टाटा नेक्सन ईवी का जलवा बरकरार, पिछले महीने इन इलेक्ट्रिक कारों ने बनाई टाॅप-10 में जगह

पेट्रोल, डीजल और सीएनजी से चलने वाली कारों के अलावा अब इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री भी बढ़ने लगी है। देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री टाटा मोटर्स करती है। वहीं एमजी मोटर और हुंडई की इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री भी अच्छी चल रही है। यहां हम आपको बताने वाले हैं अगस्त 2022 में भारत में सबसे ज्यादा बेची गई इलेक्ट्रिक कार मॉडलों के बारे में। आइये डालते हैं एक नजर...

टाटा नेक्सन ईवी का जलवा बरकरार, पिछले महीने इन इलेक्ट्रिक कारों ने बनाई टाॅप-10 में जगह

1. टाटा नेक्सन/टिगोर ईवी

टाटा मोटर्स भारत में अपने इलेक्ट्रिक पैसेंजर वाहन लाइनअप में नेक्सन ईवी और टिगोर ईवी की बिक्री कर रही है। अगस्त 2022 में 377 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ कंपनी ने 2,747 यूनिट इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की है। पिछले साल अगस्त में कंपनी केवल 575 यूनिट की ही बिक्री कर पाई थी। बिक्री के इस आंकड़े के साथ टाटा मोटर्स पैसेंजर इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में 86 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखती है।

टाटा नेक्सन ईवी का जलवा बरकरार, पिछले महीने इन इलेक्ट्रिक कारों ने बनाई टाॅप-10 में जगह

2. एमजी जेडएस ईवी

पिछले महीने टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार बिक्री में जहां 350 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई, वहीं एमजी मोटर की इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री 17.51 प्रतिशत कम रही। अगस्त 2022 में एमजी मोटर, जेडएस ईवी की केवल 311 यूनिट की बिक्री करने में सफल रही, जबकि पिछले साल इसी महीने कंपनी ने 377 यूनिट की बिक्री दर्ज कराई थी।

टाटा नेक्सन ईवी का जलवा बरकरार, पिछले महीने इन इलेक्ट्रिक कारों ने बनाई टाॅप-10 में जगह

3. हुंडई कोना ईवी

हुंडई कोना ईवी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली तीसरी कार रही। अगस्त 2022 में कोना ईवी ने 69 यूनिट्स की बिक्री दर्ज कराते हुए 475 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की। अगस्त 2022 में कंपनी ने केवल 12 यूनिट की बिक्री की थी। भारत के इलेक्ट्रिक कार बाजार में हुंडई की हिस्सेदारी 2.13 प्रतिशत है।

टाटा नेक्सन ईवी का जलवा बरकरार, पिछले महीने इन इलेक्ट्रिक कारों ने बनाई टाॅप-10 में जगह

4. बीवायडी ई6

बीवायडी ने अगस्त 2022 में 44 यूनिट ई6 इलेक्ट्रिक एसयूवी की बिक्री की है। भारत में अपनी शुरुआत करने के महज एक साल की भीतर कंपनी की यह बिक्री आश्चर्यजनक है। बीवायडी जल्द ही भारत में एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को लाने की तैयारी कर रही है। बताया जाता है कि कंपनी वैश्विक बाजारों में बेची जा रही एटो3 इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में लॉन्च करने वाली है।

टाटा नेक्सन ईवी का जलवा बरकरार, पिछले महीने इन इलेक्ट्रिक कारों ने बनाई टाॅप-10 में जगह

5. बीएमडब्ल्यू आईएक्स/आई4

भारत में बीएमडब्ल्यू अपनी दो इलेक्ट्रिक वाहनों आईएक्स/आई4 इलेक्ट्रिक एसयूवी की बिक्री कर रही है। पिछले महीने कंपनी ने घरेलू बाजार में 22 यूनिट की बिक्री की है। भारत में बीएमडब्ल्यू आईएक्स 1.16 करोड़ रुपये की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध की गई है।

टाटा नेक्सन ईवी का जलवा बरकरार, पिछले महीने इन इलेक्ट्रिक कारों ने बनाई टाॅप-10 में जगह

6. महिंद्रा ई-वेरिटो

महिंद्रा ई-वेरिटो कंपनी की एकमात्र इलेक्ट्रिक कार है जो कमर्शियल उपयोग के लिए उपलब्ध की गई है। अगस्त 2022 में महिंद्रा ई-वेरिटो की 17 यूनिट की बिक्री की गई है जो पिछले साल इसी महीने की बिक्री से केवल 1 यूनिट ज्यादा है। महिंद्रा ई-वेरिटो 110 किलोमीटर की प्रमाणित रेंज के साथ आती है।

टाटा नेक्सन ईवी का जलवा बरकरार, पिछले महीने इन इलेक्ट्रिक कारों ने बनाई टाॅप-10 में जगह

7. ऑडी ई-ट्रॉन

ऑडी ने पिछले महीने ई-ट्रॉन लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी की 13 यूनिट्स की बिक्री की है। यह अगस्त 2021 में बेची गई 10 यूनिट से 3 यूनिट अधिक है। कंपनी ने पिछले महीने बिक्री में 30 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है। ऑडी ई-ट्रॉन भारत में 1.01 करोड़ रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।

टाटा नेक्सन ईवी का जलवा बरकरार, पिछले महीने इन इलेक्ट्रिक कारों ने बनाई टाॅप-10 में जगह

8. पॉर्शे टायकन ईवी

भारत में पॉर्शे टायकन ईवी की भी अच्छी बिक्री चल रही है। कंपनी ने एक महीने में टायकन ईवी की 7 यूनिट्स की बिक्री की है। भारत में इस लग्जरी स्पोर्ट्स ईवी को 1.53 करोड़ रुपये की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध किया गया है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 2.34 करोड़ रुपये तक जाती है।

टाटा नेक्सन ईवी का जलवा बरकरार, पिछले महीने इन इलेक्ट्रिक कारों ने बनाई टाॅप-10 में जगह

9. मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी की पिछले महीने केवल 4 यूनिट्स की बिक्री हुई है। हालांकि, कंपनी ने 100 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज कराई है, क्योंकि अगस्त 2021 में कंपनी ने 2 यूनिट्स की बिक्री की थी। मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी को 99.50 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपकब्ध किया गया है। यह केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध है।

टाटा नेक्सन ईवी का जलवा बरकरार, पिछले महीने इन इलेक्ट्रिक कारों ने बनाई टाॅप-10 में जगह

10. अन्य इलेक्ट्रिक कारें

भारतीय बाजार में उपलब्ध अन्य इलेक्ट्रिक कार मॉडल जो पिछले साल अगस्त में कुल 7 यूनिट बिके थे, पिछले महीने इनके एक यूनिट की भी बिक्री दर्ज नहीं की गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top 10 electric car sales august 2022 tata nexon ev mg zs ev hundai kona ev and more
Story first published: Tuesday, September 13, 2022, 18:14 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X