टाटा टियागो ईवी को पहले दिन ही मिली 10,000 बुकिंग, इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में बनाया रिकॉर्ड

टाटा मोटर्स की हाल ही में लॉन्च हुई टियागो ईवी को पहले दिन ही 10,000 बुकिंग मिल चुकी है। जिसके बाद कंपनी ने नई घोषणा की है कि वह अगले 10,000 ग्राहकों के लिए भी पहले से चल रही शुरुआती कीमतों में बदलाव नहीं करेगी। यानि अगले 10,000 ग्राहकों के लिए भी कीमतें 8.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ही शुरू होंगी, जबकि लॉन्च के समय कंपनी ने 10,000 यूनिट्स की बुकिंग होने तक कीमत शुरूआती तौर पर लागू रहने की बात कही थी।

टाटा टियागो ईवी को पहले दिन ही मिली 10,000 बुकिंग, इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में बनाया रिकॉर्ड

बता दें कि 21,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ टाटा टियागो ईवी की बुकिंग चालू है, जिसे ऑनलाइन पोर्टल या डीलरशिप पर जाकर बुक किया जा सकता है। पिछले दिन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से बुकिंग करने की कोशिश करने वाले कई लोगों ने वेबसाइट के क्रैश होने की शिकायत की थी, जिसकी वजह वे टियागो ईवी की बुकिंग नहीं कर पाए।

टाटा टियागो ईवी को पहले दिन ही मिली 10,000 बुकिंग, इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में बनाया रिकॉर्ड

इलेक्ट्रिक हैचबैक अक्टूबर 2022 से प्रमुख शहरों के प्रमुख मॉल में प्रदर्शित होगी। ग्राहकों के लिए टेस्ट ड्राइव 2022 के दिसंबर के अंत से शुरू होगी और डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू होगी। हालांक समय, डेट के साथ वर्जन और रंग विकल्प के मुताबिक वाहन की डिलीवरी की डेट अलग-अलग हो सकती है।

टाटा टियागो ईवी को पहले दिन ही मिली 10,000 बुकिंग, इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में बनाया रिकॉर्ड

बता दें कि, टाटा मोटर्स ने 24 किलोवॉट वाली बैटरी पैक वैरिएंट के उत्पादन को प्राथमिकता दी है। यानि यदि आप इस वैरिएंट की बुकिंग करते हैं तो हो सकता है कि यह आपको अन्य वैरिएंट के मुकाबले जल्दी डिलीवर हो जाए। बैटरी पैक की बात करें तो टाटा टियगो ईवी के साथ दो बैटरी पैक विकल्प मिलता है।

टाटा टियागो ईवी को पहले दिन ही मिली 10,000 बुकिंग, इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में बनाया रिकॉर्ड

पहला 19.2 किलोवॉट तो दूसरा 24 किलोवाट पैक है। इनकी ड्राइविंग रेंज क्रमशः 250 किमी और 315 किमी है। इसमें 19.2 किलोवॉट बैटरी की इलेक्ट्रिक मोटर 45 किलोवाट और 110 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करती है जबकि 24 किलोवाट बैटरी पैक की इलेक्ट्रिक मोटर 55 किलोवाट पावर और 114 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करती है। बैटरी पैक लिक्विड-कूल्ड हैं और टाटा मोटर्स बैटरी पैक और मोटर पर 8 साल या 1.6 लाख किलोमीटर की वारंटी दे रही है।

टाटा टियागो ईवी को पहले दिन ही मिली 10,000 बुकिंग, इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में बनाया रिकॉर्ड

टाटा टियागो ईवी का डिजाइन बिलकुल इसके पेट्रोल मॉडल के जैसा है। इसे आप पांच रंगों- टील ब्लू, डेटोना ग्रे, प्रिस्टिन व्हाइट, मिडनाइट प्लम और ट्रॉपिकल मिस्ट में खरीद पाएंगे। टियागो ईवी में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो, इसमें 45 कनेक्टेड कार फीचर के साथ ZConnect ऐप की कनेक्टविटी मिलती है, इसकी मदद से आप रियल टाइम चार्ज स्टेटस, कार लोकेशन को पता करने और एसी को ऑन/ ऑफ कर सकते हैं।

टाटा टियागो ईवी को पहले दिन ही मिली 10,000 बुकिंग, इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में बनाया रिकॉर्ड

कार में हिल स्टार्ट और डिसेंट असिस्ट, आई-टीपीएमएस, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें मल्टी-मोड री-जनरेशन भी मिलता है, जो नेक्सन ईवी मैक्स में भी उपलब्ध है।

टाटा टियागो ईवी को पहले दिन ही मिली 10,000 बुकिंग, इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में बनाया रिकॉर्ड

टाटा टियागो ईवी को लेटेस्ट जिपट्राॅन प्लेटफाॅर्म पर तैयार गया है, जिसे ग्लोबल एनसीएपी (GNCAP) की तरफ से 4 स्टार रेटिंग मिली हुई है, जो इसे सुरक्षित कार बनाती है। इसके बैटरी पैक और मोटर को पानी और धूल से बचाने वाली आईपी 67 रेटिंग मिली है। इसके फ्रंट में दो एयरबैग दिये गए हैं। अचानक ब्रेक लगने से होने वाली दुर्घटना से बचाने के लिए ईबीडी के साथ एबीएस सिस्टम लगा है। पार्किंग को असान बनाने के लिए रिवर्स कैमरा मिलता है। वहीं सामने की तरफ फॉग लाइट मिलती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata tiago ev gets 10000 bookings on first day details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X