अब आसानी से फाइनेंस होगी Tata Motors की नई कार, कंपनी ने इस बैंक के साथ की साझेदारी

स्वदेशी कार निर्माता कंपनी Tata Motors अपने ग्राहकों को आसान फाइनेंस सुविधा पहुंचाने के लिए लगातार अन्य बैंकों से साझेदारी कर रही है। इसी कड़ी में अब Tata Motors ने अपनी पैसेंजर कारों की रेंज पर ग्राहकों को फाइनेंस विकल्प प्रदान करने के लिए AU Small Finance Bank के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

अब आसानी से फाइनेंस होगी Tata Motors की नई कार, कंपनी ने इस बैंक के साथ की साझेदारी

नए फाइनेंस विकल्पों को AU Small Finance Bank शाखाओं जैसे जम्मू, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली एनसीआर, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़ और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में Tata Motors के डीलरों के लिए उपलब्ध कराया गया है।

अब आसानी से फाइनेंस होगी Tata Motors की नई कार, कंपनी ने इस बैंक के साथ की साझेदारी

कंपनी का कहना है कि यह योजना प्रत्येक व्यक्ति की आवश्यकताओं के अनुसार वाहन पर अधिकतम फाइनेंसिंग को पेश करती है। इस फाइनेंस साझेदारी के तहत Tata Motors के ग्राहक सात साल तक के रीपेमेंट टेन्योर के साथ EMI विकल्पों का भी लाभ उठा सकते हैं।

अब आसानी से फाइनेंस होगी Tata Motors की नई कार, कंपनी ने इस बैंक के साथ की साझेदारी

AU Small Finance Bank ने कार फाइनेंस विकल्प के लाभ के साथ आने वाली Tata Motors की कारों के ग्राहकों के लिए कुछ विशेष सुविधाएं भी तैयार की हैं। यह ऑफर वेतनभोगी, स्व-नियोजित पेशेवरों, स्व-नियोजित गैर-पेशेवर, कृषि और डेयरी किसानों जैसे नए क्रेडिट ग्राहकों सहित ग्राहकों के एक स्पेक्ट्रम पर लागू है।

अब आसानी से फाइनेंस होगी Tata Motors की नई कार, कंपनी ने इस बैंक के साथ की साझेदारी

इसके अलावा ग्राहक प्री-अप्रूव्ड ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए AU 0101 ऐप के जरिए कार लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। AU Small Finance Bank के साथ हुई Tata Motors की साझेदारी पर कंपनी के वरिष्ठ महाप्रबंधक, नेटवर्क प्रबंधन और ईवी बिक्री, Ramesh Dorairajan ने जानकारी दी है।

अब आसानी से फाइनेंस होगी Tata Motors की नई कार, कंपनी ने इस बैंक के साथ की साझेदारी

उन्होंने कहा कि "हम भारत के सबसे बड़े लघु फाइनेंस बैंक AU Small Finance Bank के साथ साझेदारी करके खुश हैं, ताकि ग्राहकों के एक बड़े समूह को आसान फाइनेंसिंग और लचीले पुनर्भुगतान विकल्पों के साथ वाहनों की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध कराई जा सके।"

अब आसानी से फाइनेंस होगी Tata Motors की नई कार, कंपनी ने इस बैंक के साथ की साझेदारी

आगे उन्होंने कहा कि "यह साझेदारी Tata Motors के उद्देश्य के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य मोबिलिटी सॉल्यूशंस को व्यक्तियों और परिवारों के लिए लाभकारी दरों पर अधिक किफायती और सुलभ बनाना है। हम एक सफल और पारस्परिक रूप से लाभप्रद साझेदारी की आशा करते हैं।"

अब आसानी से फाइनेंस होगी Tata Motors की नई कार, कंपनी ने इस बैंक के साथ की साझेदारी

बता दें कि हाल ही में Tata Motors ने जानकारी दी थी कि कंपनी अब प्रतिवर्ष 5 लाख यूनिट कार उत्पादन का लक्ष्य लेकर चल रही है, कंपनी इसके लिए नए प्लांट में भी उत्पादन शुरू कर सकती है। ऐसे में अगले वित्तीय वर्ष में पहले कुछ महीनों में 40,000 यूनिट व उसके बाद 50,000 यूनिट कार बिक्री का लक्ष्य लेकर चल रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata motors partnership with au small finance bank for easy finance scheme details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X