टाटा नेक्सन ईवी जेट एडिशन 17.50 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें क्या है नया

टाटा नेक्सन ईवी के प्राइम व मैक्स वैरिएंट को जेड एडिशन में लॉन्च कर दिया गया है, इनकी कीमत क्रमशः 17.50 लाख रुपये व 19.54 लाख रुपये रखी गयी है। टाटा नेक्सन ईवी का जेट एडिशन इसके टॉप स्पेक एक्सजेड+ लक्स वैरिएंट पर आधारित है।

Recommended Video

Tata Jet Edition Nexon, Nexon EV, Harrier, Safari HINDI Walkaround | New Colour, Interiors & Exteriors

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के सिर्फ लुक में बदलाव किये गये है और कोई फीचर्स अपडेट नहीं दिया गया है।

टाटा नेक्सन ईवी जेट एडिशन 17.50 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें क्या है नया

टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपने नेक्सन, हैरियर व सफारी एसयूवी के जेट एडिशन को लाया था और अब कंपनी ने अपनी लोकप्रिय इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्सन ईवी के दोनों वैरिएंट प्राइम व मैक्स के जेट एडिशन को ला दिया है। कंपनी नेक्सन रेंज के तहत इलेक्ट्रिक मॉडल की भी बिक्री करती है और यह देश की सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है।

टाटा नेक्सन ईवी जेट एडिशन 17.50 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें क्या है नया

टाटा नेक्सन ईवी जेट एडिशन के बदलावों की बात करें तो इसमें स्टारलाइट डुअल टोन रंग विकल्प दिया गया है, इसमें ब्रोंज बॉडीव सिल्वर रूफ मिलता है। वहीं इसमें मिलने वाले इलेक्ट्रिक ब्लू एक्सेंट की जगह पर ग्लॉस ब्लैक या फिर सिल्वर एक्सेंट दिया गया है। अब किसी भी जगह पर इलेक्ट्रिक मॉडल की पहचान ब्लू एक्सेंट देखनें को नहीं मिलता है।

टाटा नेक्सन ईवी जेट एडिशन 17.50 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें क्या है नया

इसके लुक की बात करें तो विंडो के नीचे वाली लाइन को ग्लॉस ब्लैक रंग में रखा गया है, वहीं बम्पर पर मिलने वाले ट्राई-एरो व फोग लैंप गार्निश को सिल्वर रंग में रखा गया है। ग्रिल पर दिए गये ईवी लोगो को नए डार्क क्रोम फिनिश में व 16-इंच के अलॉय व्हील्स को नए जेट ब्लैक रंग में रखा गया है।

टाटा नेक्सन ईवी जेट एडिशन 17.50 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें क्या है नया

इसका ब्रोंज व ब्लैक थीम इंटीरियर में भी देखनें को मिलता है। इसके डैशबोर्ड व डोर पैनल पर ब्रोंज ट्रिम दिया गया है, वहीं लेदर डोर पैड को नए ग्रेनाईट ब्लैक रंग में रखा गया है। एसी वेंट्स व सेंटर कंसोल के पास मिलने वाले ब्लू एक्सेंट को भी ग्लॉस ब्लैक कर दिया गया है तथा वाइट सीट अपहोल्स्ट्री में नया ब्रोंज स्टिचिंग देखनें को मिलता है। सामने की सीट्स पर जेट स्टिचिंग दी गयी है।

टाटा नेक्सन ईवी जेट एडिशन 17.50 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें क्या है नया

इसके फीचर्स व उपकरणों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं मेकैनिकल रूप से भी इसे पहले जैसा ही रखा गया है। टाटा नेक्सन ईवी प्राइम में 30.2 kWh की बैटरी पैक दी गयी है जो 129 एचपी वाले इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है तथा कंपनी का दावा है कि यह 312 किमी का रेंज प्रदान करता है। वहीं मैक्स मॉडल में 40.5 kWh की बैटरी दी गयी है तथा यह एआरएआई सर्टिफाइड 437 किमी का रेंज प्रदान करता है।

टाटा नेक्सन ईवी जेट एडिशन 17.50 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें क्या है नया

जुलाई महीने में टाटा नेक्सॉन ईवी और टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी की है। नेक्सन ईवी की कीमत में 60,000 रुपये तक की वृद्धि की गयी थी। इसके एक्सएम मॉडल की कीमत 45,000 रुपये, डार्क एक्सजेड+ वैरिएंट की कीमत 20,000 रुपये, एक्सजेड+ लक्स मॉडल की कीमत 35,000 रुपये बढ़ाई गयी थी।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

टाटा मोटर्स की नेक्सन ईवी सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक मॉडल है और ऐसे में ग्राहकों को त्योहारी सीजन में लुभाने के लिए इसका भी जेट एडिशन मॉडल ला दिया गया है। कीमत वृद्धि को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने सिर्फ इसके लुक में बदलाव किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata nexon ev jet edition launched price look update details
Story first published: Friday, September 2, 2022, 13:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X