Just In
- 3 hrs ago
भिखारी ने पत्नी को गिफ्ट की 90,000 रुपये की मोपेड, चारों तरफ हो रही है प्यार की चर्चा
- 5 hrs ago
आपके पास है Ather 450X, तो भूल जाओ DL जेब रखना, स्कूटर की स्क्रीन सिस्टम में होगा स्टोर
- 5 hrs ago
साइकिल की कीमत पर लाॅन्च हो गई इलेक्ट्रिक स्कूटर, 2,000 रुपये की मिल रही है छूट
- 6 hrs ago
Kia EV6 Review: क्या भारत में धमाका कर पाएगी Kia की पहली इलेक्ट्रिक कार? पढ़ें रिव्यू
Don't Miss!
- News
भोपाल नगर निगम चुनाव में 23 वार्ड OBC वर्ग के लिए रिजर्व, कांग्रेस ने जताई आपत्ति
- Movies
अक्षय कुमार को मैंने रिजेक्ट किया, उसके लिए माफी, पर उन्होंने भी गलत किया: जो जीता वही सिकंदर डायरेक्टर
- Education
UP Board 10th Result 2022 Marksheet Download यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 मार्कशीट डाउनलोड करें
- Finance
इस बार 5 एनबीएफसी कंपनियों पर चला RBI का डंडा, कैंसल किया रजिस्ट्रेशन
- Lifestyle
शुभ कार्य से पहले क्यों तोड़ा जाता है नारियल?
- Technology
नथिंग फोन 1 की लॉन्च डेट और कीमत की जानकारी आयी सामने, इस दिन होगा लॉन्च
- Travel
2000 साल पुराना है द्वारिकाधीश का इतिहास, मंदिर में स्थित है 'स्वर्गद्वार'
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Tata Tigor CNG डीलरशिप पर पहुंचना हुई शुरू, इस दिन होगी लॉन्च
Tata Tigor CNG को टियागो सीएनजी के साथ 19 जनवरी को लॉन्च किया जाना है, और उसके पहले यह मॉडल डीलरशिप में पहुंचना शुरू हो गयी है, हाल ही में इस मॉडल को डीलर यार्ड में देखा गया है। लॉन्च के बाद टाटा टिगोर पहली मॉडल होगी जो आईसीई, इलेक्ट्रिक व सीएनजी के साथ उपलब्ध होगी, इसे तीन वैरिएंट के विकल्प में लाया जा सकता है।

इस मॉडल के सीएनजी अवतार में इसके डिजाईन में बड़ा बदलाव नहीं किया गया है और यह आईसीई वर्जन जैसी लगती है। जिस मॉडल को इसके डीलर यार्ड में देखा गया है वह लोवर वैरिएंट मॉडल है जिस वजह से यह स्टील रिम्स व व्हील कवर के साथ आती है। इसके टॉप मॉडल में 15 इंच का अलॉय व्हील दिया जाएगा। इसके साथ ही बूट लिड में आई-सीएनजी का बैज दिया गया है।

बात करें इसके इंटीरियर की तो टिगोर सीएनजी को ग्रे थीम पर रखा गया है, इसके डैशबोर्ड व डोर पैड को इस रंग में रखा गया है। इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम के नीचे सीएनजी बटन दिया गया है जो इसके फ्यूल सौर्स को बदलने के काम आता है। इसमें पॉवर विंडो, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक हर्मन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रिक तरीके से एडजस्ट की जा सकने वाली ओआरवीएम दिया जाएगा।

टाटा टियागो सीएनजी और टिगोर सीएनजी को नियमित मॉडल के समान 1.2-लीटर, एस्पिरेटेड, इनलाइन-3 पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, केवल 5 स्पीड मैनुअल वेरिएंट को ही सीएनजी ट्रिम में उपलब्ध किया जाएगा। सीएनजी पर चलने के कारण पावर आउटपुट पेट्रोल मॉडल के मुकाबले कम होगा। टिगोर और टिएगो का सीएनजी इंजन 86 बीएचपी पॉवर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करेगा।

कंपनी इसके साथ टियागो को भी लाया जाएगा. सीएनजी विकल्प केवल टियागो और टिगोर के चुनिंदा ट्रिम्स पर उपलब्ध होगा, जिसकी अनुमानित कीमत में पेट्रोल मॉडल की तुलना में 30,000 रुपये अधिक हो सकती है। लॉन्च होने पर, Tiago CNG का मुकाबला Maruti Wagon-R CNG, Hyundai Grand i10 Nios CNG और आने वाली Swift CNG से होगा।

पिछले काफी दिनों से भारत में टियागो हैचबैक और टिगोर सेडान के सीएनजी मॉडल की टेस्टिंग कर रही है। उम्मीद है कि कंपनी सीएनजी मॉडलों को जनवरी 2022 में लॉन्च करेगी। टाटा अल्ट्रोज और नेक्सन को भी जल्द ही सीएनजी पावरट्रेन विकल्प मिलने की उम्मीद है, हालांकि हम फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं कर सकते हैं। अल्ट्रोज और नेक्सन दोनों के टेस्ट मॉडल्स को कई बार सीएनजी किट के साथ टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जो इनके लॉन्च के तरफ इशारा करते हैं।

वैश्विक स्तर पर चल रही सेमीकंडक्टर्स की कमी के कारण Tata Motors ने अपनी योजनाओं को साल 2022 तक स्थगित कर दिया था जिस वजह से सीएनजी मॉडल्स को अब लाया जा रहा है। कंपनी इस साल इलेक्ट्रिक व सीएनजी मॉडल पर ध्यान देने वाली है, जिसमें मौजूदा मॉडल्स के नए अवतार भी शामिल है। 2022 में टाटा सफारी व हैरियर पेट्रोल, टाटा नेक्सन ईवी अपडेट, टाटा पंच सीएनजी, टाटा टियागो व टिगोर सीएनजी को लाया जाना है।

कंपनी की यह पहली मॉडल होने वाली जिसे सीएनजी तकनीक के साथ लाया जा रहा है और इस माध्यम से कंपनी अपने नई सीएनजी तकनीक को लेकर आने वाली है जिसे आईसीएनजी नाम दिया गया है। भविष्य में इस तकनीक पर आधारित कई और मॉडल्स को सीएनजी अवतार में लाया जाएगा, जिसमें पंच व अल्ट्रोज शामिल है, यह मॉडल्स भी इस साल लाया जा सकता है।

ड्राइवस्पार्क के विचार
टाटा टिगोर वर्तमान में इलेक्ट्रिक व पेट्रोल इंजन के विकल्प में उपलब्ध है और अब जल्द ही इसे सीएनजी अवतार में लाया जा रहा है। अब देखना होगा कि कंपनी इसके साथ और किस मॉडल्स को लाती है और इनकी कीमत कितनी रखती है।