टाटा सफारी एसयूवी अब नए रंग में हुई उपलब्ध, नए फीचर्स से है लैस

टाटा मोटर्स ने सफारी एडवेंचर पर्सोना स्पेशल एडिशन (Tata Safari Persona) के रंग विकल्पों का और विस्तार किया है। एडवेंचर पर्सोना जो केवल ट्रॉपिकल मिस्ट बाहरी रंग में पेश किया गया था, अब ऑर्कस व्हाइट शेड (Orcus White) में भी उपलब्ध है। नए पैलेट के साथ, एडवेंचर पर्सोना को कुछ नई सुविधाओं का भी लाभ मिलता है। सफारी एडवेंचर पर्सोना टॉप-स्पेक XZ+ और XZA+ ट्रिम्स पर आधारित है। यह अब वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ वायरलेस चार्जर, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसी नई सुविधाओं से लैस है, और छह-सीटर वैरिएंट में पहली और दूसरी पंक्ति की सीटों में कूलिंग फीचर के साथ उपलब्ध है।

टाटा सफारी एसयूवी अब नए रंग में हुई उपलब्ध, नए फीचर्स से है लैस

नई सुविधाओं को जोड़ने के साथ, एडवेंचर का मैनुअल संस्करण अब 14,000 रुपये और ऑटोमैटिक संस्करण 24,000 रुपये महंगा हो गया है। हाल ही में, टाटा मोटर्स ने 19.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ सफारी का डार्क संस्करण भी लॉन्च किया तह। इसमें मैचिंग इंटीरियर थीम के साथ ब्लैक-आउट एक्सटीरियर हाइलाइट्स दिए गए हैं।

टाटा सफारी एसयूवी अब नए रंग में हुई उपलब्ध, नए फीचर्स से है लैस

टाटा सफारी 2.0-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित है जो 168 बीएचपी की पॉवर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। सफारी तीन विशेष संस्करणों - डार्क, गोल्ड और एडवेंचर पर्सोना में उपलब्ध है। इसका मुकाबला MG Hector Plus, Hyundai Alcazar और Mahindra XUV700 से है।

टाटा सफारी एसयूवी अब नए रंग में हुई उपलब्ध, नए फीचर्स से है लैस

घरेलू वाहन निर्माता ने पिछले साल अपने इलेक्ट्रिक वाहन व्यवसाय के लिए एक समर्पित पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी की स्थापना की है। अब टाटा मोटर्स अपने इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (टीपीईएमएल) नाम से बनाई गई नई इलेक्ट्रिक व्हीकल डिवीजन के तहत करेगी।

टाटा सफारी एसयूवी अब नए रंग में हुई उपलब्ध, नए फीचर्स से है लैस

टाटा मोटर्स की समर्पित इलेक्ट्रिक वाहन इकाई, बिजली, बैटरी, सौर ऊर्जा, या किसी भी प्रकार के बिजली उपकरण से चलने वाले पैसेंजर इलेक्ट्रिक वाहनों या हाइब्रिड पैसेंजर इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास, निर्माण, बिक्री अथवा सर्विस से संबंधित गतिविधियों के लिए जिम्मेदार होगी।

टाटा सफारी एसयूवी अब नए रंग में हुई उपलब्ध, नए फीचर्स से है लैस

बता दें कि महिंद्रा ग्रुप के बाद टाटा मोटर्स अपना समर्पित इलेक्ट्रिक डिवीजन बनाने वाली दूसरी घरेलू वाहन निर्माता है। मर्सिडीज-बेंज और बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी कार निर्माताओं के पास भी क्रमशः EQ और i-Division के अपने समर्पित इलेक्ट्रिक वाहन डिवीजन हैं।

टाटा सफारी एसयूवी अब नए रंग में हुई उपलब्ध, नए फीचर्स से है लैस

भारत में इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में जहां दोपहिया और तिपहिया वाहनों का दबदबा है, वहीं चार-पहिया यात्री वाहन खंड में टाटा मोटर्स का दबदबा है। टाटा मोटर्स की Nexon EV भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। वहीं, हाल ही में कंपनी ने Tigor EV को लॉन्च किया है जिसकी बिक्री भी अच्छी चल रही है।

टाटा सफारी एसयूवी अब नए रंग में हुई उपलब्ध, नए फीचर्स से है लैस

इसके अलावा, टाटा मोटर्स कुछ अन्य इलेक्ट्रिक कारों पर भी काम कर रही है जिन्हें निकट भविष्य में लॉन्च करने की संभावना है। ऐसे समय में, एक नए समर्पित ईवी डिवीजन का गठन इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के बारे में ऑटो कंपनी की गंभीरता को दर्शाता है। घरेलू वाहन निर्माता ने पहले ही 2025 तक भारत में 10 इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। इनमें से कुछ पूरी तरह नए मॉडलों होंगे जबकि कुछ मौजूदा वाहनों के इलेक्ट्रिक संस्करण होंगे।

टाटा सफारी एसयूवी अब नए रंग में हुई उपलब्ध, नए फीचर्स से है लैस

टाटा मोटर्स देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के इकोसिस्टम को तैयार करने वाली पहली कार निर्माता है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन, बैटरी प्लांट और आफ्टर सेल्स सर्विस सुविधाओं का निर्माण किया है। देश में ईवी इकोसिस्टम के निर्माण के लिए टाटा ग्रुप की सात कंपनियां - टाटा मोटर्स, टाटा पॉवर, टाटा केमिकल्स, क्रोमा, टाटा ऑटो कंपोनेंट्स और टाटा मोटर्स फाइनेंस मिलकर काम कर रही हैं।

टाटा सफारी एसयूवी अब नए रंग में हुई उपलब्ध, नए फीचर्स से है लैस

टाटा मोटर्स की कारों की बिक्री में इलेक्ट्रिक कारों की भागीदारी 2 प्रतिशत है जिसके आने वाले कुछ सालों में तेजी से बढ़ने के आसार हैं। टाटा मोटर्स 2025 तक 10 नए इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ देश के इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) बाजार का प्रतिनिधित्व करेगी। इस साल टाटा मोटर्स की ब्रिटिश सहायक कंपनी - जैगुआर लैंडरोवर ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर अपनी नीति की घोषणा की है। कंपनी ने बताया है कि 2030 तक हर 10 कारों में 6 कार इलेक्ट्रिक होंगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata safari persona edition launched in orcus white color details
Story first published: Wednesday, February 16, 2022, 17:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X