बाजार में बड़ी कारों का छाया है जलवा, सितंबर 2022 में ताबड़तोड़ बिकी मारुति की ये एसयूवी

भारत के लोगों में एसयूवी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। सितंबर 2022 में एक बार फिर एसयूवीज ने बिक्री के मामले कमाल किया है। टॉप एसयूवी लिस्ट में बीते माह की मासिक बिक्री में मारुति ब्रेजा ने टाटा नेक्सन को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है। तो चलिए आपको बताते हैं कि सिंतबर 2022 में किस एसयूवी ने बिक्री में कैसा प्रदर्शन किया है।

1.मारुति ब्रेजा

1.मारुति ब्रेजा

सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में इस बार मारुति ब्रेजा ने बाजी मारी है। मारुति सुजकी ने पिछले महीने इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के 15,445 यूनिट की बिक्री की जबकि पिछले साल सितंबर महीने में 1,874 यूनिट्स की ही बिक्री हुई थी। सितंबर 2022 में इसकी बिक्री सालाना आधार पर 724% बढ़ी है। कॉम्पैक्ट एसयूवी को नए जनरेशन की लॉन्चिंग का फायदा मिल रहा है।

2. टाटा नेक्सन

2. टाटा नेक्सन

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टाटा नेक्सन रही। टाटा मोटर्स ने सितंबर में इसके 14,518 यूनिट की बिक्री की है जो पिछले साल सितंबर में इसकी 9,211 यूनिट के मुकाबले सलाना आधार पर 57.6% की बढ़त है।

3. हुंडई क्रेटा

3. हुंडई क्रेटा

हुंडई क्रेटा मिड साइज एसयूवी के मामले में खास जगह बनाती है। एसयूवी बिक्री के चार्ट में तीसरे नंबर की इस एसयूवी के सितंबर में 12,866 यूनिट बिके जिससे पिछले साल 8,193 यूनिट की बिक्री के साथ इसे सालाना आधार पर सितंबर 2022 में 57 की वृध्दि देखने को मिली।

4. टाटा पंच

4. टाटा पंच

टाटा पंच की बिक्री इसके लॉन्चिंग के समय से ही उफान पर है। टाटा मोटर्स सितंबर में पंच की 12,251 यूनिट बिक्री की है। कुल मिलाकर कंपनी की कार बिक्री के आंकड़ो में नेक्सन और पंच ने जमकर योगदान दिया है। जिससे महीने में होने वाली अब तक सबसे ज्यादा बिक्री टाटा ने एसयूवी की हो गई है।

5. हुंडई वेन्यू

5. हुंडई वेन्यू

हुंडई वेन्यू ने सितबर में 11,033 यूनिट की बिक्री के साथ टॉप-5 में शामिल होने में सफल रही। इसकी पिछले साल इसी महीने के दौरान 7,924 यूनिट की बिक्री हुई थी। इस महीने में अच्छी बिक्री होने से इसमें 39.2% की बढ़त देखने को मिली। इस एसयूवी को हाल ही में नया अपडेट भी मिला है।

6. किया सेल्टॉस

6. किया सेल्टॉस

इस लिस्ट में कोरियन कार निर्माता कंपनी की मिड-साइज एसयूवी किया सेल्टॉस ने छठा स्थान हासिल किया है। इसने सितंबर में 11,000 यूनिट की बिक्री हासिल की जो पिछले साल इसी महीने 9,583 यूनिट के मुकाबले 15% ज्यादा रहा।

7. महिंद्रा स्कॉर्पियो

7. महिंद्रा स्कॉर्पियो

महिंद्रा मोटर्स ने सितंबर 2022 में स्कॉर्पियों की 9,536 यूनिट की बिक्री है। वहीं सितंबर 2021 में इसने 2,588 यूनिट की ही बिक्री की थी। इससे एसयूवी की बिक्री में सामान अवधि में 268% की वृध्दि देखने को मिली है। स्कॉर्पियो एन को भारी संख्या में प्रतिक्रिया मिल रही है। इसकी बुकिंग एक लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है। जबकि पुरानी स्कॉर्पियो को भी स्कॉपियो क्लासिक के तौर पर अपडेट करके बेचा जा रहा है।

बाजार में बड़ी कारों का छाया है जलवा, सितंबर 2022 में ताबड़तोड़ बिकी मारुति की ये एसयूवी

इसके अलावा किया सोनेट 9,291 यूनिट की बिक्री के साथ आठवें नंबर पर ही। वहीं महिंद्रा एक्सयूवी300 नौवें और एक्सयूवी700 दसवें नंबर पर रही। इनकी पिछले महीने बिक्री क्रमशः 6,080 और 6,063 यूनिट की रही।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top 10 selling suvs in september 2022 brezza nexon creta scorpio punch details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X