Just In
- 1 hr ago
भारत में पहले बिक्री की अनुमति नहीं, तो नहीं लगेगा प्लांट, टेस्ला कार का इंजतार कर रहे लोग हुए निराश
- 2 hrs ago
मारुति की किफायती ईको एमपीवी होगी बंद, इस साल दिवाली में लाॅन्च हो सकता है नया माॅडल
- 4 hrs ago
मारुति सुजुकी की ये शानदार कार हो गई बंद, कम बिक्री के वजह से हो रहा था नुकसान
- 6 hrs ago
इस राज्य में नहीं लगेगा इलेक्ट्रिक वाहनों पर रजिस्ट्रेशन शुल्क, सीएनजी वाहनों पर भी मिली छूट
Don't Miss!
- News
मिशन 2024 के रोडमैप में फिट होने वालों को ही मिलेगा राज्यसभा का टिकट, जातीय संतुलन साधने का भी टास्क
- Finance
मात्र 41000 रु की नयी E-Scooter, साथ में मिल रहा Discount
- Movies
कंगना रनौत की धाकड़ बड़ी फ्लॅाप, देश में सिर्फ 20 टिकट बिकी, ओटीटी पर खरीदार नहीं !
- Technology
PM Modi ने दिल्ली के प्रगति मैदान में किया Drone Mahotsav 2022 का उद्घाटन
- Lifestyle
शरीर को बीमारी से बचाने वाले ग्लूटाथियोन के बारे में कितना जानते हैं आप?
- Education
UP Board Result 2022 Latest Updates यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2022 आज घोषित नहीं होगा
- Travel
काफी ऐतिहासिक व धार्मिक है उत्तर प्रदेश, यहां नहीं घूमे तो क्या घूमे
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
इस कार का इंतजार करते बीत गए 6 साल लेकिन नहीं मिली डिलीवरी, अब ग्राहक मांग रहे रिफंड
अमेरिका की दिग्गज इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेल्सा (Tesla) अपने भारतीय ग्राहकों को अभी तक उनकी कार डिलीवर नहीं कर पाई है। दरअसल, साल 2016 में टेस्ला मॉडल 3 (Tesla Model 3) की भारत में बुकिंग शुरू होने के बाद अबतक ग्राहक इसकी डिलीवरी का इंतजार कर रहे हैं। भारत में टेस्ला मॉडल 3 की बुकिंग (Tesla Model 3 Booking) के लिए ग्राहकों से 1,000 डॉलर की रिफंडेबल राशि ली गई थी। हालांकि, अभी तक कंपनी ने भारत में डिलीवरी शुरू करने की कोई निश्चित समय सीमा की घोषणा नहीं की है जिसके चलते अब ग्राहक बुकिंग राशि के रिफंड की मांग कर रहे हैं।

दुनिया भर में मॉडल 3 की लाखों यूनिट हुईं डिलीवर
भारत में भले ही टेस्ला ने एक भी मॉडल 3 कार की डिलीवरी नहीं की, लेकिन दुनिया भर के कई देशों में इसकी डिलीवरी की जा रही है। जानकारी के अनुसार, टेस्ला वैश्विक बाजार में मॉडल 3 की 3 लाख से ज्यादा कारों की डिलीवरी कर चुकी है। इस वजह से भारतीय ग्राहक टेस्ला के मालिक एलन मस्क से खासा नाराज हैं और भारत के साथ उनकी व्यापारिक रणनीतियों पर सवाल उठा रहे हैं।

ग्राहक मांग रहे रिफंड
फाइनेंसियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला मॉडल 3 की बुकिंग कर चुके कई ग्राहक अब रिफंड की मांग कर रहे हैं। हालांकि, लोगों को रिफंड के लिए टेस्ला से कई बार गुहार लगानी पड़ रही है। टेस्ला कार की बुकिंग कर चुके ग्राहकों को रिफंड के लिए कंपनी को कई बार मेल करना पड़ रहा है जिसपर कंपनी की प्रतिक्रिया काफी निराशाजनक रही। कुछ ग्राहकों को कंपनी ने पिछले साल रिफंड की राशि वापस की।

टेस्ला को भारत में ही लगानी होगी फैक्ट्री
पिछले साल बेंगलुरु में टेस्ला का ऑफिस खुलने के साथ भारत में उत्पादन शुरू करने की खबरें तेज हो गई थीं। केंद्र परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी कहा था कि टेस्ला 2021 की शरूआत से भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन शुरू करेगी, लेकिन बाद में टेस्ला ने कहा कि वह भारत में चीन से कारें इम्पोर्ट करेगी, जिसपर कंपनी को बिक्री की अनुमति नहीं दी गई। भारत सरकार ने उत्पादन नीतियों का हवाला देते हुए कहा कि अगर कंपनी भारत में कारें बेचती है तो उनका उत्पादन भारत में ही करना होगा।

इसके अलावा टेस्ला ने भारत सरकार से टैक्स में विशेष छूट देने की भी मांग की थी, जिसे सरकार ने ठुकराते हुए कहा था कि किसी एक कंपनी के लिए टैक्स की नीति में बदलाव नहीं किया जा सकता। भारत में टेस्ला के इलेक्ट्रिक कारों के निर्माण को लेकर टेस्ला और भारत सरकार के बीच कई दौर में बात हो चुकी है। लेकिन अभी तक टेस्ला के भारत में निवेश का रास्ता साफ नहीं हुआ है।

चीन में लगा रही बड़ी फैक्ट्री
इसी बीच चीन के शंघाई में टेस्ला की एक और फैक्ट्री लगाने की खबर सामने आई है। बता दें कि नवंबर 2021 में टेस्ला ने शंघाई के फैक्टरी का 200 मिलियन डॉलर के निवेश से विस्तार करने की घोषणा की थी। इस घटनाक्रम में नजर रखने वाली एक एजेंसी के मुताबिक, टेस्ला चीन में एक नई फैक्टरी लगाने की तैयारी कर रही है। चीन में टेस्ला कार की बढ़ती मांग पूरा करने और एक्सपोर्ट के लिए कंपनी उत्पादन बढ़ाने पर जोर दे रही है। इस फैक्टरी का निर्माण पूरा होने के बाद यहां हर साल 10 लाख इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन किया जाएगा।