भारत में बंद होने वाली हैं ये डीजल कारें, खरीदने की कर रहें हैं तैयारी तो पहले पढ़ लें ये खबर

भारत में बीएस-6 (भारत स्टेज- 6) उत्सर्जन नियमों के लागू होने के बाद ज्यादा वाहन कंपनियों ने अपनी कई डीजल कार मॉडलों को बंद कर दिया है। अब सरकार अप्रैल, 2023 से देश में बीएस-6 के दूसरे चरण को लागू करने जा रही है जिसके बाद देश में उत्सर्जन नियम और भी सख्त हो जाएंगे। आने वाले नए उत्सर्जन नियमों को देखते हुए अब कार कंपनियों ने अपने कुछ डीजल मॉडलों को बंद करने की तैयारी कर ली है। यहां हम आपको बताने वाले हैं कुछ डीजल कारों के बारे में जिन्हें अप्रैल 2023 से बंद किया जा सकता है। आइये डालते एक नजर...

भारत में बंद होने वाली हैं ये डीजल कारें, खरीदने की कर रहें हैं तैयारी तो पहले पढ़ लें ये खबर

1. होंडा सिटी

होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) कथित तौर पर भारतीय बाजार में अपनी डीजल कारों को बंद करने वाली है। 2023 में नए उत्सर्जन नियम लागू होने पर कंपनी 1.5-लीटर डीजल इंजन पर प्लग खींच सकती है। होंडा कार्स इंडिया के अध्यक्ष और सीईओ ताकुया त्सुमुरा ने पहले ही कहा है कि वर्तमान डीजल इंजन के साथ नए ड्राइविंग उत्सर्जन मानदंडों के अनुसार उत्पादन मुश्किल होगा।

भारत में बंद होने वाली हैं ये डीजल कारें, खरीदने की कर रहें हैं तैयारी तो पहले पढ़ लें ये खबर

नए उत्सर्जन नियमों के तहत वाहनों को न केवल आदर्श परीक्षण स्थितियों के अनुरूप होना होगा बल्कि उन्हें वास्तविक दुनिया में भी उत्सर्जन लक्ष्यों को प्राप्त करने की आवश्यकता होगी।

भारत में बंद होने वाली हैं ये डीजल कारें, खरीदने की कर रहें हैं तैयारी तो पहले पढ़ लें ये खबर

2. होंडा अमेज

होंडा अमेज सेडान को भी 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ बेच रही है। नए उत्सर्जन नियमों के लागू होने के बाद उम्मीद है कि कंपनी इस मॉडल को भी बंद कर सकती है। मौजूदा समय में कंपनी अमेज को 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन में बेच रही है। यह सब-कॉम्पैक्ट सेडान तीन ट्रिम्स- E, S, और VX। में उपलब्ध है।

भारत में बंद होने वाली हैं ये डीजल कारें, खरीदने की कर रहें हैं तैयारी तो पहले पढ़ लें ये खबर

होंडा अमेज में ऑटो-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, एलईडी फॉग और टेल लाइट्स और 15-इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील मिलते हैं। इसके अलावा, कार में 7-इंच का टचस्क्रीन, क्रूज कंट्रोल और पैडल शिफ्टर्स (केवल सीवीटी मॉडल में) दिए गए हैं। होंडा अमेज की कीमत 6.63 लाख रुपये से शुरू होकर 11.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है।

भारत में बंद होने वाली हैं ये डीजल कारें, खरीदने की कर रहें हैं तैयारी तो पहले पढ़ लें ये खबर

3. होंडा डब्ल्यूआर-वी

होंडा अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी डब्ल्यूआर-वी को 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन में बेच रही है। Honda WR-V की कीमत 9.11 लाख रुपये से 12.31 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। कंपनी भारतीय बाजार के लिए हाइब्रिड पर फोकस कर रही है। होंडा भारतीय बाजार में एक नई 4-मीटर से छोटी एसयूवी को लाने की तैयारी कर रही है जो एक मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आ सकती है।

भारत में बंद होने वाली हैं ये डीजल कारें, खरीदने की कर रहें हैं तैयारी तो पहले पढ़ लें ये खबर

4. हुंडई आई20 डीजल

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हुंडई हमारे बाजार से आई20 डीजल को बंद करने वाली है। हुंडई आई20 की कुल बिक्री में डीजल मॉडल की हिस्सेदारी 10 फीसदी है, जो लगभग 700 यूनिट प्रति माह है। कंपनी ग्रैंड आई10 निओस और औरा कॉम्पैक्ट सेडान के डीजल वर्जन को पहले ही बंद कर चुकी है।

भारत में बंद होने वाली हैं ये डीजल कारें, खरीदने की कर रहें हैं तैयारी तो पहले पढ़ लें ये खबर

हुंडई आई201.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन द्वारा संचालित होती है, जो वेन्यू, क्रेटा और अल्काजार को भी पावर देता है। आई20 डीजल के बंद होने के बाद, हुंडई के लिए डीजल लाइन-अप की शुरुआत वेन्यू से होगी। नए उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करने के लिए 1.5-लीटर सीआरडीआई डीजल इंजन को अपग्रेड किया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
These diesel cars to be discontinued from 2023 honda city amaze hyundai i20 details
Story first published: Saturday, October 22, 2022, 12:48 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X