टाटा नेक्सन ईवी ‘मैक्स’ हुई लाॅन्च, मिलेगी 437 km की रेंज, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

टाटा मोटर्स ने आज अपनी नई नेक्सन ईवी मैक्स (Tata Nexon EV Max) को लॉन्च कर दिया है। नेक्सन ईवी मैक्स को दो ट्रिम - XZ+ और XZ+ Lux में पेश किया है। नेक्सन ईवी मैक्स की कीमत बेस वेरिएंट के लिए 17.74 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 19.24 लाख रुपये तक जाती है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार हैं। नेक्सन ईवी मैक्स को बड़े बैटरी पैक के साथ लाया गया है जिससे इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की रेंज अब 400 किलोमीटर से भी ज्यादा हो गई है।

टाटा नेक्सन ईवी ‘मैक्स’ हुई लाॅन्च, मिलेगी 437 km की रेंज, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

मिलेगी 437 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज

नेक्सन ईवी मैक्स में 40.5 kWh के लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। यह बैटरी पैक स्टैंडर्ड मॉडल के 30.3 kWh के बैटरी पैक से अधिक सक्षम है। इस बैटरी से कार को सिंगल चार्ज पर 437 किलोमीटर की ARAI प्रमाणित रेंज मिलती है। वहीं स्टैंडर्ड नेक्सन ईवी की प्रमाणित रेंज 312 की है।

Nexon EV Max Charger Option Price
XZ+ 3.3 kW ₹17.74 Lakh
XZ+ 7.2 kW AC Fast Charger ₹18.24 Lakh
XZ+ Lux 3.3 kW ₹18.74 Lakh
XZ+ Lux 7.2 kW AC Fast Charger ₹19.24 Lakh
टाटा नेक्सन ईवी ‘मैक्स’ हुई लाॅन्च, मिलेगी 437 km की रेंज, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

नेक्सन ईवी मैक्स स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले 116 किलोमीटर की अधिक रेंज प्रदान करती है। नई नेक्सन ईवी अपने 105 kW इलेक्ट्रिक मोटर से 143 बॉचपी की पॉवर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं यह केवल 9 सकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

टाटा नेक्सन ईवी ‘मैक्स’ हुई लाॅन्च, मिलेगी 437 km की रेंज, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

केवल 56 मिनट में होगी फुल चार्ज

चार्जिंग अनुभव को अधिकतम स्तर तक ले जाते हुए, नेक्सन ईवी मैक्स को 3.3 kW और 7.2 kW एसी फास्ट चार्जर के विकल्पों के साथ पेश किया गया है। 7.2 kW AC फास्ट चार्जर को घर या ऑफिस में लगाया किया जा सकता है। इससे एसयूवी को चार्ज होने में 6.5 घंटे का समय लगता है। वहीं 50 kW DC फास्ट चार्जर से इसे महज 56 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है। कंपनी ने XZ+ और XZ+ Lux वेरिएंट में 7.2 kW AC फास्ट चार्जर का विकल्प दिया है।

टाटा नेक्सन ईवी ‘मैक्स’ हुई लाॅन्च, मिलेगी 437 km की रेंज, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स में हुआ सुधार

नेक्सन ईवी मैक्स में आई-वीबीएसी के साथ ईएसपी (इंटेलिजेंट-वैक्यूम-लेस बूस्ट एंड एक्टिव कंट्रोल), हिल होल्ड, हिल डिसेंट कंट्रोल, ऑटो व्हीकल होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और सभी चार पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। कंपनी के अनुसार, जिपट्रॉन प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई नई नेक्सन ईवी पहले की तरह ही भरोसेमंद और टिकाऊ है।

टाटा नेक्सन ईवी ‘मैक्स’ हुई लाॅन्च, मिलेगी 437 km की रेंज, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

इसकी वाटरप्रूफ और वेदरप्रूफ बैटरी और मोटर पैक को आईपी67 रेटिंग दिया गया है। नेक्सन ईवी मैक्स की बैटरी और मोटर वारंटी 8 साल या 1,60,000 किलोमीटर की है।

टाटा नेक्सन ईवी ‘मैक्स’ हुई लाॅन्च, मिलेगी 437 km की रेंज, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

नेक्सन ईवी मैक्स में 3 ड्राइविंग मोड- इको, सिटी और स्पोर्ट दिए गए हैं। यह अपग्रेडेड जेड कनेक्ट 2.0 (ZConnect 2.0) कनेक्टेड कार तकनीक के साथ आता है जिसके साथ 48 कनेक्टेड कार फीचर्स मिलते हैं। यह डीप ड्राइव एनालिटिक्स और डायग्नोस्टिक्स प्राप्त करने में मदद करेगा। ऐड-ऑन फीचर लिस्ट में स्मार्टवॉच इंटीग्रेशन, ऑटो/मैनुअल डीटीसी चेक, चार्जिंग की लिमिट तय करना, मंथली व्हीकल रिपोर्ट्स और एन्हांस्ड ड्राइव एनालिटिक्स शामिल हैं।

टाटा नेक्सन ईवी ‘मैक्स’ हुई लाॅन्च, मिलेगी 437 km की रेंज, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

नई रीजेनेरेटिव तकनीक से है लैस

नेक्सन ईवी मैक्स के साथ, टाटा मोटर्स एक मल्टी-मोड रीजेनेरेटिव फीचर पेश कर रही है जो ग्राहकों को स्विच के माध्यम से रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग के स्तर को एडजस्ट करने में मदद करेगा। ग्राहक ड्राइविंग की स्थिति के आधार पर अब 4 तरह से रीजेनेरेटिव ब्रेक को एडजस्ट कर सकते हैं। कंपनी ने रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग के साथ ऑटो ब्रेक लैंप को भी जोड़ा है जो रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग के एक निश्चित स्तर पर पहुंचने के साथ अपने आप काम करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata nexon ev max launched price range features details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X