Just In
- 1 hr ago
भारत में पहले बिक्री की अनुमति नहीं, तो नहीं लगेगा प्लांट, टेस्ला कार का इंजतार कर रहे लोग हुए निराश
- 2 hrs ago
मारुति की किफायती ईको एमपीवी होगी बंद, इस साल दिवाली में लाॅन्च हो सकता है नया माॅडल
- 5 hrs ago
मारुति सुजुकी की ये शानदार कार हो गई बंद, कम बिक्री के वजह से हो रहा था नुकसान
- 6 hrs ago
इस राज्य में नहीं लगेगा इलेक्ट्रिक वाहनों पर रजिस्ट्रेशन शुल्क, सीएनजी वाहनों पर भी मिली छूट
Don't Miss!
- News
मिशन 2024 के रोडमैप में फिट होने वालों को ही मिलेगा राज्यसभा का टिकट, जातीय संतुलन साधने का भी टास्क
- Finance
मात्र 41000 रु की नयी E-Scooter, साथ में मिल रहा Discount
- Movies
कंगना रनौत की धाकड़ बड़ी फ्लॅाप, देश में सिर्फ 20 टिकट बिकी, ओटीटी पर खरीदार नहीं !
- Technology
PM Modi ने दिल्ली के प्रगति मैदान में किया Drone Mahotsav 2022 का उद्घाटन
- Lifestyle
शरीर को बीमारी से बचाने वाले ग्लूटाथियोन के बारे में कितना जानते हैं आप?
- Education
UP Board Result 2022 Latest Updates यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2022 आज घोषित नहीं होगा
- Travel
काफी ऐतिहासिक व धार्मिक है उत्तर प्रदेश, यहां नहीं घूमे तो क्या घूमे
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
महाराष्ट्र के स्मार्ट सिटी फ्लीट में शामिल हुई Tata Nexon EV, जानें क्या है रेंज और फीचर्स
महाराष्ट्र सरकार ने 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने स्मार्ट सिटी फ्लीट में पांच टाटा नेक्सन ईवी को शामिल किया है। इन कारों को औरंगाबाद स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एएससीडीसीएल) को सौंपा गया है। प्रत्येक SUVs डार्क एडिशन वैरिएंट में ब्लैक थीम मिड-स्पेक XZ+ ट्रिम में हैं। डार्क एडिशन में ओबेरॉन ब्लैक एक्सटीरियर पेंट शेड, डार्क ग्रे अलॉय व्हील्स और ब्लैक-आउट एक्सटीरियर ट्रिम बिट्स मिलते हैं। इसके अंदर, गहरे रंग की थीम मिलती है जिसके साथ नीले रंग में इंटीरियर एक्सेंट दिए गए हैं।

टाटा नेक्सन ईवी को तीन ट्रिम- XM, XZ+ और XZ+ Lux में उपलब्ध किया गया है। डार्क एडिशन को XZ+ में पेश किया गया है जिसमें अलॉय व्हील, रियर एसी वेंट, फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट और रियर वॉशर और वाइपर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें 8-स्पीकर हरमन साउंड सिस्टम भी मिलता है, जिसे एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन के साथ जोड़ा गया है।

XZ+ वैरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटो हेडलैम्प्स और वाइपर्स, और एडजस्टेबल रियर सीट हेडरेस्ट्स जैसे क्रिएचर कंफर्ट की कमी है। मिड-स्पेक Tata Nexon EV डार्क एडिशन को 16.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है।

टाटा नेक्सन ईवी का परमानेंट मैगनेट इलेक्ट्रिक मोटर 129 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 245 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 30.2 kWh की लिथियम-आयन बैटरी दी गई है जो IP67 स्टैंडर्ड डस्ट और वाटरप्रूफ जैसे फीचर्स से लैस है।

यह कार 0-100 किमी की रफ्तार केवल 9.58 सेकेंड में हासिल कर लेती है। इसके चार्जिंग टाइम की बात करें तो इसे डीसी फास्ट चार्जर से सिर्फ 60 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। फुल चार्ज पर टाटा नेक्सन ईवी 312 किमी की ड्राइव रेंज प्रदान करती है।

टाटा नेक्सन ईवी को कंपनी ने Ziptron प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। इसी प्लेटफॉर्म पर टाटा टिगोर ईवी को भी बनाया जा रहा है। नेक्सन ईवी में ड्यूल पॉड हेडलैंप, एलईडी टेल लाइट, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, सनरूफ, रेन सेंसिंग वाइपर, लेदर कवर वाला स्टीयरिंग व्हील, पुश बटन स्टार्ट, क्लाइमेट कंट्रोल समेत कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं।

टाटा मोटर्स ग्राहकों की जरूरतों के अनुसार लगातार अपने उत्पाद को बेहतर बना रही है। इसका सबसे अच्छा उदाहरण टाटा नेक्सन ईवी है जिसने ग्राहकों को किफायती और बेहतर ड्राइव रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार का विकल्प प्रदान किया है। टाटा नेक्सन ईवी भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में लगभग 70 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखती है।

कंपनी वर्तमान में भारतीय सड़कों पर 6,000 से अधिक Nexon EV उतार चुकी है। टाटा नेक्सन ईवी कंपनी की महत्वाकांक्षी एसयूवी है जो शून्य उत्सर्जन, लंबी ड्राइव रेंज और बेहतर सुरक्षा फीचर्स के साथ पेश की गई है।