टॉप-10 सेडान की लिस्ट में Maruti Dzire सबसे आगे, देखें दिसंबर 2021 की बेस्ट सेलिंग सेडान

दिसंबर 2021 में कार बिक्री ज्यादा बेहतर नहीं रही है, जहां कुछ कार निर्माताओं ने बिक्री में बढ़त हासिल की है, वहीं कुछ को गिरावट का सामना करना पड़ा है। इस दिसंबर माह में जहां कुछ SUVs की बिक्री में गिरावट देखी गई है, वहीं सेडान के मामले में भी यह कहा जा सकता है। यहां हम आपको दिसंबर 2021 में बेची गईं टॉप-10 सेडान के बारे में बताने जा रहे हैं।

टॉप-10 सेडान की लिस्ट में Maruti Dzire सबसे आगे, देखें दिसंबर 2021 की बेस्ट सेलिंग सेडान

1. Maruti Suzuki Dzire

टॉप-10 सेडान की लिस्ट में हमेशा की तरह इस बार भी Maruti Suzuki की कॉम्पैक्ट सेडान Maruti Dzire ने पहला स्थान हासिल किया है। कंपनी ने दिसंबर 2021 में इस कार की कुल 10,633 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि दिसंबर 2020 में इस कार की 13,868 यूनिट्स बेची गईं थीं। इस दिसंबर इसकी बिक्री में 23.3 प्रतिशत की गिरावट आई है।

टॉप-10 सेडान की लिस्ट में Maruti Dzire सबसे आगे, देखें दिसंबर 2021 की बेस्ट सेलिंग सेडान

2. Honda City Sedan

लिस्ट में दूसरा स्थान Honda Cars India की प्रीमियम सेडान Honda City ने हासिल किया है। कंपनी ने दिसंबर 2021 में इस कार की 3,743 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि दिसंबर 2020 में कंपनी ने Honda City की 2,717 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस दिसंबर इसकी बिक्री में 37.7 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

टॉप-10 सेडान की लिस्ट में Maruti Dzire सबसे आगे, देखें दिसंबर 2021 की बेस्ट सेलिंग सेडान

3. Honda Amaze

लिस्ट में अगली सेडान Honda Cars India की Honda Amaze है, जिसकी दिसंबर 2021 में कंपनी ने 3,659 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि दिसंबर 2020 में कंपनी ने इस कार की कुल 4,385 यूनिट्स को बेचा था। इस दिसंबर में इस कार की बिक्री में 16.5 प्रतिशत की गिरावट आई है।

टॉप-10 सेडान की लिस्ट में Maruti Dzire सबसे आगे, देखें दिसंबर 2021 की बेस्ट सेलिंग सेडान

4. Tata Tigor

टॉप-10 सेडान की लिस्ट में चौथा स्थान Tata Tigor ने हासिल किया है। बीते दिसंबर माह में कंपनी ने इस कार की 1,994 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि दिसंबर 2020 में कंपनी ने इस कार की 1,822 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस दिसंबर इसकी बिक्री में 9.4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

टॉप-10 सेडान की लिस्ट में Maruti Dzire सबसे आगे, देखें दिसंबर 2021 की बेस्ट सेलिंग सेडान

5. Hyundai Aura

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Hyundai Motor की कॉम्पैक्ट सेडान Hyundai Aura ने लिस्ट में पांचवां स्थान हासिल किया है। इस दिसंबर 2021 में कंपनी ने इसकी 1,715 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि दिसंबर 2020 में इसकी 3,113 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस साल इसकी बिक्री में 44.9 प्रतिशत की गिरावट आई है।

टॉप-10 सेडान की लिस्ट में Maruti Dzire सबसे आगे, देखें दिसंबर 2021 की बेस्ट सेलिंग सेडान

6. Maruti Suzuki Ciaz

स्वदेशी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki की प्रीमियम सेडान Maruti Suzuki Ciaz टॉप-5 से बाहर हो गई है। कंपनी ने दिसंबर 2021 में इस कार की कुल 1,204 यूनिट्स बेची हैं, जबकि दिसंबर 2020 में कंपनी ने इसके 1,270 यूनिट्स बेचे थे। इस दिसंबर इसकी बिक्री में 5 प्रतिशत की गिरावट आई है।

टॉप-10 सेडान की लिस्ट में Maruti Dzire सबसे आगे, देखें दिसंबर 2021 की बेस्ट सेलिंग सेडान

7. Hyundai Verna

Hyundai Motor India की प्रीमियम सेडान Hyundai Verna की बात करें तो इसने लिस्ट में सातवां स्थान हासिल किया है। कंपनी ने बीते माह इस कार की कुल 982 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि दिंसबर 2020 में इस कार के 1,036 यूनिट्स बेचे गए थे। इस साल इसकी बिक्री में 5.2 प्रतिशत की गिरावट आई है।

टॉप-10 सेडान की लिस्ट में Maruti Dzire सबसे आगे, देखें दिसंबर 2021 की बेस्ट सेलिंग सेडान

8. Skoda Octavia

Skoda Auto India की लग्जरी सेडान Skoda Octavia ने भी टॉप-10 सेडान की लिस्ट में जगह बना ली है। बीते दिसंबर माह में कंपनी ने इस कार की कुल 164 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि दिसंबर 2020 में कंपनी ने इस कार की 22 यूनिट्स बेची थीं। इस दिसंबर इसकी बिक्री में 645 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

टॉप-10 सेडान की लिस्ट में Maruti Dzire सबसे आगे, देखें दिसंबर 2021 की बेस्ट सेलिंग सेडान

9. Skoda Rapid

इस लिस्ट में नौंवा स्थान Skoda Auto की मिड-साइज सेडान Skoda Rapid ने हासिल किया है। दिसंबर 2021 में कंपनी ने इस कार की 158 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि दिसंबर 2020 में कंपनी ने इस कार की 1,015 यूनिट्स बेची थीं। इस दिसंबर इसकी बिक्री में 84.4 प्रतिशत की गिरावट आई है।

टॉप-10 सेडान की लिस्ट में Maruti Dzire सबसे आगे, देखें दिसंबर 2021 की बेस्ट सेलिंग सेडान

10. Volkswagen Vento

टॉप-10 सेडान की लिस्ट में आखिरी स्थान Volkswagen Vento ने हासिल किया है। कंपनी ने बीते माह इस कार के 70 यूनिट्स बेचे हैं, जबकि दिसंबर 2020 में कंपनी इस कार की 348 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस साल इसकी बिक्री में 79.8 प्रतिशत की गिरावट आई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top 10 selling sedan in december 2021 dzire aura ciaz city amaze details
Story first published: Saturday, January 8, 2022, 14:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X