Tata Motors Sales February 2022: टाटा मोटर्स ने फरवरी में बेचीं 77,733 वाहन, बिक्री में आई 27% की वृद्धि

टाटा मोटर्स ने फरवरी के अपने बिक्री आंकड़े जारी कर दिए है, कंपनी ने कुल 77,733 यूनिट वाहनों की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के 58,366 यूनिट के मुकाबले 27% की वृद्धि दर्ज की गयी है। कंपनी ने 37,552 यूनिट कमर्शियल वाहन व 39,981 यूनिट पैसेंजर वाहनों की बिक्री की है। कंपनी ने पैसेंजर वाहन सेगमेंट में 39,981 यूनिट की बिक्री की है जो कि फरवरी 2021 के 27,225 यूनिट की बिक्री की थी जो कि 47% अधिक है।

Tata Motors Sales February 2022: टाटा मोटर्स ने फरवरी में बेचीं 77,733 वाहन, बिक्री में आई 27% की वृद्धि

पैसेंजर वाहन सेगमेंट में 37,135 यूनिट की बिक्री की है जो कि फरवरी 2021 के 26,733 यूनिट के मुकाबले 39% की वृद्धि की गयी है। वहीं 2,846 यूनिट इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की गयी है जो कि फरवरी 2021 के 492 यूनिट के मुकाबले 478% की वृद्धि की गयी है। वहीं कमर्शियल वाहन सेगमेंट में 33,894 यूनिट घरेलू बाजार में बेचे गये हैं जो कि फरवरी 2021 के 31,141 यूनिट के मुकाबले 9% की बढ़त दर्ज की गयी है।

Tata Motors Sales February 2022: टाटा मोटर्स ने फरवरी में बेचीं 77,733 वाहन, बिक्री में आई 27% की वृद्धि

वहीं 3,658 यूनिट एक्सपोर्ट किया गया है, वहीं फरवरी 2021 के 2,718 यूनिट के मुकाबले 35% की बढ़त दर्ज की गयी है। कंपनी के पुराने मॉडल्स के साथ साथ नए मॉडल्स को भी शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है, Tata Motors द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कार निर्माता ने पहले ही Tata Punch के लिए 32,000 यूनिट्स से अधिक बिक्री दर्ज की है।

Tata Motors Sales February 2022: टाटा मोटर्स ने फरवरी में बेचीं 77,733 वाहन, बिक्री में आई 27% की वृद्धि

इसने पिछले चार महीनों में दो बार 10,000 मासिक बिक्री का आंकड़ा पार किया। माइक्रो-SUV वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही के लिए भारत में शीर्ष छह बिकने वाली एसयूवी में से एक थी, जो SUV स्पेस में कई स्थापित मॉडलों से आगे थी। Tata Punch कस्टम पैक के साथ पेश किया जाने वाली दूसरी Tata कार है, जिसे व्यक्तिगत एक्सपीरिएंस के लिए वेरिएंट में जोड़ा जा सकता है, जिसमें से चुनने के लिए अतिरिक्त एक्सेसरीज हैं।

जल्द ही आ रही अल्ट्रोज ऑटोमेटिक

जल्द ही आ रही अल्ट्रोज ऑटोमेटिक

Tata Altroz का ऑटोमेटिक वैरिएंट जल्द ही लाया जाना है, वर्तमान में यह सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। Tata Altroz ऑटोमेटिक का नया टीजर जारी किया है जिसमें इसके नए गियरबॉक्स की झलक देखनें को मिलती है, कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च करने वाली है। कंपनी इस प्रीमियम हैचबैक के टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ डीसीटी गियरबॉक्स का विकल्प देने वाली है।

Tata Motors Sales February 2022: टाटा मोटर्स ने फरवरी में बेचीं 77,733 वाहन, बिक्री में आई 27% की वृद्धि

इसका टर्बो पेट्रोल इंजन वर्तमान में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है, यह इंजन 109 बीएचपी का पॉवर व 140 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। कंपनी ने जनवरी 2020 में इस कार को उतारा था और अब जाकर इसके ऑटोमेटिक वैरिएंट को लाया जा रहा है, कंपनी अल्ट्रोज ऑटोमेटिक वैरिएंट को लगातार टेस्ट कर रही है जिसे कई बार टेस्ट करते भी देखा जा चुका है।

Tata Motors Sales February 2022: टाटा मोटर्स ने फरवरी में बेचीं 77,733 वाहन, बिक्री में आई 27% की वृद्धि

माना जा रहा है कि इसे सिर्फ पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ लाया जा सकता है, इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। Tata Altroz प्रीमियम हैचबैक में ग्राहकों की एक लोकप्रिय विकल्प बन चुकी है और अपने सेगमेंट की सबसे सुरक्षित कार है। बतातें चले कि यह कार भारतीय बाजार में मारुति बलेनो, हुंडई आई20, टोयोटा ग्लैंजा व होंडा जैज जैसे मॉडल्स को टक्कर देती है, इनमें से अधिकतर मॉडल ऑटोमेटिक वैरिएंट के विकल्प में उपलब्ध है जिस वजह से बिक्री का लाभ इन्हें मिलता है।

Tata Motors Sales February 2022: टाटा मोटर्स ने फरवरी में बेचीं 77,733 वाहन, बिक्री में आई 27% की वृद्धि

ऐसे में ऑटोमेटिक की चाह रखने वाले ग्राहकों को साधने के लिए टाटा मोटर्स अल्ट्रोज को अब इस गियरबॉक्स विकल्प के साथ लाने जा रही है। हालांकि अधिकतर ग्राहक पेट्रोल के साथ ही ऑटोमेटिक का चुनाव करते हैं, जबकि डीजल वाले मैन्युअल को ही पसंद करते हैं। इनमें पहली बार कार खरीदने वाले ग्राहक, माहिलायें, वृद्ध लोग शामिल है जो ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की आसानी की वजह से पसंद करते हैं।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

टाटा मोटर्स की बिक्री शानदार चल रही है, कंपनी ने जनवरी में सबसे अधिक कार की बिक्री की है, वहीं फरवरी महीने में थोड़े से कम कारों की बिक्री की है। कंपनी की बिक्री शानदार चल रही है अब देखना होगा यह कैसा मेंटेन करके रखती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata motors sales february 77733 units details
Story first published: Tuesday, March 1, 2022, 14:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X