Tata Tiago सीएनजी की बुकिंग अनाधिकारिक रूप से हुई शुरू, जल्द हो सकती है लॉन्च

Tata Tiago सीएनजी की बुकिंग कई डीलरशिप में शुरू कर दी गयी है, कंपनी जल्द ही इस कार को लाने वाली है। Tata Tiago सीएनजी को पिछले कुछ समय से टेस्ट किया जा रहा था और अब कंपनी इस मॉडल को जल्द ही लाने वाली है। टाटा मोटर्स इस साल मौजूदा मॉडल्स के सीएनजी वैरिएंट को लाने वाली है जिसमें टियागो के साथ टिगोर, पंच शामिल है।

Tata Tiago सीएनजी की बुकिंग अनाधिकारिक रूप से हुई शुरू, जल्द हो सकती है लॉन्च

हाल ही में कंपनी ने Tata Tiago सीएनजी का टीजर जारी किया था, जिसमें इसके जल्द ही लाये जाने की बात कही गयी थी। टाटा टियागो सीएनजी और टिगोर सीएनजी को नियमित मॉडल के समान 1.2-लीटर, एस्पिरेटेड, इनलाइन-3 पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, केवल 5 स्पीड मैनुअल वेरिएंट को ही सीएनजी ट्रिम में उपलब्ध किया जाएगा।

Tata Tiago सीएनजी की बुकिंग अनाधिकारिक रूप से हुई शुरू, जल्द हो सकती है लॉन्च

सीएनजी पर चलने के कारण पावर आउटपुट पेट्रोल मॉडल के मुकाबले कम होगा। टिगोर और टिएगो का सीएनजी इंजन 86 बीएचपी पॉवर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करेगा। पेट्रोल-संचालित मॉडल की तुलना में, CNG-संचालित Tata Tiago में कोई बदलाव नहीं होगा। हालांकि, सीएनजी मॉडल में विशेष रूप से 'सीएनजी' बैज दिया जा सकता है। लेकिन कार के डिजाइन और स्टाइल में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया जाएगा।

Tata Tiago सीएनजी की बुकिंग अनाधिकारिक रूप से हुई शुरू, जल्द हो सकती है लॉन्च

सीएनजी विकल्प केवल टियागो और टिगोर के चुनिंदा ट्रिम्स पर उपलब्ध होगा, जिसकी अनुमानित कीमत में पेट्रोल मॉडल की तुलना में 30,000 रुपये अधिक हो सकती है। लॉन्च होने पर, Tiago CNG का मुकाबला Maruti Wagon-R CNG, Hyundai Grand i10 Nios CNG और आने वाली Swift CNG से होगा।

Tata Tiago सीएनजी की बुकिंग अनाधिकारिक रूप से हुई शुरू, जल्द हो सकती है लॉन्च

पिछले काफी दिनों से भारत में टियागो हैचबैक और टिगोर सेडान के सीएनजी मॉडल की टेस्टिंग कर रही है। उम्मीद है कि कंपनी सीएनजी मॉडलों को जनवरी 2022 में लॉन्च करेगी। टाटा अल्ट्रोज और नेक्सन को भी जल्द ही सीएनजी पावरट्रेन विकल्प मिलने की उम्मीद है, हालांकि हम फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं कर सकते हैं। अल्ट्रोज और नेक्सन दोनों के टेस्ट मॉडल्स को कई बार सीएनजी किट के साथ टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जो इनके लॉन्च के तरफ इशारा करते हैं।

Tata Tiago सीएनजी की बुकिंग अनाधिकारिक रूप से हुई शुरू, जल्द हो सकती है लॉन्च

वैश्विक स्तर पर चल रही सेमीकंडक्टर्स की कमी के कारण Tata Motors ने अपनी योजनाओं को साल 2022 तक स्थगित कर दिया था जिस वजह से सीएनजी मॉडल्स को अब लाया जा रहा है। कंपनी इस साल इलेक्ट्रिक व सीएनजी मॉडल पर ध्यान देने वाली है, जिसमें मौजूदा मॉडल्स के नए अवतार भी शामिल है। 2022 में टाटा सफारी व हैरियर पेट्रोल, टाटा नेक्सन ईवी अपडेट, टाटा पंच सीएनजी, टाटा टियागो व टिगोर सीएनजी को लाया जाना है।

Tata Tiago सीएनजी की बुकिंग अनाधिकारिक रूप से हुई शुरू, जल्द हो सकती है लॉन्च

Tata Punch को ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है लेकिन फ्यूल की बढ़ती कीमतों की वजह से कंपनी इस छोटी एसयूवी को सीएनजी अवतार में लाने की योजना बना रही है। हाल ही में Tata Punch के सीएनजी अवतार को टेस्ट करते देखा गया है, नए साल में टिगोर व टियागो को सीएनजी में लाये जाने के बाद पंच सीएनजी को लाया जाएगा।

Tata Tiago सीएनजी की बुकिंग अनाधिकारिक रूप से हुई शुरू, जल्द हो सकती है लॉन्च

Tata Punch को लाये जाने के साथ ही सफलता मिल चुकी है और ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है और ऐसे में सीएनजी वर्जन लाये जाने से इसकी पहुंच और भी बढ़ सकती है। इसके साथ ही जो ग्राहक सीएनजी के विकल्प की वजह से मारुति व हुंडई का रुख कर रहे हैं वह भी टाटा मोटर्स की कार खरीद सकेंगे। कुछ समय पहले पंच सीएनजी को टियागो व सफारी के साथ टेस्ट करते देखा गया है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

टाटा मोटर्स इस साल कई सीएनजी मॉडल्स लाने वाली है जिसमें टियागो पहली मॉडल होने वाली है, अब इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गयी है। कंपनी आने वाले दिनों में इसके लॉन्च डेट की घोषणा कर सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata tiago cng bookings open engine features details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X