टाटा मोटर्स जल्द लाॅन्च करेगी पिकअप वाहनों की नई रेंज, नए फीचर्स और सुविधाओं से होगी लैस

टाटा मोटर्स जल्द ही भारतीय बाजार में पिकअप ट्रक्स की बिलकुल नई रेंज को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जारी किए गए एक टीजर के जरिये बाजार में तीन पिकअप ट्रक्स को लाने का खुलासा किया है।

Recommended Video

Tata Motors कार कीमत वृद्धि | नेक्सन, अल्ट्रोज, सफारी | जानें कितनी हुई महंगी

कंपनी ने बताया है कि ये पिकअप ट्रक्स ऐस गोल्ड, इंट्रा वी-10, इंट्रा वी-30 और योद्धा पिकउप होंगे। नए टाटा पिकअप ट्रकों के नए डिजाइन, फीचर्स और अपडेटेड तकनीक के साथ आने की उम्मीद है।

टाटा मोटर्स जल्द लाॅन्च करेगी पिकअप वाहनों की नई रेंज, अधिक फीचर्स और सुविधाओं से होगी लैस

टीजर से पता चलता है कि नए टाटा पिकअप में एलईडी लाइट्स के साथ नया हेडलैम्प डिजाइन, नए स्टाइल वाले फ्रंट ग्रिल और नए डिजाइन के बम्पर के साथ आने की संभावना है। टीजर से यह भी पता चलता है कि पिकअप को स्पोर्टी लुक के लिए फ्रंट में क्रोम स्ट्रिप्स मिल रहे हैं। नए मॉडल की नए बॉडी डिकल्स के साथ आने की संभावना है।

टाटा मोटर्स जल्द लाॅन्च करेगी पिकअप वाहनों की नई रेंज, अधिक फीचर्स और सुविधाओं से होगी लैस

टाटा के नए पिकअप ट्रकों के केबिन की बात करें तो यात्री वाहन मॉडल के साथ इन-लाइन सुविधाएं मिलने की संभावना है। नए मॉडल को संशोधित डैशबोर्ड डिजाइन, नई सीट अपहोल्स्ट्री, कम्फर्ट और नई सुविधाओं के साथ पेश किया जा सकता है। नए पिकअप ट्रकों की कीमतें भी अधिक हो सकती हैं।

टाटा मोटर्स जल्द लाॅन्च करेगी पिकअप वाहनों की नई रेंज, अधिक फीचर्स और सुविधाओं से होगी लैस

जानकारी के मुताबिक टाटा इनमें इलेक्ट्रिक पॉवर असिस्टेड स्टीयरिंग, पॉवर स्टीयरिंग, रियर स्लाइडिंग विंडो, मोबाइल चार्जर, हेडरेस्ट के साथ बकेट सीट, एमआईडी, चौड़े ओआरवीएम और रिवर्स पार्किंग असिस्ट जैसी सुविधाओं की पेशकश जारी रखेगी।

टाटा मोटर्स जल्द लाॅन्च करेगी पिकअप वाहनों की नई रेंज, अधिक फीचर्स और सुविधाओं से होगी लैस

टाटा मोटर्स नए पिकअप ट्रकों के साथ कई डिस्काउंट ऑफर और आसान फाइनेंस विकल्प भी दे सकती है। कंपनी नए पिकअप रेंज के ग्राहकों को कम ईएमआई के साथ 100 प्रतिशत वित्त विकल्प, मुफ्त एक साल का बीमा और आसान ऋण विकल्प भी दे सकती है। नए टाटा पिकअप से बेहतर इंजन प्रदर्शन और माइलेज की पेशकश की उम्मीद है।

टाटा मोटर्स जल्द लाॅन्च करेगी पिकअप वाहनों की नई रेंज, अधिक फीचर्स और सुविधाओं से होगी लैस

टाटा मोटर्स कमर्शियल वाहन सेगमेंट में 40 फीसदी से अधिक की हिस्सेदारी रखती है। कंपनी कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में बड़े और मध्यम आकार के ट्रक और पिकअप वाहनों की पेशकश करती है। टाटा के पिकउप वाहन पैसेंजर और गुड्स दोनों वेरिएंट में आते हैं। टाटा मोटर्स के पिकअप वाहन मजबूती, बेहतर परफॉर्मेंस और माइलेज के लिए जाने जाते हैं।

टाटा मोटर्स जल्द लाॅन्च करेगी पिकअप वाहनों की नई रेंज, अधिक फीचर्स और सुविधाओं से होगी लैस

टाटा मोटर्स ने अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए साणंद (गुजरात) स्थित फोर्ड मोटर्स के प्लांट को खरीद लिया है। टाटा मोटर्स ने घोषणा की है कि नए प्लांट के अधिग्रहण से कंपनी हर साल अतिरिक्त 3 लाख वाहन बना सकती है और आवश्यकता पड़ने पर इसे बढ़ाकर प्रति वर्ष 4,20,000 यूनिट्स तक किया जा सकता है।

टाटा मोटर्स जल्द लाॅन्च करेगी पिकअप वाहनों की नई रेंज, अधिक फीचर्स और सुविधाओं से होगी लैस

टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी, टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (टीपीईएमएल) ने इस प्लांट के लिए 725.7 करोड़ रुपये में डील पूरी की है। एक समझौते के तहत में टाटा मोटर्स को प्लांट की पूरी जमीन, मकान और वाहन निर्माण संयंत्र के साथ-साथ उसमें स्थित मशीनरी और उपकरणों का मालिकाना हक दिया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata motors to launch new range of pickup trucks details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X