टाटा मोटर्स इस कंपनी को डिलीवर करेगी 1,000 इलेक्ट्रिक कार, एक्सप्रेस-टी ईवी के लिए हुआ सौदा

टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कारों का बाजार तेजी से भारत में बढ़ता जा रहा है। हर माह कंपनी की इलेक्ट्रिक कारों का बिक्री प्रदर्शन बेहतर रहता है। मौजूदा समय में कंपनी के पोर्टफोलियो में टाटा नेक्सन ईवी, नेक्सन ईवी प्राइम, नेक्सन ईवी मैक्स, टिगोर ईवी और टाटा एक्सप्रेस-टी इलेकक्ट्रिक कार शामिल हैं। टाटा एक्सप्रेस-टी इलेक्ट्रिक को कंपनी फ्लीट ऑपरेटर्स को देती है।

टाटा मोटर्स इस कंपनी को डिलीवर करेगी 1,000 इलेक्ट्रिक कार, एक्सप्रेस-टी ईवी के लिए हुआ सौदा

ताजा जानकारी के अनुसार टाटा मोटर्स ने ईसी व्हील्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक साझेदारी पर हस्ताक्षर किया है, जिसके तहत कंपनी ईसी व्हील्स इंडिया को टाटा एक्सप्रेस-टी इलेक्ट्रिक वाहन की 1,000 यूनिट्स की डिलीवरी करेगी। कार निर्माता जल्द ही चरणबद्ध तरीके से इलेक्ट्रिक वाहनों की डिलीवरी शुरू करेगा।

टाटा मोटर्स इस कंपनी को डिलीवर करेगी 1,000 इलेक्ट्रिक कार, एक्सप्रेस-टी ईवी के लिए हुआ सौदा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीती जुलाई 2021 में टाटा मोटर्स ने एक्सप्रेस-टी के साथ एक्सप्रेस सब-ब्रांड को भारत में लॉन्च किया था और एक्सप्रेस-टी इस सब-ब्रांड के तहत पहला वाहन था। टाटा एक्सप्रेस-टी को बैटरी पैक के अनुसार दो वेरिएंट्स में बेचा जा रहा है, जिसमें 21.5kWh और 16.5kWh बैटरी पैक शामिल हैं।

टाटा मोटर्स इस कंपनी को डिलीवर करेगी 1,000 इलेक्ट्रिक कार, एक्सप्रेस-टी ईवी के लिए हुआ सौदा

कंपनी का दावा है कि इनकी रेंज क्रमशः 213 किमी और 165 किमी है और इन वेरिएंट्स को क्रमशः 110 मिनट और 90 मिनट में शून्य से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। कंपनी टाटा एक्सप्रेस-टी इलेक्ट्रिक कार को कुछ आधुनिक और कुछ बेसिक फीचर्स के साथ बाजार में बेचती है।

टाटा मोटर्स इस कंपनी को डिलीवर करेगी 1,000 इलेक्ट्रिक कार, एक्सप्रेस-टी ईवी के लिए हुआ सौदा

टाटा एक्सप्रेस-टी इलेक्ट्रिक कार के फीचर हाइलाइट्स पर नजर डालें तो इस कार में हरमन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, अलॉय व्हील्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, डुअल फ्रंट एयरबैग्स और ब्लू एक्सेंट इनसाइड आउट जैसे फीचर मिलते हैं।

टाटा मोटर्स इस कंपनी को डिलीवर करेगी 1,000 इलेक्ट्रिक कार, एक्सप्रेस-टी ईवी के लिए हुआ सौदा

इस अवसर पर अपने विचार साझा करते हुए टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के वरिष्ठ महाप्रबंधक - नेटवर्क प्रबंधन और ईवी बिक्री, रमेश दोरैराजन ने कहा कि "टाटा मोटर्स हमेशा मोबिलिटी के क्षेत्र में इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।"

टाटा मोटर्स इस कंपनी को डिलीवर करेगी 1,000 इलेक्ट्रिक कार, एक्सप्रेस-टी ईवी के लिए हुआ सौदा

आगे उन्होंने कहा कि "इससे भारत के ई-मोबिलिटी बाजार को विकसित करने में मदद मिल रही है। भारत और पूर्वी क्षेत्र में ईवी फ्लीट सेगमेंट में 90 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ हमारी टाटा एक्स-प्रेस-टी इलेक्ट्रिक कार ने एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है।"

टाटा मोटर्स इस कंपनी को डिलीवर करेगी 1,000 इलेक्ट्रिक कार, एक्सप्रेस-टी ईवी के लिए हुआ सौदा

रमेश दोरैराजन ने कहा कि "ऐसा इसलिए क्योंकि यह कार बेहतर सुरक्षा, फास्ट चार्जिंग सोल्यूशन, एक डायनामिक परफॉर्मेंस के साथ एक किफायती मूल्य पर एक प्रीमियम इंटीरियर थीम प्रदान करती है। इस सहयोग के साथ, हमने मोबिलिटी के भविष्य की दिशा में एक बड़ी छलांग लगाई है, जिससे देश को #EvolveToElectric में मदद मिली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata motors partnership with ec wheels india to deliver 1000 xpres t details
Story first published: Tuesday, July 26, 2022, 10:18 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X