टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहन 1 जुलाई से हो जाएंगे महंगे, जानें कितनी बढ़ेगी कीमत

भारत में कमर्शियल वाहनों की सबसे बड़ी निर्माता, टाटा मोटर्स अगले महीने से अपने कमर्शियल वाहनों की कीमतों में इजाफा करने जा रही है। कंपनी 1 जुलाई 2022 से अपने कमर्शियल वाहनों की कीमत में 1.5-2.5 प्रतिशत का इजाफा करेगी। टाटा मोटर्स ने कहा कि कच्चे माल की कीमतों में हो रही लगातार वृद्धि के चलते उत्पादन महंगा हो गया है जिसके चलते कीमत में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है।

टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहन 1 जुलाई से हो जाएंगे महंगे, जानें कितनी बढ़ेगी कीमत

टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों को 'पावर ऑफ 6' डिजाइन फिलोसोफी पर डिजाइन और इंजीनियर किया गया है, जो कि श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ ड्राइवेबिलिटी, संचालन की कुल लागत, आराम और सुविधा और कनेक्टिविटी प्रदान करता है। यह रेंज मानक फिटमेंट के साथ आती है जो अगली पीढ़ी के डिजिटल समाधान, अपटाइम को बढ़ाने और स्वामित्व की कुल लागत को कम करने में मदद करती है।

टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहन 1 जुलाई से हो जाएंगे महंगे, जानें कितनी बढ़ेगी कीमत

टाटा मोटर्स अपने वाणिज्यिक वाहनों के लिए कम्पलीट सर्विस पैकेज भी प्रदान करती है। इसके तहत कंपनी अपने वाहनों के लिए ब्रेकडाउन असिस्टेंस, इंश्योरेंस, एक्सीडेंटल रिपेयर, एक्सटेंडेड वारंटी, और रखरखाव से जुड़ी कई तरह की सेवाएं उपलब्ध करती है। इनमें से कई सेवाओं का ग्राहक अपने मन मुताबिक विस्तार भी कर सकते हैं।

टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहन 1 जुलाई से हो जाएंगे महंगे, जानें कितनी बढ़ेगी कीमत

आपको बता दें कि टाटा मोटर्स इस महीने अपनी कारों पर 45,000 रुपये तक के ऑफर्स दे रही है। कंपनी की एंट्री लेवल हैचबैक Tata Tiago पर इस महीने 20,000 रुपये तक का लाभ दिया जा रहा है। कंपनी इसके XE, XM और XT वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है, जिसमें इसके CNG वेरिएंट शामिल नहीं किए गए हैं।

टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहन 1 जुलाई से हो जाएंगे महंगे, जानें कितनी बढ़ेगी कीमत

Tata Tiago के XZ और इसके ऊपर के वेरिएंट्स पर कंज्यूमर स्कीम के तहत 10,000 रुपये की छूट दी जा रही है। इसके अलावा इस कार पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। ये सभी ऑफर्स इनके CNG वर्जन पर लागू नहीं हैं।

टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहन 1 जुलाई से हो जाएंगे महंगे, जानें कितनी बढ़ेगी कीमत

Tata Motors की कॉम्पैक्ट सेडान Tata Tigor पर भी जून 2022 में आकर्षक ऑफर्स मिल रहे हैं। कंपनी इस कार पर भी 20,000 रुपये तक के फायदे दे रही है। कंपनी इसके XE और XM वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है, जिसमें इसके CNG वेरिएंट शामिल नहीं किए गए हैं।

टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहन 1 जुलाई से हो जाएंगे महंगे, जानें कितनी बढ़ेगी कीमत

टाटा मोटर्स की 5-सीटर फुल-साइज SUV Tata Harrier की बात करें तो कंपनी इस कार पर कुल 45,000 रुपये तक के फायदे दे रही है। इस कार पर 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर कंपनी एक्सचेंज बोनस के अलावा 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है।

टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहन 1 जुलाई से हो जाएंगे महंगे, जानें कितनी बढ़ेगी कीमत

टाटा सफारी 6 और 7-सीटर एसयूवी पर 40,000 रुपये का ऑफर दिया जा रहा है। इसमें सिर्फ एक्सचेंज डिस्काउंट शामिल है। तीन-पंक्ति वाली Tata Safari एसयूवी Tata Harrier के समान 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है, जो 170 बीएचपी की पावर देता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata motors to hike commercial vehicle price from 1st july details
Story first published: Tuesday, June 28, 2022, 19:15 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X