Just In
- 50 min ago
कार निर्माताओं को मिलेगा अल्टीमेटम, सुरक्षा से समझौते के लिए Nitin Gadkari मांगेंगे जवाब
- 1 hr ago
Bharat NCAP से क्यों नाराज है मारुति सुजुकी? जानें देश के लिए सुरक्षित कारें क्यों हैं जरूरी
- 3 hrs ago
बारिश में इस तरह बाइक चलाएंगे तो नहीं होगा एक्सीडेंट, जानें कुछ जरूरी सेफ्टी टिप्स
- 5 hrs ago
2022 मारुति ब्रेजा कल होगी भारत में लॉन्च, उससे पहले जाने सभी जानकारी
Don't Miss!
- News
Good News: मानसून में भी केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को मिलेगी हेली सेवा की सुविधा
- Finance
Home Loan : घर का सपना पूरा करने के लिए पार करने होंगे ये 5 पड़ाव
- Movies
मांगी मरने की दुआ, ट्रोलर्स पर भड़कीं तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा ने निकाली भड़ास- आग लगे ऐसी सोच को
- Education
12 वीं के बाद बैचलर ऑफ डिजाइन- बीडीईएस में करियर Career in Bachelor in Design- BDes after 12th
- Travel
जानें 'दक्षिण भारत के कश्मीर', टॉप स्टेशन के बारे में पूरी जानकारी
- Technology
Samsung का 6,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन ,आज से हुआ सेल के लिए उपलब्ध
- Lifestyle
अच्छी नींद दिलाने में मदद कर सकते हैं यह खुशबूदार साबुन
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
मार्च 2022 की टॉप सेलिंग हैचबैक बनी Maruti Suzuki Wagon R, टॉप-10 की लिस्ट में नई एंट्री
भारतीय कार बाजार में हैचबैक कारों की बिक्री हर माह बेहतरीन रहती है। बीते मार्च माह में भी हैचबैक की बिक्री बेहतर रही है। जहां फरवरी 2022 में टॉप हैचबैक की लिस्ट में Maruti Swift अव्वल रही थी, वहीं मार्च 2022 की बिक्री Maruti Wagon R ने इसे पछाड़ दिया है। यहां हम बताने जा रहे हैं, मार्च 2022 में बिकने वाली टॉप हैचबैक के बारे में।

1. Maruti Wagon R
टॉप हैचबैक की इस लिस्ट में स्वदेशी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki की बजट हैचबैक Maruti Wagon R ने पहला स्थान हासिल किया है। बीते माह इस कार के 24,634 यूनिट्स की बिक्री हुई है। बीते साल मार्च माह में कंपनी ने इस कार के 18,757 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस साल मार्च में इसकी बिक्री 31 प्रतिशत बढ़ी है।

2. Maruti Baleno
लिस्ट में दूसरा स्थान Maruti Suzuki की प्रीमियम हैचबैक Maruti Baleno ने हासिल किया है। कंपनी ने बीते माह इस कार के 14,520 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल मार्च माह में कंपनी ने इस कार के 21,217 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस साल इसकी बिक्री में 32 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है।

3. Maruti Suzuki Swift
टॉप हैचबैक की लिस्ट में तीसरा स्थान Maruti Suzuki की बजट हैचबैक Maruti Swift ने हासिल किया है। बीते माह कंपनी ने इसके 13,623 यूनिट्स बेचे हैं, जबकि बीते साल मार्च माह में कंपनी ने इसके 21,714 यूनिट्स बेचे थे। इस साल इसकी बिक्री में 37 प्रतिशत की गिरावट आई है।

4. Hyundai Grand i10 Nios
इस लिस्ट में चौथा स्थान Hyundai Motor India की बजट हैचबैक Hyundai Grand i10 Nios का नाम है। कंपनी ने बीते माह इस कार की कुल 9,687 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल कंपनी ने इस कार के 11,020 यूनिट्स बेचे थे। इस साल मार्च में इसकी 12 प्रतिशत बिक्री कम हुई है।

5. Maruti Suzuki S-Presso
टॉप-10 सेलिंग हैचबैक की लिस्ट में Maruti Suzuki की हैचबैक Maruti Suzuki S-Presso ने पांचवां स्थान हासिल किया है। कंपनी ने मार्च 2022 में इस कार की 7,870 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल मार्च माह में कंपनी ने इस कार के 7,252 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस साल इसकी बिक्री में 9 प्रतिशत की बढ़त हुई है।

6. Maruti Suzuki Alto
लिस्ट में Maruti Suzuki की एंट्री-लेवल हैचबैक Maruti Suzuki Alto ने छठवां स्थान हासिल किया है। Maruti Suzuki ने बीते मार्च माह में कंपनी ने इस कार के 7,621 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल मार्च माह में कंपनी ने इस कार के 17,401 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस साल इसकी बिक्री 56 प्रतिशत गिरी है।

7. Maruti Suzuki Celerio
Maruti Suzuki की हालिया लॉन्च Maruti Suzuki Celerio ने इस लिस्ट में सातवां स्थान हासिल किया है। कंपनी ने बीते मार्च माह में 6,442 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल मार्च माह में कंपनी ने 4,720 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस माह मार्च में इसकी बिक्री 36 प्रतिशत बढ़ी है।

8. Tata Altroz
स्वदेशी कार निर्माता Tata Motors की प्रीमियम हैचबैक Tata Altroz ने आठवां स्थान हासिल किया है। Tata Motors ने मार्च 2022 में इस कार के 4,727 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल मार्च माह में कंपनी ने इस कार के 7,550 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस साल इसकी बिक्री में 37 प्रतिशत की गिरावट आई है।

9. Hyundai i20
साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Hyundai Motor India की प्रीमियम हैचबैक Hyundai i20 ने नौवां स्थान हासिल किया है। मार्च 2022 में कंपनी ने इस कार के कुल 4,693 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल मार्च में कंपनी ने इसके 9,045 यूनिट्स बेचे हैं। इस साल मार्च में इसकी बिक्री 48 प्रतिशत गिरी है।

10. Maruti Suzuki Ignis
मार्च 2022 में स्वदेशी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki की हैचबैक Maruti Suzuki Ignis ने आखिरी स्थान हासिल किया है। कंपनी ने इस कार के बीते माह 4,472 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल मार्च माह में कंपनी ने इसकी 4,359 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस साल इसकी बिक्री में 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।