टाटा सफारी खरीदने की बना रहे हैं योजना? जान लें वेरिएंट के अनुसार फीचर्स की जानकारी

साल 2000 में लॉन्च के बाद से ही टाटा सफारी भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है। यही कारण है कि पिछले साल टाटा सफारी के नए मॉडल को लॉन्च करने के बाद इसे खरीदारों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। टाटा मोटर्स ने नई सफारी को नए डिजाइन प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है जो पहले से अधिक प्रीमियम और स्टाइलिश होने के साथ कई नए उपकरणों के साथ आती है।

टाटा सफारी खरीदने की बना रहे हैं योजना? जान लें वेरिएंट के अनुसार फीचर्स की जानकारी

नई जनरेशन टाटा सफारी को 2.0 लीटर चार सिलेंडर डीजल इंजन में पेश किया गया है, जो 170 बीएचपी की पॉवर और 350 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। टाटा सफारी कुल सात वेरिएंट्स में उपलब्ध की गई है। आइये जानते हैं टाटा सफारी के अलग-अलग वेरिएंट्स की क्या खूबियां हैं।

टाटा सफारी खरीदने की बना रहे हैं योजना? जान लें वेरिएंट के अनुसार फीचर्स की जानकारी

टाटा सफारी XE

टाटा सफारी XE बेस मॉडल है जिसकी कीमत 15.02 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इस वेरिएंट में टिल्ट और टेलीस्कोपिक एडजस्ट स्टीयरिंग, प्रोजेक्टर हेडलैंप, डे-टाइम रनिंग लैंप, डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), ट्रैक्शन कंट्रोल और 16-इंच स्टील व्हील्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें दूसरी और तीसरी पंक्ति के यात्रियों के लिए एसी भी मिलता है, जिसमें दूसरी पंक्ति की सीटें और तीसरी पंक्ति में 50:50 का विभाजन होता है।

टाटा सफारी खरीदने की बना रहे हैं योजना? जान लें वेरिएंट के अनुसार फीचर्स की जानकारी

टाटा सफारी XM

टाटा सफारी XM वेरिएंट की कीमत XE वेरिएंट से 1.5 लाख रुपये अधिक है। सफारी XM में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल के साथ 6 स्पीकर ऑडियो सिस्टम मिलता है। वाहन में फॉलो मी होम हेडलैम्प्स, फॉग लैंप्स, रियर पार्किंग सेंसर डिस्प्ले, और ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट मिलता है। सफारी एक्सएम बेस मॉडल की सभी विशेषताओं के अलावा तीन ड्राइविंग मोड, इको, सिटी और स्पोर्ट के साथ आता है।

टाटा सफारी खरीदने की बना रहे हैं योजना? जान लें वेरिएंट के अनुसार फीचर्स की जानकारी

टाटा सफारी XT

टाटा सफारी XT की कीमत 18.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस वेरिएंट में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 8 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, एलईडी डीआरएल, ऑटो हेडलैंप और वाइपर, पावर-फोल्डिंग विंग मिरर, रियर सेंटर आर्मरेस्ट, कीलेस एंट्री और एम्बिएंट लाइटिंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इसमें 18-इंच के अलॉय व्हील, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियरव्यू कैमरा, क्रूज कंट्रोल, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी और आईआरए कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी मिलता है।

टाटा सफारी खरीदने की बना रहे हैं योजना? जान लें वेरिएंट के अनुसार फीचर्स की जानकारी

टाटा सफारी XT Plus

टाटा सफारी XT Plus 18.88 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है। सफारी के इस वेरिएंट में ऑयस्टर व्हाइट लेदरेट अपहोल्स्ट्री, जेनॉन एचआईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फॉग लैंप, टेरेन रिस्पॉन्स मोड - नॉर्मल, रफ एंड वेट जैसे फीचर्स की पेशकश की जाती है।

टाटा सफारी खरीदने की बना रहे हैं योजना? जान लें वेरिएंट के अनुसार फीचर्स की जानकारी

इसके अलावा 8.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 9 स्पीकर जेबीएल ऑडियो सिस्टम (4 स्पीकर + 4 ट्वीटर और सबवूफर) एम्पलीफायर के साथ, 7.0-इंच TFT डिस्प्ले के साथ पार्ट-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6 एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, 6वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ऑटो-डिमिंग रियरव्यू मिरर मिलता है।

टाटा सफारी खरीदने की बना रहे हैं योजना? जान लें वेरिएंट के अनुसार फीचर्स की जानकारी

टाटा सफारी XZ Plus

XZ Plus वैरिएंट में लगभग 1 लाख रुपये के प्रीमियम पर पैनोरमिक सनरूफ और मिडिल रो कैप्टन सीटों के साथ Safari XT+ की सभी सुविधाएं मिलती हैं। सफारी XZ Plus की कीमत 20.81 लाख रुपये से शुरू होती है।

टाटा सफारी खरीदने की बना रहे हैं योजना? जान लें वेरिएंट के अनुसार फीचर्स की जानकारी

टाटा सफारी डार्क/एडवेंचर

टाटा सफारी के डार्क और एडवेंचर वेरिएंट्स कई इंटीरियर और एक्सटीरियर अपडेट के साथ उपलब्ध किये गए हैं। टाटा सफारी XT Plus डार्क एडिशन की कीमत 19.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। वहीं सफारी एडवेंचर की शुरूआती कीमत 20.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। एडवेंचर एडिशन में सफारी काजीरंगा उपलब्ध है जो कुछ अतरिक्त फीचर्स साथ एक अलग बॉडी पेंट में आती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata safari variants explained price features details
Story first published: Tuesday, April 12, 2022, 11:04 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X