टाटा टिगोर सेडान को मिला एक नया डुअल-टोन रंग विकल्प, देखने में लग रही है और भी स्पोर्टी

स्वदेशी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान टाटा टिगोर को एक नए डुअल टोन कलर ऑप्शन में पेश किया है। कंपनी इस कार को अब ब्लैक रूफ के साथ एक नए ओपल व्हाइट रंग विकल्प में उपलब्ध कराया है। आपको बता दें कि ब्लैक रूफ विकल्प के साथ मैग्नेटिक रेड के बाद यह दूसरा डुअल-टोन एक्सटीरियर शेड है।

टाटा टिगोर सेडान को मिला एक नया डुअल-टोन रंग विकल्प, देखने में लग रही है और भी स्पोर्टी

ब्लैक रूफ के विकल्पों के साथ दो रंगों के अलावा, इस सब-4 मीटर सेडान को तीन मोनोटोन रंग विकल्पों में भी पेश किया जाता है, जिसमें डीप रेड, एरिज़ोना ब्लू और डेटोना ग्रे कलर शामिल हैं। ब्लैक रूफ का विकल्प पाने वाली टाटा टिगोर अपने सेगमेंट में एकमात्र सेडान है।

टाटा टिगोर सेडान को मिला एक नया डुअल-टोन रंग विकल्प, देखने में लग रही है और भी स्पोर्टी

नए कलर ऑप्शन के अलावा इस सेडान की फीचर लिस्ट में कोई भी फेरबदल नहीं किया गया है। इस कार में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें अभी भी 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, रेन-सेंसिंग वाइपर और ऑटो-हेडलाइट्स जैसे क्रीचर-कम्फर्ट फीचर्स दिए जाते हैं।

टाटा टिगोर सेडान को मिला एक नया डुअल-टोन रंग विकल्प, देखने में लग रही है और भी स्पोर्टी

इसके अलावा सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें डुअल एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी और रिवर्सिंग पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। टाटा ने टिगोर को सिर्फ एक 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ बेचा जाता है, जो 86 बीएचपी की पावर 113 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है।

टाटा टिगोर सेडान को मिला एक नया डुअल-टोन रंग विकल्प, देखने में लग रही है और भी स्पोर्टी

इस इंजन के साथ स्टैंडर्ड तौर पर 5-स्पीड मैनुअल और वैकल्पिक 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जाता है। इसके अलावा इस इंजन को सीएनजी ईंधन के साथ भी बाजार में बेचा जाता है। सीएनजी ईंधन पर यह इंजन 73 बीएचपी की पावर और 95 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

टाटा टिगोर सेडान को मिला एक नया डुअल-टोन रंग विकल्प, देखने में लग रही है और भी स्पोर्टी

इसके साथ स्टैंडर्ड तौर पर 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाता है। कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल ही में टाटा टिगोर के लिए एक एंट्री-लेवल एक्सएम सीएनजी वैरिएंट को बाजार में उतारा है, जिससे इसके सीएनजी वर्जन की शुरुआती कीमत करीब 50,000 रुपये तक कम हो गई है।

टाटा टिगोर सेडान को मिला एक नया डुअल-टोन रंग विकल्प, देखने में लग रही है और भी स्पोर्टी

इसमें फीचर्स के लिहाज से हारमन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर सिस्टम के साथ, पॉवर विंडो, सेंट्रल लॉकिंग, रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है। इस वैरिएंट में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है जो औसत माइलेज, सीट बेल्ट रिमाइंडर, गियर शिफ्ट डिस्प्ले आदि की जानकारी प्रदान करता है।

टाटा टिगोर सेडान को मिला एक नया डुअल-टोन रंग विकल्प, देखने में लग रही है और भी स्पोर्टी

सुरक्षा के लिहाज से इसमें इंजन इम्मोबिलाइजर, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर व डिस्प्ले, ऑटो डोर लॉक, सीट बेल्ट प्री-टेंशनर, दो एयरबैग आदि दिया गया है। सीएनजी होने की वजह से सामान्य मॉडल के 419-लीटर के बूट स्पेस के मुकाबले इसमें सिर्फ 205-लीटर का बूट स्पेस मिलता है। वहीं ग्राउंड क्लियरेंस थोडा कम 165 मिमी रखा गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata tigor sedan gets black roof with white new dual tone color option details
Story first published: Wednesday, August 17, 2022, 17:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X