Just In
- 5 hrs ago
फॉक्सवैगन के सबस्क्रिप्शन प्लान में शामिल हुई वर्टस सेडान, जानें कितना होगा मासिक रेंटल
- 6 hrs ago
टाटा मोटर्स को मिला 921 इलेक्ट्रिक बसों का आर्डर, बैंगलोर में दौड़ेंगी यह बसें
- 7 hrs ago
स्विच मोबिलिटी ने पेश की देश की पहली इलेक्ट्रिक डबल-डेकर बस, जानें क्या खास है इसमें
- 7 hrs ago
टाॅप 5 हैचबेक: कीमत भी कम और माइलेज भी दमदार, ट्रैफिक की नई होगी टेंशन
Don't Miss!
- News
दिल्ली में कोविड प्रकोप के बीच 'वायरस' की दोहरी मार, 80% परिवार प्रभावित: सर्वे
- Education
HBSE Compartment Exam 2022 Application Form हरियाणा बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 आवेदन फॉर्म जारी
- Technology
ये छोटा सा डिवाइस आप के कार को बना देगी लग्जरी, 300 रुपये से भी कम है कीमत
- Finance
LIC : डेली 233 रु जमा करें और पाएं 17 लाख रु
- Movies
शूटिंग के दौरान बाहुबली एक्टर नासर हुए दुर्घटना में घायल, अस्पताल में हुई सर्जरी
- Lifestyle
इन एक्सरसाइज से आपका फिगर होगा कर्वी, हिप्स को मिलेगा राउंड शेप
- Travel
जाने कांकरिया झील की पूरी जानकारी
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए टाटा पाॅवर ने मुंबई में खोले 150 चार्जिंग स्टेशन
भारत की अग्रणी ऊर्जा वितरण कंपनी टाटा पॉवर (Tata Power) ने देश की वित्तीय राजधानी मुंबई में 150 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशनों को स्थापित करने का काम पूरा किया है। टाटा पॉवर का कहना है कि वह भारत में तेजी से चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित कर रही है, ताकि देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए पर्याप्त चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध हो सके।

कंपनी का कहना है कि देश में जितनी तेजी से चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास होगा, उतनी तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने की रफ्तार बढ़ेगी। टाटा पॉवर ने मुंबई के अलग-अलग क्षेत्रों में मॉल, शॉपिंग काॅम्प्लेक्स, अस्पताल और रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स के आस-पास चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध किए हैं, ताकि लोगों को चार्जिंग के लिए दूर नहीं जाना पड़े।

टाटा पॉवर का दावा है कि इन चार्जिंग स्टेशनों में सप्लाई होने वाली बिजली को वायु, जल और सोलर जैसे अक्षय ऊर्जा श्रोतों से तैयार किया जा रहा है। चार्जिंग स्टेशनों की लॉन्चिंग के दौरान टाटा पॉवर के प्रेजिडेंट संजय बंगा ने कहा कि कंपनी देश के लोगों को एक स्वच्छ भविष्य देने के लिए प्रतिबद्ध है और कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अन्य बड़े शहरों में भी टाटा पॉवर चार्जिंग स्टेशन के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है।

टाटा मोटर्स ईवी सेगमेंट में 87 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ इलेक्ट्रिक कारों की अग्रणी निर्माता है। कंपनी अब तक 22,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन सड़क पर उतार चुकी है। टाटा मोटर्स, टाटा पावर, टाटा केमिकल्स, टाटा ऑटो कंपोनेंट्स, टाटा मोटर्स फाइनेंस और क्रोमा जैसी टाटा समूह की अन्य कंपनियों के साथ मिलकर टाटा यूनीवर्स इकोसिस्टम के माध्यम से भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की पहुंच और अपनाने में तेजी लाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।

टाटा मोटर्स वर्तमान में दो इलेक्ट्रिक कारें - नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) और टिगोर ईवी (Tigor EV) की बिक्री कर रही है। नेक्सन ईवी कंपनी की जिपट्राॅन तकनीक पर आधारित एसयूवी है। इसमें 30.2 kWh की लिथियम-आयन बैटरी पैक का उपयोग किया गया है, जो IP67 स्टैंडर्ड का है और वाटरप्रूफ फीचर के साथ आता है। यह एसयूवी फुल चार्ज पर 312 किलोमीटर की ड्राइव रेंज देती है। एसयूवी में 129 बीएचपी का पॉवर देने वाला परमानेंट मैगनेट इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है। यह कार 0 -100 किमी की रफ्तार केवल 9.58 सेकेंड में हासिल कर सकती है।

टाटा मोटर्स नेक्सन ईवी के साथ 3.3 kW का ऑनबोर्ड चार्जर प्रदान करती है जो आठ घंटे में बैटरी को पूरी तरह से चार्ज कर सकता है। वहीं 25 kW DC फास्ट चार्जर के इस्तेमाल से इसे केवल 60 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

टाटा टिगोर ईवी की बात करें तो, यह कंपनी की जिपट्राॅन तकनीक का आधारित दूसरी इलेक्ट्रिक कार है। टिगोर ईवी में IP67 रेटिंग का 26 kWh लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया गया है। इसके साथ 55 kW का इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। फुल चार्ज पर टिगोर ईवी 306 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है।

टिगोर ईवी को फास्ट चार्जर से केवल 1 घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है, वहीं नार्मल चार्जर से इसे चार्ज करने में 7-8 घंटे लगते हैं। Tigor EV 74 बीएचपी का पॉवर के साथ 170 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करती है। यह केवल 5.7 सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। टाटा नेक्सन ईवी 5 स्टार और टिगोर ईवी 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती हैं।