सबसे अधिक बिकने वाली कारें अगस्त 2022: वैगनआर, बलेनो, नेक्सन, वेन्यू, पंच जानकारी

अगस्त में सबसे अधिक बिकने वाली कारों की जानकारी आ गयी है और इसमें मारुति बलेनो ने बाजी मारी है, इसके बाद वैगन आर, ब्रेजा रही है। वहीं टाटा मोटर्स की नेक्सन टॉप 5 व टॉप 10 में पंच अपना स्थान बनाने में कामयाब रही है, वहीं टॉप 10 में हुंडई क्रेटा अपना स्थान बनाने में सफल रही है। अधिकतर मॉडल्स की बिक्री में बढ़त दर्ज की गयी है।

1. मारुति बलेनो

1. मारुति बलेनो

पहले स्थान पर मारुति की प्रीमियम हैचबैक बलेनो रही है जिसकी अगस्त 2022 में 18,418 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले अगस्त के 15,646 के मुकाबले 18% अधिक है। अगस्त महीने में इसे ग्राहकों का खूब प्यार मिला है जिस वजह से पहला स्थान पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है। यह कंपनी ने के लिए भी एक शानदार आंकड़ा है, इसे नक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाता है।

2. मारुति वैगनआर

2. मारुति वैगनआर

इस कार की अगस्त 2022 में 18,398 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले अगस्त के 9628 के मुकाबले 91% अधिक है, इस वजह से यह बिक्री में दूसरे नंबर पर रहने में सफल रही है जो इसकी दीवानगी को दर्शाता है। वैगनआर लगातार पहले स्थान पर बनी हुई थी लेकिन अगस्त में दूसरे स्थान पर रही है। अगस्त महीने में भी पहले स्थान से खिसक गयी है।

3. मारुति ब्रेजा

3. मारुति ब्रेजा

नए अवतार में लाये जाने के बाद ब्रेजा सीधे तीसरे नंबर पर आ गयी है। ब्रेजा की अगस्त महीने में 15,193 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले साल के 12,906 यूनिट के मुकाबले 18% बेहतर है। लंबे समय बाद ब्रेजा टॉप 5 में स्थान बनाने में कामयाब रही है, पुराने मॉडल की वजह से बिक्री में कमी आ गयी थी लेकिन अब इसकी बिक्री लगातार बेहतर होने वाली है।

4. टाटा नेक्सन

4. टाटा नेक्सन

टाटा मोटर्स की नेक्सन एसयूवी चौथे नंबर पर रही है इसकी अगस्त 2022 में 15,085 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले अगस्त के 10,006 के मुकाबले 51% अधिक है। कंपनी लगातार इसे नए अपडेट के साथ लाती है जिस वजह से ग्राहकों से इसे शानदार प्रतिक्रिया मिलती है। नेक्सन कंपनी की बिक्री में पहले नंबर पर चल रही है, इसके इलेक्ट्रिक वर्जन की भी अच्छी मांग चल रही है।

5. मारुति अल्टो

5. मारुति अल्टो

अल्टो के नए के10 मॉडल को हाल ही में लाया गया है जिस वजह से इसकी बिक्री भी बेहतर हो गयी है। मारुति अल्टो की अगस्त 2022 में 14,388 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले अगस्त के 13,236 के मुकाबले 9% अधिक है। अल्टो को पूरी तरह से एक नए अवतार में लाया गया है, इसके साथ ही पुराने मॉडल की बिक्री भी जारी है इस वजह से बिक्री बेहतर हुई है।

6. हुंडई क्रेटा

6. हुंडई क्रेटा

इस एसयूवी की बिक्री में लगातार कमी हो रही है लेकिन इसके बावजूद यह टॉप 10 लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रही है। इसकी अगस्त 2022 में 12,577 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले अगस्त के 12,597 यूनिट के मुकाबले समान रही है। कंपनी ने नई अवतार में इसे लाया था और यह मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में अभी भी जलवा कायम किये हुए है।

7. टाटा पंच

7. टाटा पंच

टाटा मोटर्स की छोटी एसयूवी पंच की पिछले महीने अब तक की सबसे अधिक यूनिट बेचीं गयी है जिस वजह से यह टॉप 10 में अपना स्थान बनाने में कामयाब रही है। अगस्त 2022 महीने में इसकी 12,006 यूनिट बेचीं गयी है और यह टाटा मोटर्स के लिए शानदार खबर है। कंपनी की यह दूसरी मॉडल है जो लगातार 10,000 का बिक्री आंकड़ा पार कर रही है।

8. मारुति ईको

8. मारुति ईको

कंपनी की इस वैन की मांग लगातार अच्छी चल रही है और यह पैसेंजर वाहनों को भी पीछे छोड़ आठवें स्थान पर रही है। ईको की अगस्त 2022 महीने में 11,999 यूनिट बेचीं गयी है जो कि अगस्त 2021 के 10,666 यूनिट के मुकाबले 12% अधिक है। मारुति ईको को सीएनजी अवतार में भी उपलब्ध कराया गया है और इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

9. मारुति डिजायर

9. मारुति डिजायर

इसके बाद कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर रही है जिसकी अगस्त 2022 में 11,868 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले अगस्त के 5714 के मुकाबले 108% अधिक है। अगस्त महीने में इसे ग्राहकों का खूब प्यार मिला है जिस वजह से करीब दोगुनी बिक्री वृद्धि के साथ टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है। यह कंपनी ने के लिए भी एक शानदार आंकड़ा है।

10. मारुति स्विफ्ट

10. मारुति स्विफ्ट

इसकी अगस्त 2022 में 11,275 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले अगस्त के 12,483 के मुकाबले 10% कम है। स्विफ्ट लंबे समय से पहले पांच स्थानों पर बनी हुई थी लेकिन अगस्त महीने में बड़ी कमी आई है। इस वजह से अगस्त महीने में दसवें स्थान पर रहने में रही है। कंपनी ने लंबे समय से इसे अपडेट नहीं किया है लेकिन फिर भी इसे शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top 10 selling cars august 2022 baleno brezza nexon details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X