टाटा टिगोर सीएनजी अब नए एक्सएम वैरिएंट में उपलब्ध, 7.40 रुपये में हुई लॉन्च

टाटा टिगोर सीएनजी को अब एक नए एक्सएम में उपलब्ध करा दिया गया है, इसे 7.40 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। टाटा टिगोर सीएनजी को मिल रही शानदार प्रतिक्रिया को देखतें हुए कंपनी ने अब इसे एक और नए वैरिएंट के विकल्प में लाया है और इसके साथ ही यह टिगोर सीएनजी मॉडल का एंट्री लेवल वैरिएंट होने वाला है। अब टिगोर का सीएनजी वर्जन कम कीमत पर उपलब्ध है।

टाटा टिगोर सीएनजी अब नए एक्सएम वैरिएंट में उपलब्ध, 7.40 रुपये में हुई लॉन्च

टाटा मोटर्स ने टिगोर व टियागो को सीएनजी वैरिएंट में लाया गया था और इस वजह से दोनों मॉडल की बिक्री में भारी वृद्धि दर्ज की गयी है। ऐसे में अब इसे और भी अफोर्डेबल बनाने के लिए टिगोर का नया बेस वैरिएंट ला दिया गया है। इसमें फीचर्स के लिहाज से हारमन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर सिस्टम के साथ, पॉवर विंडो, सेंट्रल लॉकिंग, रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है।

टाटा टिगोर सीएनजी अब नए एक्सएम वैरिएंट में उपलब्ध, 7.40 रुपये में हुई लॉन्च

इस वैरिएंट में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है जो औसत माइलेज, सीट बेल्ट रिमाइंडर, गियर शिफ्ट डिस्प्ले आदि की जानकारी प्रदान करता है। सुरक्षा के लिहाज से इसमें इंजन इम्मोबिलाइजर, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर व डिस्प्ले, ऑटो डोर लॉक, सीट बेल्ट प्री-टेंशनर, दो एयरबैग आदि दिया गया है।

टाटा टिगोर सीएनजी अब नए एक्सएम वैरिएंट में उपलब्ध, 7.40 रुपये में हुई लॉन्च

टाटा टिगोर सीएनजी में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 73.4 बीएचपी का पॉवर व 95 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। सीएनजी होने की वजह से सामान्य मॉडल के 419-लीटर के बूट स्पेस के मुकाबले इसमें सिर्फ 205-लीटर का बूट स्पेस मिलता है। वहीं ग्राउंड क्लियरेंस थोडा कम 165 मिमी रखा गया है।

टाटा टिगोर सीएनजी अब नए एक्सएम वैरिएंट में उपलब्ध, 7.40 रुपये में हुई लॉन्च

इसमें 35-लीटर के फ्यूल टैंक के साथ सीएनजी के लिए 60-लीटर मिलता है। टाटा टिगोर सीएनजी एक्सएम को ओपल वाइट, डेटोना ग्रे, एरिजोना ब्लू व डीप रेड रंग विकल्प में उपलब्ध कराया गया है। बतातें चले कि टिगोर की 75% बुकिंग इसके आईसीएनजी वैरिएंट के लिए मिल रही है जो कि इस मॉडल की सीएनजी में बढ़ती डिमांड को दर्शाता है।

टाटा टिगोर सीएनजी अब नए एक्सएम वैरिएंट में उपलब्ध, 7.40 रुपये में हुई लॉन्च

इसमें 35-लीटर के फ्यूल टैंक के साथ सीएनजी के लिए 60-लीटर मिलता है। टाटा टिगोर सीएनजी एक्सएम को ओपल वाइट, डेटोना ग्रे, एरिजोना ब्लू व डीप रेड रंग विकल्प में उपलब्ध कराया गया है। बतातें चले कि टिगोर की 75% बुकिंग इसके आईसीएनजी वैरिएंट के लिए मिल रही है जो कि इस मॉडल की सीएनजी में बढ़ती डिमांड को दर्शाता है।

टाटा टिगोर सीएनजी अब नए एक्सएम वैरिएंट में उपलब्ध, 7.40 रुपये में हुई लॉन्च

बिक्री की बात करें तो टाटा टिगोर की जुलाई महीने में 5433 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले साल के 1636 यूनिट के मुकाबले 232% अधिक है, वहीं जून 2022 के 4931 यूनिट के मुकाबले 10% अधिक है। कंपनी की बिक्री महीने दर महीने बेहतर हो रही है और जुलाई महीने में कंपनी ने अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री की है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

टाटा टिगोर एक शानदार और सुरक्षित मॉडल है जिस वजह से जब इसे सीएनजी में लाया गया तो बिक्री में शानदार इजाफा हुआ। ऐसे में इस मौके को भुनाने के लिए कंपनी ने अब इसे सस्ते वैरिएंट में ला दिया है ताकि सीमित बजट में सीएनजी कार की तलाश कर रहे ग्राहकों को भी लुभाया जा सके।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata tigor xm cng variant launched price features color details
Story first published: Tuesday, August 9, 2022, 13:02 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X