नई Tata Nexon EV Max का कौन-सा वेरिएंट है वेल्यू-फॉर-मनी, जानें किस वेरिएंट में कौन से फीचर्स

स्वदेशी कार निर्माता कंपनी Tata Motors ने नई Tata Nexon EV Max को देश में 17.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। Tata Nexon EV का नया लॉन्ग रेंज वर्जन तीन कलर ऑप्शन- डेटोना ग्रे, प्रिस्टिन व्हाइट और इंटेन्सी-टील में उपलब्ध है। बता दें कि इसका इंटेन्सी-टील कलर ऑप्शन खासतौर पर सिर्फ नई Tata Nexon EV Max के लिए ही पेश किया गया है।

नई Tata Nexon EV Max का कौन-सा वेरिएंट है वेल्यू-फॉर-मनी, जानें किस वेरिएंट में कौन से फीचर्स

संभावित ग्राहक इस कार को कुल दो वेरिएंट XZ+ और XZ+ Lux में चुन सकते हैं। हालांकि कंपनी ने इन दोनों वेरिएंट्स के साथ दो चार्जिंग विकल्प दिए हैं, जिसमें 3.3 kW और 7.2kW AC फास्ट चार्जर शामिल हैं। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं इसके प्रत्येक वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स के बारे में।

नई Tata Nexon EV Max का कौन-सा वेरिएंट है वेल्यू-फॉर-मनी, जानें किस वेरिएंट में कौन से फीचर्स

Tata Nexon EV Max XZ+

यह इस कार का बेस-स्पेक वेरिएंट है, जिसमें कंपनी ने मल्टी-मोड रीजेन, ऑटो हेडलैम्प्स, रेन सेंसिंग वाइपर, फुली ऑटोमेटिक टेम्प्रेचर कंट्रोल, चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक और इंटेलिजेंट वैक्यूम-लेस बूस्ट एंड एक्टिव कंट्रोल के साथ ईएसपी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

नई Tata Nexon EV Max का कौन-सा वेरिएंट है वेल्यू-फॉर-मनी, जानें किस वेरिएंट में कौन से फीचर्स

इसके अलावा इस वेरिएंट में कंपनी ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, मल्टी-ड्राइव मोड, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, ज्वेल्ड कंट्रोल नॉब और क्रूज नियंत्रण जैसे फीचर्स प्रदान कर रही है। इसके अलावा इस बेस-स्पेक वेरिएंट में कंपनी ने कई अन्य बेहतरीन फीचर्स दिए हैं।

नई Tata Nexon EV Max का कौन-सा वेरिएंट है वेल्यू-फॉर-मनी, जानें किस वेरिएंट में कौन से फीचर्स

Tata Nexon EV Max XZ+ Lux

यह इस इलेक्ट्रिक कार का टॉ-स्पेक वेरिएंट है, जिसमें XZ+ वेरिएंट के सभी फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इस कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ, वेंटिलेशन के साथ लेदरेट फ्रंट सीटें, न्यू मकराना बेज इंटीरियर, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम और एयर प्यूरिफायर जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए जा रहे हैं।

नई Tata Nexon EV Max का कौन-सा वेरिएंट है वेल्यू-फॉर-मनी, जानें किस वेरिएंट में कौन से फीचर्स

इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी ने इसके दोनों वेरिएंट में 40.5kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 141bhp की पावर और 250 Nm का अधिकत टार्क पैदा करती है। इसके बड़े बैटरी पैक के चलते Nexon EV Max की अब ARAI प्रमाणित रेंज 437km है।

नई Tata Nexon EV Max का कौन-सा वेरिएंट है वेल्यू-फॉर-मनी, जानें किस वेरिएंट में कौन से फीचर्स
Nexon EV Max Charger Option Price
XZ+ 3.3 kW ₹17.74 Lakh
XZ+ 7.2 kW AC Fast Charger ₹18.24 Lakh
XZ+ Lux 3.3 kW ₹18.74 Lakh
XZ+ Lux 7.2 kW AC Fast Charger ₹19.24 Lakh
नई Tata Nexon EV Max का कौन-सा वेरिएंट है वेल्यू-फॉर-मनी, जानें किस वेरिएंट में कौन से फीचर्स

यह कार केवल 9 सकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। 7.2 kW AC फास्ट चार्जर को घर या ऑफिस में लगाया जा सकता है। इससे एसयूवी को चार्ज होने में 6.5 घंटे का समय लगता है। वहीं 50 kW DC फास्ट चार्जर से इसे महज 56 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है।

नई Tata Nexon EV Max का कौन-सा वेरिएंट है वेल्यू-फॉर-मनी, जानें किस वेरिएंट में कौन से फीचर्स

Tata Nexon EV Max में सेफ्टी फीचर्स को अपडेट करते हुए, कंपनी ने हिल होल्ड, हिल डिसेंट कंट्रोल, ऑटो व्हीकल होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स दिए हैं। कंपनी के अनुसार, जिपट्रॉन प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई नई Nexon EV Max पहले की तरह ही भरोसेमंद और टिकाऊ है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata nexon ev max variant wise features price specifications details
Story first published: Thursday, May 12, 2022, 16:20 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X