जल्द ही लॉन्च होने वाला है Tata Safari का Dark Edition, कंपनी ने जारी किया वीडियो टीजर

पिछले 3-4 सालों से भारतीय कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने मॉडलों के ब्लैक/डार्क एडिशन का लाभ उठाना शुरू कर दिया है। Tata Motors ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV Tata Nexon और Harrier जैसे अपने मॉडलों के Dark Edition के साथ काफी सफलता पाई है। अब Tata Motors अपनी Tata Safari SUV का Dark Edition लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने इसका एक वीडियो टीजर जारी किया है।

जल्द ही लॉन्च होने वाला है Tata Safari का Dark Edition, कंपनी ने जारी किया वीडियो टीजर

पिछले Dark Editions की तरह ही Tata Safari के Dark Editions में कोई यांत्रिक परिवर्तन नहीं होगा। सभी अपडेट एक्सटीरियर और इंटीरियर सज्जा सहित सौंदर्य परिवर्तनों तक सीमित होंगे। चलन को ध्यान में रखते हुए इस Dark Editions को ऑल ब्लैक कलर स्कीम में लॉन्च किया जाएगा।

जल्द ही लॉन्च होने वाला है Tata Safari का Dark Edition, कंपनी ने जारी किया वीडियो टीजर

स्टैंडर्ड क्रोम एलिमेंट्स को पियानो ब्लैक एलिमेंट्स से बदल दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त कार को कई डार्क मॉनीकर्स मिलेंगे, जिसमें सीटों पर एक डार्क हाइलाइट भी शामिल है। अलॉय व्हील्स को भी चारकोल ब्लैक ट्रीटमेंट मिलेगा, अलॉय के डिजाइन में किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है।

जल्द ही लॉन्च होने वाला है Tata Safari का Dark Edition, कंपनी ने जारी किया वीडियो टीजर

Tata Safari के इंजन की बात करें तो इसमें 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन इस्तेमाल किया जाता है, जो 170 बीएचपी की पावर और 350 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। गियरबॉक्स विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोबॉक्स शामिल हैं।

जल्द ही लॉन्च होने वाला है Tata Safari का Dark Edition, कंपनी ने जारी किया वीडियो टीजर

आगे के पहियों के माध्यम से ओवर डिलीवरी होती है और इसमें ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम का विकल्प नहीं मिलता है। डार्क एडिशन Tata Safari के लिए पहला स्पेशल एडिशन नहीं होगा। कंपनी ने हम पहले ही Gold Edition और Adventure Persona पेश किया हुआ है।

जल्द ही लॉन्च होने वाला है Tata Safari का Dark Edition, कंपनी ने जारी किया वीडियो टीजर

डार्क एडिशन के जुड़ने से उस सेगमेंट में Tata Safari की अपील और बढ़ जाएगी, जिसमें दिन पर दिन नए उत्पाद आते जा रहे हैं। Tata Safari का सीधे तौर पर Mahindra XUV700, MG Hector Plus और Hyundai Alcazar जैसी कारों से मुकाबला करती है।

जल्द ही लॉन्च होने वाला है Tata Safari का Dark Edition, कंपनी ने जारी किया वीडियो टीजर

इसके अलावा Jeep Compass का आगामी 7-सीटर संस्करण भी Tata Safari के लिए एक सीधा प्रतिद्वंद्वी बन जाएगा। Tata Safari के स्टैंडर्ड मॉडल को कंपनी 14.99 लाख रुपये से 23.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) की कीमत पर बेच रही है।

जल्द ही लॉन्च होने वाला है Tata Safari का Dark Edition, कंपनी ने जारी किया वीडियो टीजर

माना जा रहा है कि Tata Safari के डार्क एडिशन की कीमत Adventure Persona/Gold Editions के समान होगी, हालांकि स्टैंडर्ड सफारी की तुलना में थोड़ा अधिक होगी। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि Dark Edition 6-सीटर कॉन्फ़िगरेशन या 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च किया जाएगा।

जल्द ही लॉन्च होने वाला है Tata Safari का Dark Edition, कंपनी ने जारी किया वीडियो टीजर

बता दें कि हाल ही में Tata Motors ने दिसंबर 2021 में हुई बिक्री के आंकड़े जारी किए थे। आंकड़ों के अनुसार Tata Motors ने दिसंबर 2021 में कुल 66,307 यूनिट्स वाहनों की घरेलू बिक्री दर्ज की है। साल 2020 में कंपनी ने दिसंबर माह में Tata ने घरेलू बाजार में 53,430 यूनिट्स वाहनों की कुल बिक्री की थी।

जल्द ही लॉन्च होने वाला है Tata Safari का Dark Edition, कंपनी ने जारी किया वीडियो टीजर

बता दें कि साल 2020 के मुकाबले इस साल दिसंबर माह में कंपनी की बिक्री में 24 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। इन कुल वाहनों की बिक्री में से 2,255 यूनिट्स इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ कुल 35,299 यात्री वाहनों को घरेलू बाजार में बेचा गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata safari dark edition set to be launched soon teaser released details
Story first published: Friday, January 14, 2022, 17:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X