टाटा मोटर्स ने सफारी और हैरियर एसयूवी में जोड़े नए फीचर्स, जानें क्या हैं अपडेट

टाटा मोटर्स अपनी कारों को बेहतर बनाने के लिए लगातार कुछ न कुछ अपडेट करती रहती है। हाल ही में कंपनी ने सबसे नया अपडेट सफारी और हैरियर एसयूवी में किया है। दोनों एसयूवी के टॉप वेरिएंट में कंपनी ने कुछ नए फीचर्स जोड़े हैं। नए फीचर्स के साथ कंपनी ने कीमतों में 5,000 रुपये से 31,000 रुपये तक का इजाफा किया है। तो चलिए जानते हैं टाटा मोटर्स ने सफारी और हैरियर में क्या अपडेट दिए हैं।

टाटा ने दिया ग्राहकों को झटका! नए फीचर्स के साथ महंगी कर दी ये दोनों एयसूवी

टाटा सफारी

फ्लैगशिप एसयूवी सफारी से शुरुआत करें तो, यह गोल्ड एडिशन, एडवेंचर पर्सन, डार्क एडिशन, काजीरंगा एडिशन और हाल ही में पेश किए गए जेट एडिशन में उपलब्ध है। टाटा सफारी को कुल 7 वेरिएंट्स- XE, XM, XMS, XT, XT+, XZ, और XZ+ में उपलब्ध कराया गया है। सफारी के XZ और XZ+ वेरिएंट में यूएसबी-सी पोर्ट अब दूसरी पंक्ति की सीटों में भी उपलब्ध होंगे। बता दें कि सफारी के सभी वेरिएंट के फ्रंट रो में यूएसबी-सी पोर्ट को स्टैंडर्ड तौर पर उपलब्ध कराया गया है।

टाटा ने दिया ग्राहकों को झटका! नए फीचर्स के साथ महंगी कर दी ये दोनों एयसूवी

इन दोनों वेरिएंट में अब 8.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले भी उपलब्ध होगा। इसके अलावा दोनों वेरिएंट की दूसरी पंक्ति की सीटों में विंग्ड कंफर्ट हेड रेस्ट्रेंट दिए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से सफारी में ड्राइव डोज-ऑफ अलर्ट, पैनिक ब्रेक अलर्ट और आफ्टर-इफेक्ट ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है।

टाटा ने दिया ग्राहकों को झटका! नए फीचर्स के साथ महंगी कर दी ये दोनों एयसूवी

टाटा हैरियर

टाटा हैरियर भी जेट, काजीरंगा और डार्क स्पेशल एडिशन में उपलब्ध है। जहां XZ वेरिएंट को अब पहली और दूसरी दोनों पंक्तियों में यूएसबी टाइप ए और टाइप सी चार्जिंग पोर्ट मिलते हैं, वहीं XZ+ वेरिएंट में एडवांस इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम का लाभ मिलता है। इनमें ड्राइव डोज-ऑफ अलर्ट, पैनिक ब्रेक अलर्ट और आफ्टर-इफेक्ट ब्रेकिंग शामिल हैं।

टाटा ने दिया ग्राहकों को झटका! नए फीचर्स के साथ महंगी कर दी ये दोनों एयसूवी

टॉप-स्पेक XZ+ वेरिएंट में अब चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए हैं और अब इसमें वायरलेस चार्जिंग पैड भी दिया गया है। दोनों एसयूवी के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है और इनमें 2.0-लीटर टर्बो-डीजल इंजन का उपयोग जारी रखा गया है। यह इंजन 168 बीएचपी की पॉवर और 350 एनएम का टार्क देता है। इसे छह-स्पीड मैनुअल और छह-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

टाटा ने दिया ग्राहकों को झटका! नए फीचर्स के साथ महंगी कर दी ये दोनों एयसूवी

टाटा मोटर्स ने बीते अक्टूबर महीने में शानदार बिक्री दर्ज कराई है। कंपनी ने बीते महीने 45,423 यूनिट पैसेंजर वाहनों की बिक्री की है जो कि पिछले साल के मुकाबले 33 फीसदी अधिक है। हालांकि, यह सिंतबर महीने के मुकाबले 5 फीसदी कम है। घरेलू बाजार में कंपनी ने 45,217 यूनिट वाहनों की बिक्री की है।

टाटा ने दिया ग्राहकों को झटका! नए फीचर्स के साथ महंगी कर दी ये दोनों एयसूवी

टाटा मोटर्स की सितंबर 2022 में 47,654 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी और इसके मुकाबले अक्टूबर में 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में भी बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी ने बीते महीने 4,277 यूनिट इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री दर्ज कराई जो कि पिछले साल समान अवधि में बेचे गए 1,660 यूनिट के मुकाबले 158 फीसदी अधिक है।

टाटा ने दिया ग्राहकों को झटका! नए फीचर्स के साथ महंगी कर दी ये दोनों एयसूवी

कंपनी ने पिछले महीने ही अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टियागो ईवी को लॉन्च किया है। इसे भारत में 8.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लाया गया है। पहले ही दिन इसे 10,000 बुकिंग मिल गई थी। बता दें कि टियागो ईवी को 21,000 रुपये की टोकन राशि पर बुक कराया जा सकता है। कंपनी इसकी डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata safari and harrier updated with new features in top variants details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X