विदेशों में भी जलवा बिखेर रहीं मेड इन इंडिया कारें, देखें टॉप 10 कारों की लिस्ट

मारुति, हुंडई और किआ जैसे कार निर्माताओं का सितंबर में निर्यात शानदार रहा। सितंबर में टॉप-10 कारों में मारुति की चार, हुंडई की तीन, किआ की दो और निसान एक कर शामिल रही। वर्ना, डिजायर और क्रेटा को छोड़कर, टॉप-10 में अन्य सभी कारों ने साल-दर-साल वृद्धि दर्ज की है। लिस्ट मेंटॉप-10 कारों के निर्यात में सामूहिक हिस्सेदारी 65% से अधिक है।

विदेशों में भी जलवा बिखेर रहीं मेड इन इंडिया कारें, जानें टॉप 10 कारों के बारे में

कार एक्सपोर्ट्स सितंबर 2022 की लिस्ट में अन्य कारों में होंडा सिटी, मारुति जिम्नी , हुंडई ऑरा, मारुति ऑल्टो, सेलेरियो और अर्टिगा शामिल हैं। लिस्ट में बाकी कारों की निर्यात संख्या 1000 यूनिट से कम है।

विदेशों में भी जलवा बिखेर रहीं मेड इन इंडिया कारें, जानें टॉप 10 कारों के बारे में

टॉप-10 कार के निर्यात सितंबर 2022 में निर्यात लिस्ट में टॉप पर हुंडई वर्ना है। इसकी पिछले साल सितंबर में 4,604 यूनिट्स की तुलना में कुल 4,190 यूनिट्स का निर्यात हुआ था। जो कि साल-दर-साल 8.99% की गिरावट है। निर्यात में वरना की हिस्सेदारी 8.18% है।

विदेशों में भी जलवा बिखेर रहीं मेड इन इंडिया कारें, जानें टॉप 10 कारों के बारे में

सितंबर 2022 में कार एक्सपोर्ट्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति डिजायर है, सितंबर में इसके 4,070 यूनिट्स का एक्सपोर्ट हुए थे। जो पिछले साल सितंबर में निर्यात की गई 4,277 यूनिट्स की तुलना में साल-दर-साल से 4.84% कम है। वहीं इसकी निर्यात में हिस्सेदारी 7.95% रही।

विदेशों में भी जलवा बिखेर रहीं मेड इन इंडिया कारें, जानें टॉप 10 कारों के बारे में

तीसरे नंबर पर किया सेल्टॉस है, जिसने सितंबर में 4,012 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया था। पिछले साल सितंबर में निर्यात की गई 2,154 यूनिट्स की तुलना में साल-दर-साल वृद्धि 86.26% रही है। वहीं निर्यात में सेल्टोस की हिस्सेदारी 7.83% है।

विदेशों में भी जलवा बिखेर रहीं मेड इन इंडिया कारें, जानें टॉप 10 कारों के बारे में

सितंबर में 3,979 यूनिट्स के निर्यात के साथ निसान सनी चौथे स्थान पर है। पिछले साल सितंबर में निर्यात की गई 3,891 यूनिट्स की तुलना में सालाना वृद्धि 2.26% है। निर्यात में हिस्सेदारी 7.77% है।

विदेशों में भी जलवा बिखेर रहीं मेड इन इंडिया कारें, जानें टॉप 10 कारों के बारे में

लिस्ट में अगला नाम मारुति स्विफ्ट है, जिसका निर्यात 3,908 यूनिट्स रहा है। ये पिछले साल सितंबर में निर्यात की गई 1,950 यूनिट्स की तुलना में दोगुना निर्यात है। यह निर्यात हिस्सेदारी का 7.63% अधिक है।

विदेशों में भी जलवा बिखेर रहीं मेड इन इंडिया कारें, जानें टॉप 10 कारों के बारे में

वहीं ब्रेजा मजबूत वृद्धि दर्ज करके लिस्ट में सातवें स्थान पर है। मारुति ब्रेजा ने सालाना आधार पर 120.37% की वृद्धि दर्ज की है। इसका निर्यात पिछले साल सितंबर में 1,296 यूनिट्स से बढ़कर सितंबर 2022 में 2,856 यूनिट हो गया है।

विदेशों में भी जलवा बिखेर रहीं मेड इन इंडिया कारें, जानें टॉप 10 कारों के बारे में

घरेलू बाजार में, ब्रेजा ने सब-4-मीटर एसयूवी सेगमेंट में अपना शीर्ष स्थान फिर से हासिल कर लिया है। सितंबर में, इसने 15,445 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की थी, जो सालाना 724.17% की भारी उछाल है।

विदेशों में भी जलवा बिखेर रहीं मेड इन इंडिया कारें, जानें टॉप 10 कारों के बारे में

बलेनो 3,493 यूनिट्स के निर्यात के साथ छठे स्थान पर है। पिछले साल सितंबर में निर्यात की गई 3,231 यूनिट्स की तुलना इसमें 8.11% सालाना वृद्धि हुई है। 8वें नंबर पर हुंडई ग्रांड आई10 है, जिसका 2,660 यूनिट्स का एक्सपोर्ट हो चुका है। पिछले साल सितंबर में निर्यात की गई 2,034 यूनिट्स की तुलना में इसमें सालाना 30.78% की वृद्धि हुई है।

विदेशों में भी जलवा बिखेर रहीं मेड इन इंडिया कारें, जानें टॉप 10 कारों के बारे में

हुंडई क्रेटा 2,587 यूनिट्स के निर्यात के साथ अगले स्थान पर है। पिछले साल सितंबर में निर्यात की गई 2,879 यूनिट्स की तुलना में साल-दर-साल 10.14% की कमी है। दसवें नंबर पर किआ सोनेट है, जिसका निर्यात 2,343 यूनिट है। पिछले साल सितंबर में निर्यात की गई 1,398 यूनिट्स की तुलना में साल-दर-साल 67.60% वृद्धि देखी गईहै।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top 10 car export in september 2022 maruti suzuki to hyundai kia nissan details
Story first published: Monday, October 24, 2022, 14:27 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X