Top 10 Selling Car February 2022: स्विफ्ट, डिजायर, नेक्सन, वेन्यू, क्रेटा जानकारी

फरवरी में सबसे अधिक बिकने वाली कारों की जानकारी आ गयी है और इसमें मारुति स्विफ्ट ने बाजी मारी है, इसके बाद डिजायर, वैगनआर रही है. वहीं टाटा मोटर्स की नेक्सन टॉप 5 में अपना स्थान बनाने में कामयाब रही है, वहीं टॉप 10 में हुंडई वेन्यू व क्रेटा अपना स्थान बनाने में सफल रही है. कुछ मॉडल्स की बिक्री में कमी आई है तो कुछ की बिक्री में वृद्धि हुई है. आइये जानते हैं.

1. मारुति सुजुकी स्विफ्ट

1. मारुति सुजुकी स्विफ्ट

इस कार की फरवरी 2022 में 19,202 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले फरवरी के 20,264 के मुकाबले 5.24% कम है, लेकिन इसके बावजूद यह बिक्री में पहले नंबर पर रहने में सफल रही है जो इसकी दीवानगी को दर्शाता है. स्विफ्ट लंबे समय से पहले पांच स्थानों पर बनी हुई है और लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है और फरवरी महीने में पहले स्थान पर रहने में कामयाब रही है.

2. मारुति डिजायर

2. मारुति डिजायर

इसके बाद कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर रही है जिसकी फरवरी 2022 में 17,438 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले फरवरी के 11,901 के मुकाबले 46.52% अधिक है. वैसे तो यह टॉप 5 में बहुत कम आती है लेकिन फरवरी महीने में इसे ग्राहकों का खूब प्यार मिला है जिस वजह से करीब दोगुनी बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है. यह कंपनी ने के लिए भी एक आश्चर्यजनक आंकड़ा है.

Rank Model Feb 2022 Feb 2021 Growth (%)
1 Maruti Swift 19,202 20,264 -5.24
2 Maruti Dzire 17,438 11,901 46.52
3 Maruti WagonR 14,669 18,728 -21.67
4 Marut Baleno 12,570 20,070 -37.36
5 Tata Nexon 12,259 7,929 54.60
6 Maruti Ertiga 11,649 9,774 19.18
7 Maruti Alto 11,551 16,919 -31.72
8 Hyundai Venue 10,212 11,224 -9.01
9 Maruti Celerio 9,896 6,214 59.25
10 Hyundai Creta 9,606 12,428 -22.70
3. मारुति वैगनआर

3. मारुति वैगनआर

इसकी फरवरी 2022 में 14,669 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले फरवरी के 18,728 के मुकाबले 21.67% कम है. इसे नए अवतार में लाये जाने का इंतजार किया जा रहा था जिस वजह से बिक्री में थोड़ी कमी रही है. अब कंपनी ने कुछ अपडेट के साथ लाया है लेकिन कंपनी इसे दो नए इंजन विकल्प व कुछ और नए अपडेट के साथ लाने वाली है, उसके बाद यह फिर से पहले नंबर पर आ सकती है.

4. मारुति सुजुकी बलेनो

4. मारुति सुजुकी बलेनो

इसके भी नए मॉडल को हाल ही में लॉन्च किया गया है और बहुत से ग्राहक इसके आने का इंतजार कर रहे थे शायद जिस वजह से फरवरी में बिक्री कम रही है. इसकी फरवरी 2022 में 12,570 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले फरवरी के 20,070 के मुकाबले 37.36% कम है. इसे लॉन्च के बाद करीब 25,000 बुकिंग मिल चुकी है, ऐसे में अगले महीने इसकी बिक्री भी बेहतर हो सकती है.

5. टाटा नेक्सन

5. टाटा नेक्सन

टाटा मोटर्स की नेक्सन एसयूवी पांचवें नंबर पर रही है इसकी फरवरी 2022 में 12,259 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले फरवरी के 7,929 के मुकाबले 54.60% कम है. करीब दोगुनी बिक्री के साथ यह एसयूवी टॉप 5 में स्थान बनाने में कामयाब रही है और ऐसा यह पिछले कुछ महीनों से कर रही है. कंपनी लगातार इसे नए अपडेट के साथ लाती है जिस वजह से ग्राहकों से इसे शानदार प्रतिक्रिया मिलती है.

6. मारुति सुजुकी अर्टिगा

6. मारुति सुजुकी अर्टिगा

यह एमपीवी छठवें स्थान पर रही है जिसकी फरवरी 2022 में 11,649 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले फरवरी के 9,774 यूनिट के मुकाबले 19.18% अधिक है. इसे सीएनजी में उपलब्ध कराए जाने का लाभ इसे लगातार मिल रहा है जिस वजह यह टॉप 10 में अपना स्थान बनाने में

7. मारुति अल्टो

7. मारुति अल्टो

मारुति सुजुकी की छोटी कार की लोकप्रियता दिनों दिन कम होते जा रही है जो कि मिनी सेगमेंट की घटती लोकप्रियता को दर्शाता है. इसकी फरवरी 2022 में 11,551 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले फरवरी के 16,919 यूनिट के मुकाबले 31.72% कम है. कंपनी की यह सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से एक होती थी लेकिन अब समय के साथ यह पीछे होती जा रही है.

8. हुंडई वेन्यू

8. हुंडई वेन्यू

हुंडई की छोटी एसयूवी वेन्यू टॉप 10 स्थान में अपनी जगह बनाने में सफल रही है, जिसकी फरवरी 2022 में 10,212 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले फरवरी के 11,224 यूनिट के मुकाबले 9.01% कम है. पिछले कुछ समय से इसकी बिक्री 10,000 के आंकड़ें से कम चल रही थी लेकिन बीते महीने यह बिक्री बेहतर रही है और यह आंकड़ा पार करने में कामयाब रही है.

9. मारुति सेलेरियो

9. मारुति सेलेरियो

नए अवतार में लाये जाने का फायदा सेलेरियो को मिला है और इसकी बिक्री में बढ़त दर्ज की गयी है. इसकी फरवरी 2022 में 9,896 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले फरवरी के 6,214 यूनिट के मुकाबले 59.25% अधिक है. बिक्री वृद्धि प्रतिशत में यह सबसे अधिक बिकने वाली कारों की लिस्ट में सबसे आगे हैं, इसकी बिक्री दोगुनी से भी अधिक हुई है, यह दर्शाता है कि नए मॉडल को ग्राहक पसंद कर रहे हैं.

10. हुंडई क्रेटा

10. हुंडई क्रेटा

इस एसयूवी की बिक्री में लगातार कमी हो रही है लेकिन इसके बावजूद यह टॉप 10 लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रही है. इसकी फरवरी 2022 में 9,606 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले फरवरी के 12,428 यूनिट के मुकाबले 22.70% कम है. हालांकि कंपनी पिछले साल सबसे अधिक एसयूवी बेचने वाली कंपनी रही है लेकिन यह साल कंपनी के लिए अच्छा नहीं जा रहा है.

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top 10 selling cars february 2022 swift dzire nexon venue creta details
Story first published: Wednesday, March 2, 2022, 14:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X