दिसंबर 2021 की बिक्री में Wagon R फिर बनी नंबर-1, Tata Nexon रही चौथे नंबर पर

साल 2021 बीत चुका है और बीते साल दिसंबर में जहां कुछ कार निर्माता कंपनियों ने बिक्री में बढ़ोत्तरी हासिल की है, वहीं कुछ की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है। हालांकि हमेशा की तरह Maruti Suzuki बिक्री चार्ट पर सबसे ऊपर रही है। दिसंबर माह में टॉप-10 कारों की बात करें तो इस माह इस लिस्ट में भी फेरबदल हुआ है। तो चलिए आपको बताते हैं बीते माह की टॉप-10 कारों के बारे में।

दिसंबर 2021 की बिक्री में Wagon R फिर बनी नंबर-1, Tata Nexon रही चौथे नंबर पर

1. Maruti Suzuki Wagon R

दिसंबर 2021 में भी Maruti Suzuki Wagon R ने बिक्री चार्ट पर पहला स्थान हासिल किया है। बीते माह कंपनी ने इस कार की 19,729 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल कंपनी ने इसी माह में Wagon R के 17,684 यूनिट्स बेचे थे। इस साल इसकी बिक्री में 11.5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

दिसंबर 2021 की बिक्री में Wagon R फिर बनी नंबर-1, Tata Nexon रही चौथे नंबर पर

2. Maruti Suzuki Swift

इस बार दिसंबर 2021 के बिक्री चार्ट पर Maruti Suzuki Swift ने दूसरा स्थान हासिल किया है। बीते माह कंपनी ने इस कार के 15,661 यूनिट्स बेचे थे, जबकि साल 2020 के दिसंबर माह में इसकी 18,131 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस साल इसकी बिक्री में 13.6 प्रतिशत की गिरावट आई है।

दिसंबर 2021 की बिक्री में Wagon R फिर बनी नंबर-1, Tata Nexon रही चौथे नंबर पर

3. Maruti Suzuki Baleno

स्वदेशी कार निर्माता कंपनी प्रीमियम हैचबैक छठे पायदान से उठकर तीसरे पायदान पर आ गई है। कंपनी ने दिसंबर 2021 में इस कार की 14,458 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल इसी माह में कंपनी ने इसके 18,030 यूनिट्स बेचे थे। इस साल Baleno की बिक्री में 19.8 प्रतिशत की गिरावट आई है।

दिसंबर 2021 की बिक्री में Wagon R फिर बनी नंबर-1, Tata Nexon रही चौथे नंबर पर

4. Tata Nexon

स्वदेशी कार निर्माता कंपनी Tata Motors की कॉम्पैक्ट SUV Tata Nexon ने इस माह छलांग लगाई है और लिस्ट में चौथा स्थान हासिल किया है। बीते माह इस कार के 12,899 यूनिट बेचे गए हैं, जबकि बीते साल कंपनी ने इसके 6,835 यूनिट्स बेचे थे। इस साल इसकी बिक्री में 88.7 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

दिसंबर 2021 की बिक्री में Wagon R फिर बनी नंबर-1, Tata Nexon रही चौथे नंबर पर

5. Maruti Suzuki Ertiga

Maruti की लोकप्रिय MPV Ertiga ने नौवें स्थान (नवबंर 2021) से छलांग लगाकर बीते माह टॉप-5 में अपनी जगह बना ली है। कंपनी ने दिसंबर 2021 में इस MPV की कुल 11,840 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि साल 2020 में कंपनी ने इसके 9,177 यूनिट बेचे थे। इस साल इसकी बिक्री में 29 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

दिसंबर 2021 की बिक्री में Wagon R फिर बनी नंबर-1, Tata Nexon रही चौथे नंबर पर

6. Maruti Suzuki Alto

इस बार Maruti Suzuki की एंट्री लेवल कार Maruti Alto टॉप-5 की लिस्ट से बाहर हो गई है। कंपनी ने दिसंबर 2021 में इस छोटी हैचबैक की 11,170 यूनिट की बिक्री की है, जबकि बीते साल इसी माह में इसकी 18,140 यूनिट्स बेची गईं थीं। इस साल इसकी बिक्री में 38.4 प्रतिशत की गिरावट आई है।

दिसंबर 2021 की बिक्री में Wagon R फिर बनी नंबर-1, Tata Nexon रही चौथे नंबर पर

7. Maruti Suzuki Dzire

दिसंबर 2021 की बिक्री में Maruti Suzuki की कॉम्पैक्ट सेडान ने बेहतर प्रदर्शन किया और 5 पायदान ऊपर चढ़ी है। कंपनी ने बीते माह इस कार की कुल 10,633 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल इसी माह में इसके 13,868 यूनिट्स बेचे गए थे। इस साल इसकी बिक्री में 23.3 प्रतिशत की गिरावट आई है।

दिसंबर 2021 की बिक्री में Wagon R फिर बनी नंबर-1, Tata Nexon रही चौथे नंबर पर

8. Hyundai Venue

इस बार टॉप-10 की लिस्ट में Hyundai Motor की Creta ने नहीं बल्कि Hyundai Venue ने जगह बनाई है। कंपनी ने बीते माह इस कार की कुल 10,360 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल इस कार की 12,313 यूनिट्स बेचे गए थे। इस साल इसकी बिक्री में 15.8 प्रतिशत की गिरावट आई है।

दिसंबर 2021 की बिक्री में Wagon R फिर बनी नंबर-1, Tata Nexon रही चौथे नंबर पर

9. Maruti Suzuki Vitara Brezza

Maruti Suzuki की कॉम्पैक्ट SUV Vitara Brezza दिसंबर 2021 के बिक्री चार्ट में टॉप-5 से बाहर हो गई है। बीते माह कंपनी ने इस कार की 9,531 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल इसके 12,251 यूनिट्स बेचे गए थे। इस साल इसकी बिक्री में 22.2 प्रतिशत की गिरावट आई है।

दिसंबर 2021 की बिक्री में Wagon R फिर बनी नंबर-1, Tata Nexon रही चौथे नंबर पर

10. Maruti Suzuki Eeco

Maruti Suzuki की सबसे किफायती MPV Maruti Eeco ने लिस्ट में आखिरी स्थान हासिल किया है। कंपनी ने बीते माह इस कार की 9,165 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल इस कार की 11,215 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस साल इसकी बिक्री में 18.2 प्रतिशत की गिरावट आई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top 10 cars sales december wagon r baleno swift dzire nexon more details
Story first published: Wednesday, January 5, 2022, 10:45 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X