Tata Motors Sales February 2022: नेक्सन की शानदार रही बिक्री, पंच का प्रदर्शन भी रहा अच्छा

टाटा मोटर्स की फरवरी बिक्री में नेक्सन पहले नंबर पर रही है और इसके बाद कंपनी की शानदार मॉडल पंच ने अपना स्थान बनाया है, यह दूसरे नंबर पर रही है। इसके बाद अल्ट्रोज, टियागो, टिगोर, हैरियर व आखिरी स्थान पर सफारी रही है, कंपनी की बिक्री में 47 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है, वहीं जनवरी 2022 महीने के मुकाबले बिक्री में 11 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है।

Tata Motors Sales February 2022: नेक्सन की शानदार रही बिक्री, पंच का प्रदर्शन भी रहा अच्छा

टाटा नेक्सन लंबे समय से कंपनी की बिक्री में पहले स्थान पर रही है। फरवरी महीने में भी 12,259 यूनिट की बिक्री के साथ यह पहले स्थान पर रही है, जो कि पिछले फरवरी के 7929 यूनिट के मुकाबले 55 प्रतिशत अधिक है। वहीं जनवरी महीने में 13,816 यूनिट की बिक्री की गयी थी, इसके मुकाबले नेक्सन की बिक्री में 11 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है।

Tata Motors Sales February 2022: नेक्सन की शानदार रही बिक्री, पंच का प्रदर्शन भी रहा अच्छा

इसके बाद टाटा मोटर्स की पंच रही है, इसकी बिक्री पिछले महीने भी शानदार रही है। इस छोटी एसयूवी की फरवरी महीने में 9592 यूनिट बेचीं गयी है, जनवरी महीने में इस एसयूवी की 10,027 यूनिट बेचीं गयी थी। इसकी बिक्री में 4 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है। कंपनी इस महीने चिप की समस्या से अच्छे से निपटने में कामयाब रही है जिस वजह से बिक्री बेहतर हुई है।

Tata Motors Sales February 2022: नेक्सन की शानदार रही बिक्री, पंच का प्रदर्शन भी रहा अच्छा

इसके बाद तीसरे स्थान पर कंपनी की प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज रही है जिसकी फरवरी महीने में 5011 यूनिट बेचीं गयी है। अल्ट्रोज की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 27 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है, पिछले साल इसकी 6832 यूनिट बेचीं गयी थी। इसकी जनवरी महीने 4525 यूनिट बेचीं गयी थी और इसके मुकाबले 11 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है।

Tata Motors Sales February 2022: नेक्सन की शानदार रही बिक्री, पंच का प्रदर्शन भी रहा अच्छा

टाटा टियागो कंपनी की बिक्री में फरवरी में चौथे स्थान पर है। इस कार की पिछले महीने 4489 यूनिट बेचीं गयी है, पिछले साल इसकी 6787 यूनिट बेचीं गयी थी। जनवरी महीने में टियागो की 5195 यूनिट बेचीं गयी थी जिसके मुकाबले बिक्री में 14 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है। कंपनी की इस कार को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है जिस वजह से अब बिक्री थोड़ी बेहतर हो रही है।

Tata Motors Sales February 2022: नेक्सन की शानदार रही बिक्री, पंच का प्रदर्शन भी रहा अच्छा

इसके बाद टिगोर रही है जिसकी फरवरी महीने में 4091 यूनिट बेचीं गयी है। इसकी जनवरी महीने में 1939 यूनिट बेचीं गयी है जो कि बीते महीने के मुकाबले 111 प्रतिशत बेहतर है। इसके बाद हैरियर ने अपना स्थान बनाया है जिसकी फरवरी महीने में 2619 यूनिट बेचीं गयी है, पिछले साल के मुकाबले 29 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है, इसकी 2030 यूनिट बेचीं गयी थी। वहीं दिसंबर महीने में 2702 यूनिट बेचीं गयी थी इसके मुकाबले बिक्री में 3 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी थी।

Tata Motors Sales February 2022: नेक्सन की शानदार रही बिक्री, पंच का प्रदर्शन भी रहा अच्छा

आखिरी स्थान पर सफारी रही है जिसकी फरवरी महीने में 1919 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले साल के 1707 यूनिट के मुकाबले 12 प्रतिशत अधिक है। वहीं जनवरी 2022 के 1563 यूनिट के मुकाबले 23 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। कंपनी ने फरवरी में 39,980 यूनिट के मुकाबले फरवरी 2021 में 27,224 यूनिट की बिक्री की गयी थी, वहीं जनवरी के 40,780 यूनिट के मुकाबले 2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है।

Tata Motors Sales February 2022: नेक्सन की शानदार रही बिक्री, पंच का प्रदर्शन भी रहा अच्छा

Tata Motors ने बीते साल ही अपनी नई माइक्रो-SUV Tata Punch को लॉन्च किया था, जिसके बाद से ही इस कार का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है और इसकी बिक्री हर माह बढ़ रही है। अब इसकी बुकिंग को लेकर ताजा जानकारी सामने आ रही है। हैचबैक के समान कोई प्रत्यक्ष प्रतिद्वंद्वी और मूल्य निर्धारण के साथ Tata Punch को अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया गया है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

टाटा मोटर्स के लिए पिछले महीना बेहद शानदार रहा है, कंपनी ने अच्छी बिक्री की है। कंपनी की नेक्सन की बिक्री लगातार बेहतर हो रही है, कंपनी के सीएनजी मॉडल्स को भी शानदार प्रतिक्रिया मिली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata motors sales february 2022 nexon punch altroz details
Story first published: Monday, March 7, 2022, 16:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X