आखिरकार 11 मई को लॉन्च होगी लंबी रेंज की Tata Nexon EV, जानें एक चार्ज पर कितने किमी चलेगी

आखिराकर Tata Motors अपनी लॉन्ग रेंज Tata Nexon EV को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी लॉन्ग रेंज Tata Nexon EV को आगामी 11 मई, 2022 को लॉन्च करने वाली है। इसकी लॉन्च के साथ ही कंपनी इसकी कीमत का भी खुलासा करेगी और साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू की जा सकती है।

आखिरकार 11 मई को लॉन्च होगी लंबी रेंज की Tata Nexon EV, जानें एक चार्ज पर कितने किमी चलेगी

इससे पहले माना जा रहा था कि लॉन्ग रेंज Tata Nexon EV को 20 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा, लेकिन कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई थी। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में एक बड़ा बैटरी पैक लगाया जाएगा, जिसकी अनुमानित रेंज 400 किमी (दावा) हो सकती है।

आखिरकार 11 मई को लॉन्च होगी लंबी रेंज की Tata Nexon EV, जानें एक चार्ज पर कितने किमी चलेगी

इसके साथ ही कंपनी इस कार को कुछ अतिरिक्त फीचर्स के साथ बाजार में उतारेगी। अधिक बैटरी रेंज के साथ-साथ इसे कई नए फीचर्स जैसे वेंटीलेटेड सीट, क्रूज कंट्रोल, पार्क मोड के साथ पेश किया जाएगा। इसके साथ-साथ ही कंपनी इसमें एयर प्योरीफायर भी जोड़ सकती है।

आखिरकार 11 मई को लॉन्च होगी लंबी रेंज की Tata Nexon EV, जानें एक चार्ज पर कितने किमी चलेगी

सेफ्टी के लिहाज से भी इसमें अपडेट मिल सकता है। सेफ्टी के लिए इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम मिल सकता है। हाल ही में Tata Nexon के तीन लाख यूनिट का उत्पादन पूरा हुआ है और इस अवसर पर कंपनी ने इसमें एयर प्योरीफायर, वेंटीलेटेड सीट और ऑटो डिमिंग मिरर जोड़ा है।

आखिरकार 11 मई को लॉन्च होगी लंबी रेंज की Tata Nexon EV, जानें एक चार्ज पर कितने किमी चलेगी

इसके साथ ही Tata Nexon को रॉयल ब्लू रंग विकल्प के साथ पेश किया गया है, जिसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी गयी है। ऐसे में माना जा रहा है कि इसके इलेक्ट्रिक वर्जन में भी ये सभी फीचर्स दिए जा सकते हैं। कंपनी अपने अधिकतर मॉडल्स को कुछ समय से अपडेट कर रही है और इसमें अब Nexon EV का भी नंबर आ गया है।

आखिरकार 11 मई को लॉन्च होगी लंबी रेंज की Tata Nexon EV, जानें एक चार्ज पर कितने किमी चलेगी

मौजूदा समय में Tata Nexon EV 30.2 kWh बैटरी पैक के साथ आती है और अधिकतम 312 किमी की रेंज का दावा करती है। अब Tata Motors इसे 40 kWh बैटरी पैक के साथ बाजार में उतारेगी और कंपनी का दावा है कि इसकी बदौलत यह कार 400 किमी तक रेंज प्रदान करेगी।

आखिरकार 11 मई को लॉन्च होगी लंबी रेंज की Tata Nexon EV, जानें एक चार्ज पर कितने किमी चलेगी

बड़ी बैटरी अधिक जगह लेने वाली है जिस वजह से कंपनी ने फ्लोर व बूट को रिडिजाईन किया है। बड़ी बैटरी की वजह से वजन भी बढ़ने वाला है, यह 40 kWh बैटरी 100 किलोग्राम अधिक भारी होने वाली है। अधिक रेंज के साथ यह मॉडल Hyundai Kona व MG ZS EV को टक्कर देने वाली है।

आखिरकार 11 मई को लॉन्च होगी लंबी रेंज की Tata Nexon EV, जानें एक चार्ज पर कितने किमी चलेगी

Tata Nexon EV को सलेक्टेबल रिजनरेशन मोड के साथ पेश किया जाएगा और यह ड्राइवर को रिजनरेटिव ब्रेकिंग की इंटेंसिटी का चुनाव करने में मदद करेगी। इसके साथ ही डिजाइन में थोड़े बहुत बदलाव व नए अलॉय व्हील देखने को मिल सकते हैं। कंपनी दोनों ही मॉडल की बिक्री एक साथ कर सकती है। नए मॉडल की कीमत वर्तमान मॉडल के मुकाबले 3-4 लाख रुपये अधिक हो सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata nexon ev long range model set to be launched on 11 may details
Story first published: Friday, April 29, 2022, 18:46 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X