इलेक्ट्रिक कार की बैटरी हो गई खराब तो चुकाने होंगे लाखों रुपये, नेक्सन ईवी के मालिक ने बताई असली कीमत

पेट्रोल-डीजल कारों की तुलना में इलेक्ट्रिक कारें महंगी होती हैं। इसकी पीछे की वजह साफ है कि इनमें लगाई जाने वाली बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर की कीमत बहुत ज्यादा होती है। यह कितनी महंगी हो सकती है इसका अंदाजा आप हाल ही में, एक नेक्सॉन ईवी के मालिक के सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक पोस्ट से लगा सकते हैं।

इलेक्ट्रिक कार की बैटरी हो गई खराब तो चुकाने होंगे लाखों रुपये, नेक्सन ईवी के मालिक ने बताई असली कीमत

दरअसल कर्नाटक के रहने वाले नेक्सन मालिक ने ईवी से दो साल में 68,000 किमी की दूरी तय की। जिसके बाद कार की रेंज काफी कम हो गई और बैटरी के 15% से कम होने पर कार रुक जाती थी। जिससे उन्हें परेशानी होती थी। इसी को देखते हुए उन्होंने कंपनी से संपर्क किया और अपनी समस्या बताई।

इलेक्ट्रिक कार की बैटरी हो गई खराब तो चुकाने होंगे लाखों रुपये, नेक्सन ईवी के मालिक ने बताई असली कीमत

चूंकि, टाटा नेक्सन बैटरी पर 8 साल की 1.6 लाख किलोमीटर तक की वारंटी दे रही है। यदि इस अवधि में बैटरी खराब हो जाती है, तो आपको एक नई बैटरी मुफ्त मिलेगी। इसी के चलते कंपनी ने पुरानी बैटरी को बिना किसी एक्सस्ट्रा चार्ज के एक नई बैटरी बदल दिया।

इलेक्ट्रिक कार की बैटरी हो गई खराब तो चुकाने होंगे लाखों रुपये, नेक्सन ईवी के मालिक ने बताई असली कीमत

जिसके बाद उन्होंने बैटरी कीमत कितनी है इसकी जानकारी शेयर की है। जिसके मुताबिक इसकी कीमत 4,47,489 रुपये है। यह "ट्रैक्शन मोटर असेंबली" के लिए एमआरपी है। इसके पहले भी एक टाटा नेक्सन के मालिक ने इसके बैटरी की कीमत बताई थी। तब उनसे बैटरी की कीमत 7 लाख रुपये बताई थी।

इलेक्ट्रिक कार की बैटरी हो गई खराब तो चुकाने होंगे लाखों रुपये, नेक्सन ईवी के मालिक ने बताई असली कीमत

बता दें कि भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कारों को बेचने के मामले में टाटा मोटर्स अव्वल है। कंपनी के पास नेक्सन ईवी प्राइम, नेक्सन ईवी मैक्स, टिगोर और हाल ही में लॉन्च हुई टियागो ईवी के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो है। इससे इस सेगमेंट पर टाटा की पकड़ और मजबूत है। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार अभी बिल्कुल नया है, बावजूद, टाटा की इलेक्ट्रिक कारों को अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला है।

इलेक्ट्रिक कार की बैटरी हो गई खराब तो चुकाने होंगे लाखों रुपये, नेक्सन ईवी के मालिक ने बताई असली कीमत

टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक वाहन के बिक्री के आंकड़े पर गौर करने पर पता चलता है कि सितंबर 2022 में 82.80% इलेक्ट्रिक कार बाजार के साथ कंपनी टॉप पर बनी हुई है। इनमें से अधिकांश बिक्री नेक्सन ईवी की होती है क्योंकि इसका अब तक कोई प्रत्यक्ष प्रतिद्वंद्वी नहीं है। हालांकि महिंद्रा एक्सयूवी400 जल्द ही नेक्सन ईवी को टक्कर देने के लिए जल्द ही लॉन्च होने वाली है।

इलेक्ट्रिक कार की बैटरी हो गई खराब तो चुकाने होंगे लाखों रुपये, नेक्सन ईवी के मालिक ने बताई असली कीमत

बता दें कि नेक्सन ईवी मैक्स की कीमत बेस वैरिएंट के लिए 17.74 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वैरिएंट के लिए 19.24 लाख रुपये तक जाती है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार हैं। नेक्सन ईवी मैक्स में 40.5 kWh के लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। यह बैटरी पैक स्टैंडर्ड मॉडल के 30.3 kWh के बैटरी पैक से अधिक सक्षम है।

इलेक्ट्रिक कार की बैटरी हो गई खराब तो चुकाने होंगे लाखों रुपये, नेक्सन ईवी के मालिक ने बताई असली कीमत

इस बैटरी से कार को सिंगल चार्ज पर 437 किलोमीटर की ARAI प्रमाणित रेंज मिलती है। वहीं स्टैंडर्ड नेक्सन ईवी की प्रमाणित रेंज 312 की है। नेक्सन ईवी मैक्स स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले 116 किलोमीटर की अधिक रेंज प्रदान करती है। नई नेक्सन ईवी अपने 105 kW इलेक्ट्रिक मोटर से 143 बॉचपी की पॉवर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं यह केवल 9 सकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

इलेक्ट्रिक कार की बैटरी हो गई खराब तो चुकाने होंगे लाखों रुपये, नेक्सन ईवी के मालिक ने बताई असली कीमत

नेक्सन ईवी मैक्स 3.3 kW और 7.2 kW एसी फास्ट चार्जर के विकल्पों के साथ आती है। 7.2 kW AC फास्ट चार्जर को घर या ऑफिस में लगाया किया जा सकता है। इससे एसयूवी को चार्ज होने में 6.5 घंटे का समय लगता है। वहीं 50 kW DC फास्ट चार्जर से इसे महज 56 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है। कंपनी ने XZ+ और XZ+ Lux वेरिएंट में 7.2 kW AC फास्ट चार्जर का विकल्प दिया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata nexon electric car battery prices shared by owner on social media goes viral details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X