Tata Nexon के नए रॉयल ब्लू कलर की डिलीवरी हुई शुरू, देखें इसमें क्या मिलने वाले फीचर्स

स्वदेशी कार निर्माता कंपनी Tata Motors ने हाल ही में Tata Nexon लाइनअप में एक नया Royale Blue रंग विकल्प जोड़ा है। बता दें कि ऐसा तब किया गया जब इस सबकॉम्पैक्ट SUV ने पिछले महीने 3 लाख यूनिट्स उत्पादन का आंकड़ा पार किया है। इसके साथ ही कंपनी ने इस नई पेंट स्कीम के अलावा Tata Nexon रेंज में चार नए वेरिएंट्स को भी जोड़ा है।

Tata Nexon के नए रॉयल ब्लू कलर की डिलीवरी हुई शुरू, देखें इसमें क्या मिलने वाले फीचर्स

बता दें कि कंपनी ने इस वेरिएंट्स को कुछ अतिरिक्त फीचर्स के साथ पेश किया है और पिछले रेंज-टॉपिंग XZ+(O) ट्रिम के ऊपर पेश किया है। इन चार नए वेरिएंट्स में Tata Nexon के दो मैनुअल और दो ऑटोमैटिक वर्जन XZ+ (P), XZA+ (P), XZ+ (HS) और XZA+ (HS) शामिल हैं।

Tata Nexon के नए रॉयल ब्लू कलर की डिलीवरी हुई शुरू, देखें इसमें क्या मिलने वाले फीचर्स

जानकारी के अनुसार कंपनी इन नए वेरिएंट्स को Tata Nexon के डार्क एडिशन लाइनअप में भी पेश करेगी। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं, Tata Nexon के XZA+ (P) वेरिएंट के बारे में, जिसका एक वीडियो हाल ही में इंटरनेट पर सामने आया है, जिसमें इसके बारे में सारी जानकारी दी गई है।

Tata Nexon के नए रॉयल ब्लू कलर की डिलीवरी हुई शुरू, देखें इसमें क्या मिलने वाले फीचर्स

Tata Nexon के नए रॉयल ब्लू शेड की बात करें तो यह रंग विकल्प हाल ही में Tata Altroz में जोड़े गए ओपल ब्लू कलर स्कीम के जैसा ही दिखता है। Tata Nexon के XZA+ (HS) और XZ+ (HS) वेरिएंट इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर के रूप में एक अतिरिक्त फीचर के साथ आते हैं।

Tata Nexon के नए रॉयल ब्लू कलर की डिलीवरी हुई शुरू, देखें इसमें क्या मिलने वाले फीचर्स

वहीं दूसरी ओर वीडियो में दिखाए जा रहे हाई-स्पेक XZ+ (P) और XZA+ (P) ट्रिम्स वेंटिलेटेड सीट्स और ऑटो-डिमिंग IRVM जैसे फीचर्स के साथ पेश किए गए हैं। इसके अलावा ये दो टॉप-एंड ट्रिम्स बेनेके कलिको लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री के साथ भी आते हैं।

Tata Nexon के नए रॉयल ब्लू कलर की डिलीवरी हुई शुरू, देखें इसमें क्या मिलने वाले फीचर्स

ध्यान देने वाली बात यह है कि इन सभी नए फीचर्स को हाल ही में Tata Nexon के काजीरंगा एडिशन में भी पेश किया गया था। इन अतिरिक्त फीचर्स के अलावा Tata Nexon के इन वेरिएंट्स में XZ+(O) ट्रिम्स के सभी फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। इनमें Android Auto और Apple CarPlay के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी शामिल है।

इसके अलावा अन्य फीचर्स में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रेन-सेंसिंग वाइपर, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, रियर एसी वेंट, क्रूज़ कंट्रोल और IRA कनेक्टेड कार टेक शामिल हैं। सुरक्षा के नजरिए से भी Tata Nexon को सभी सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

Tata Nexon के नए रॉयल ब्लू कलर की डिलीवरी हुई शुरू, देखें इसमें क्या मिलने वाले फीचर्स

इन फीचर्स में डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस, एक इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज स्टैंडर्ड फिटमेंट शामिल है। कीमत की बात करें तो इन नए ट्रिम्स को 10.87 लाख रुपये से 12.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच बेचा जा रहा है।

Tata Nexon के नए रॉयल ब्लू कलर की डिलीवरी हुई शुरू, देखें इसमें क्या मिलने वाले फीचर्स

कंपनी इस कार में दो इंजन विकल्प 1.2-लीटर रेवोट्रॉन टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प देती है। जहां पहला इंजन 118 बीएचपी की पावर और 178 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है, वहीं दूसरा इंजन 109 बीएचपी की पावर 260 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata nexon new royale blue colour delivery starts features details
Story first published: Wednesday, March 30, 2022, 13:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X