Tata Safari डार्क एडिशन भारत में 19.05 लाख रुपये में हुई लॉन्च, 72,000 रुपये है अधिक

Tata Safari डार्क एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इस एसयूवी को 19.05 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। Tata Safari डार्क एडिशन को XT+/XTA+ व XZ+/XZA+ ट्रिम में लाया गया है जो कि टॉप वैरिएंट है, इसकी बुकिंग देश भर के डीलरशिप में शुरू कर दी गयी है। इसे सभी जगह पर उपलब्ध करा दिया गया है तथा जल्द ही इसकी डिलीवरी भी शुरू की जा सकती है।

Tata Safari डार्क एडिशन भारत में 19.05 लाख रुपये में हुई लॉन्च, 72,000 रुपये है अधिक

Tata Safari डार्क एडिशन को ओबेरोन ब्लैक रंग में रखा गया है जो कि कंपनी के अन्य मॉडल्स के डार्क एडिशन में भी दिए गये हैं। इसके फेंडर व टेलगेट पर डार्क का बैज दिया गया है, साथ ही इसमें 18 इंच ब्लैकस्टोन अलॉय व्हील लगाया गया है। वहीं इसके इंटीरियर में प्रीमियम ब्लैकस्टोन डार्क थीम दिया गया है। इसमें डार्क फिनिश दिया गया है, इसमें डैशबोर्ड को खास ब्लैकस्टोन मैट्रिक्स में रखा गया है।

Tata Safari डार्क एडिशन भारत में 19.05 लाख रुपये में हुई लॉन्च, 72,000 रुपये है अधिक

वहीं प्रीमियम डार्क अपहोल्स्ट्री दिया गया है। वहीं फीचर्स के लिहाज से इसमें पहली व दूसरी पंक्ति पर वेंटीलेटेड सीट का विकल्प दिया गया है साथ ही एयर प्योरीफायर, एंड्राइड ऑटो व एप्पल कार प्ले दिया गया है। कंपनी ने इसके टॉप मॉडल में और भी ढेर सारे फीचर्स व उपकरण जोड़े है जिसकी कीमत 22.51 लाख रुपये रखी गयी है। यह रेग्युलर वैरिएंट के मुकाबले 72,000 रुपये अधिक है।

Tata Safari डार्क एडिशन भारत में 19.05 लाख रुपये में हुई लॉन्च, 72,000 रुपये है अधिक

इसमें 8.8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनारोमिक सनरूफ, ऑटोमेटिक एसी, पॉवर वाली ड्राईवर सीट, वायरलेस चार्जिंग, एयरबैग, ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल व सही पहियों पर डिस्क ब्रेक दिया गया है। कंपनी सफारी के डार्क एडिशन के माध्यम से बिक्री को और बेहतर करने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

Tata Safari डार्क एडिशन भारत में 19.05 लाख रुपये में हुई लॉन्च, 72,000 रुपये है अधिक

इसमें 8.8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनारोमिक सनरूफ, ऑटोमेटिक एसी, पॉवर वाली ड्राईवर सीट, वायरलेस चार्जिंग, एयरबैग, ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल व सही पहियों पर डिस्क ब्रेक दिया गया है। कंपनी सफारी के डार्क एडिशन के माध्यम से बिक्री को और बेहतर करने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

Tata Safari डार्क एडिशन भारत में 19.05 लाख रुपये में हुई लॉन्च, 72,000 रुपये है अधिक

सफारी को पिछले साल लाया गया था और इसकी बिक्री 16,000 के पार हो गयी है। इस एसयूवी ने 6 महीने में 10,000 का आंकड़ा पार कर लिया था, इसके पहले सफारी का गोल्ड एडिशन लाया जा चुका है जिसे ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इस एसयूवी को कंपनी के OMEGARC आर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है, साथ ही लैंड रोवर डी8 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।

Tata Safari डार्क एडिशन भारत में 19.05 लाख रुपये में हुई लॉन्च, 72,000 रुपये है अधिक

कंपनी ने इसे 6 व 7 सीटर दोनों के विकल्प में लाया गया है। Tata Safari के इंजन की बात करें तो इसमें 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन इस्तेमाल किया जाता है, जो 170 बीएचपी की पावर और 350 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। गियरबॉक्स विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोबॉक्स शामिल हैं।

Tata Safari डार्क एडिशन भारत में 19.05 लाख रुपये में हुई लॉन्च, 72,000 रुपये है अधिक

आगे के पहियों के माध्यम से ओवर डिलीवरी होती है और इसमें ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम का विकल्प नहीं मिलता है। डार्क एडिशन Tata Safari के लिए पहला स्पेशल एडिशन नहीं होगा। कंपनी इससे पहले अल्ट्रोज, नेक्सन ईवी सहित कई मॉडल्स को डार्क अवतार में ला चुकी है और अब इस लोकप्रिय एसयूवी को डार्क एडिशन में ला दिया गया है।

Tata Safari डार्क एडिशन भारत में 19.05 लाख रुपये में हुई लॉन्च, 72,000 रुपये है अधिक

Tata Safari का सीधे तौर पर Mahindra XUV700, MG Hector Plus और Hyundai Alcazar जैसी कारों से मुकाबला करती है। वर्तमान में इसके प्रतिस्पर्धियों में कोई भी इस तरह के कई खास एडिशन के साथ उपलब्ध नहीं है ऐसे में इसका लाभ सफारी को जरुर मिलेगा, अब देखना होगा कंपनी इसकी कितनी बिक्री कर पाती है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

Tata Safari डार्क एडिशन की कीमत 20,000 से लेकर 72,000 रुपये तक महंगी है और इसके मुकाबले आकर्षक रंग के साथ साथ ढेर सारे फीचर्स व उपकरण मिलते हैं। इसके गोल्ड एडिशन को अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी अब सफारी के इस एडिशन को भी अच्छी डिमांड मिल सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata safari dark edition launched price 19 05 lakh variant features details
Story first published: Monday, January 17, 2022, 15:50 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X