नई Tata Nexon EV Max में पहली बार मिलने वाला है यह बेहतरीन फीचर, जारी हुआ नया टीजर

Tata Motors अपनी लोकप्रिय इलेक्ट्रिक SUV Tata Nexon EV के लॉन्ग रेंज वर्जन Tata Nexon EV Max को जल्द ही बाजार में उताने वाली है। कंपनी ने हाल ही में इसकी बढ़ी हुई रेंज को लेकर एक टीजर जारी किया था और कंपनी ने इसके एक और नए फीचर के बारे में जानकारी दी है। कंपनी ने एक नया टीजर जारी कर इस नए फीचर के बारे में बताया है।

नई Tata Nexon EV Max में पहली बार मिलने वाला है यह बेहतरीन फीचर, जारी हुआ नया टीजर

इस नए टीजर के अनुसार Tata Motors अपनी Tata Nexon EV Max में वायरलेस फोन चार्जिंग का फीचर देने वाली है। लॉन्ग रेंज वर्जन Tata Nexon EV Max की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और कंपनी इस कार को आगामी 11 मई, 2022 को बाजार में उतारने वाली है।

नई Tata Nexon EV Max में पहली बार मिलने वाला है यह बेहतरीन फीचर, जारी हुआ नया टीजर

टीजर में देखा जा सकता है कि इसके वायरलेस चार्जिंग डॉक को सेंटर आर्मरेस्ट के पास रखा गया है। आपको बता दें कि यह फीचर ICE-संचालित Tata Nexon पर देखने को नहीं मिलता है। टाटा पहले ही कई टीज़र के माध्यम से Tata Nexon EV Max के कई नए फीचर्स की जानकारी दी है।

नई Tata Nexon EV Max में पहली बार मिलने वाला है यह बेहतरीन फीचर, जारी हुआ नया टीजर

इन फीचर्स की बात करें तो Tata Nexon EV Max में एक समर्पित 'पार्क' मोड, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो-होल्ड फ़ंक्शन, एडजस्टेबल रीजनरेटिव ब्रेकिंग लेवल और दो ड्राइव मोड - स्पोर्ट्स और इको के साथ एक इलुमिनेटेड गियर सेलेक्टर डायल का फीचर दिया जाएगा।

इसके अलावा संभावना जताई जा रही है कि नई Tata Nexon EV Max में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल फ्रंट एयरबैग और एक रियर पार्किंग कैमरा सहित अन्य फीचर्स को जारी रखा जाएगा, जो मौजूदा Nexon EV में मिलते हैं।

नई Tata Nexon EV Max में पहली बार मिलने वाला है यह बेहतरीन फीचर, जारी हुआ नया टीजर

Tata Nexon EV के नए Max वैरिएंट के साथ, इस इलेक्ट्रिक कार को 40 kWh का बैटरी पैक के साथ पेश किया जाएगा। इसके साथ ही इसमें एक ज्यादा शक्तिशाली मोटर दी जाएगी, जो 136 बीएचपी की पावर प्रदान करती है। मौजूदा Tata Nexon EV 30 kWh बैटरी पैक के साथ आती है, जो 127 बीएचपी इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ी जाती है।

नई Tata Nexon EV Max में पहली बार मिलने वाला है यह बेहतरीन फीचर, जारी हुआ नया टीजर

इसके अलावा उम्मीद जताई जा रही है कि Tata Nexon EV Max एक बार चार्ज करने पर 400 किलोमीटर की रेंज प्रदान कर सकती है। इस कार के हाल ही में जारी टीजर में Tata Motors ने इस बात की पुष्टि की है कि नई Tata Nexon EV Max एक बार चार्ज करने पर मुंबई से पुणे जाकर वापस आने में सक्षम होगी।

नई Tata Nexon EV Max में पहली बार मिलने वाला है यह बेहतरीन फीचर, जारी हुआ नया टीजर

इस नए वर्जन के लिए Tata Nexon EV के बेसिक सिल्हूट को वैसे ही बरकरार रखा जाएगा, लेकिन MAX वेरिएंट में कुछ स्टाइल अपडेट दिए जाने की संभावना है। Nexon EV Max में Tata Nexon EV के फ्रंट, रियर और वेस्टलाइन में ब्लू हाइलाइट्स को बरकरार रखा जएगा। हेडलाइट्स और टेल लाइट्स Nexon EV के समान ही रखे गए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata nexon ev max new teaser released shows wireless charging feature details
Story first published: Tuesday, May 10, 2022, 13:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X