टाटा पंच के इस खास एडिशन के लिए हो जाइये तैयार, कल होगी भारत में लॉन्च; देखें टीजर

टाटा पंच कंपनी की एक लोकप्रिय एसयूवी बन चुकी है और धड़ल्ले से इसकी बिक्री हो रही है। टाटा पंच अगस्त महीने में 12,006 यूनिट के साथ कंपनी की दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल रही है, और यह मुकाम इस एसयूवी ने सिर्फ कुछ ही महीनों में हासिल कर लिया था। अब टाटा मोटर्स पंच खरीदने वाले ग्राहकों के लिए एक तोहफा लेकर आ रही है।

टाटा पंच कैमो एडिशन का टीजर हुआ जारी, 22 सितंबर को होगी लॉन्च

टाटा मोटर्स अपने मॉडल्स को रेग्युलर मॉडल के अलावा कैमो, डार्क, काजीरंगा व जेट एडिशन में उपलब्ध कराती है। पंच को अभी तक सिर्फ काजीरंगा एडिशन में लाया गया है और अब कंपनी इसका कैमो एडिशन लाने वाली है। हाल ही में कंपनी ने पंच कैमो एडिशन का टीजर जारी किया है जिसमें इसके लुक की तो जानकारी नहीं मिलती है लेकिन कैमो बैज को देखा जा सकता है।

टाटा पंच कैमो एडिशन का टीजर हुआ जारी, 22 सितंबर को होगी लॉन्च

टाटा पंच कैमो एडिशन को त्योहारी सीजन ग्राहकों को लुभाने के लिए लाया जा रहा है, इसे 22 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसके एक्सटीरियर व इंटीरियर में तो अपडेट देखनें को मिलेंगे ही लेकिन कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी जोड़े जा सकते है। इसमें क्या फीचर्स अतिरिक्त मिलेंगे, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है। अन्य स्पेशल एडिशन की तरह इसकी कीमत रेग्युलर मॉडल से 50,000 रुपये तक अधिक हो सकती है।

टाटा पंच कैमो एडिशन का टीजर हुआ जारी, 22 सितंबर को होगी लॉन्च

वर्तमान में टाटा पंच को 5.93 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध कराया गया है जो कि टॉप मॉडल के लिए 9.49 लाख रुपये तक जाती है। टाटा पंच एसयूवी की वैसे तो सीधे कोई प्रतिस्पर्धी नहीं है लेकिन यह बाजार में मैग्नाईट, काईगर जैसे मॉडल्स को टक्कर देती है। हालांकि इनके मुकाबले पंच एक मजबूत कार है। टाटा पंच वर्तमान में भारत की दूसरी सबसे सुरक्षित कार है।

टाटा पंच कैमो एडिशन का टीजर हुआ जारी, 22 सितंबर को होगी लॉन्च

वहीं पंच कैमो एडिशन के इंजन की बात करें तो इसमें रेग्युलर मॉडल से लिया गया 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो कि 84 बीएचपी का पॉवर व 113 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल व 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा सकता है। इसमें तकनीकी रूप से कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

टाटा पंच कैमो एडिशन का टीजर हुआ जारी, 22 सितंबर को होगी लॉन्च

वहीं टाटा पंच के डार्क एडिशन का इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए यह एक निराशाजनक खबर हो सकती है। पंच के आने के बाद बहुत से ग्राहक सोशल मीडिया पर इसके डार्क एडिशन को लॉन्च करने की बात कह रहे हैं लेकिन कंपनी के तरफ से इसको लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। वर्तमान में नेक्सन, नेक्सन ईवी, अल्ट्रोज, हैरियर मॉडल्स डार्क एडिशन में उपलब्ध है।

कैसी है पंच काजीरंगा एडिशन?

कैसी है पंच काजीरंगा एडिशन?

टाटा पंच काजीरंगा एडिशन को 8.58 लाख रुपये में लॉन्च किया गया था। लुक की बात करें तो इसे ग्रासलैंड बेज रंग दिया गया है तथा कई जगह पर rhinoceros का लोगो, एक्सटीरियर व इंटीरियर दोनों जगहों पर देखनें को मिलता है। कंपनी ने पंच काजीरंगा को आईपीएल 2022 के नीलामी के दौरान पेश किया था।

टाटा पंच कैमो एडिशन का टीजर हुआ जारी, 22 सितंबर को होगी लॉन्च

इसमें ब्लैक रंग के अलॉय व्हील, बैज दिए गये हैं। इंटीरियर की बात करें तो काजीरंगा एडिशन को सीटों और दरवाजे के पैड पर बेज रंग व काले रंग का डैशबोर्ड मिलता है। आगे की सीट के हेडरेस्ट पर एक सींग वाले गैंडे का सिल्हूएट उभारा गया है। टाटा पंच के डैशबोर्ड पर बेज रंग भी दिया गया है, जो इसे अन्य मॉडल्स से अलग लुक देता है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

टाटा पंच को अभी कई अन्य एडिशन में लाया जाना बाकी है। ऐसे में त्योहारी सीजन को देखतें हुए कंपनी काजीरंगा एडिशन को लाने जा रही है, जो कि एक सही फैसला है। इससे एक अलग लुक की चाह रखनें वाले ग्राहक जरुर आकर्षित होंगे. हालांकि कंपनी को जल्द से जल्द पंच डार्क एडिशन की भी जानकारी देनी चाहिए।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata punch camo edition launch 22nd september update details
Story first published: Wednesday, September 21, 2022, 10:16 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X