Just In
- 4 hrs ago
ओला इलेक्ट्रिक, ओकिनावा और प्योर ईवी को “कारण बताओ” नोटिस जारी
- 5 hrs ago
Kia India ने गुरुग्राम में स्थापित किया देश का सबसे पहला 150 kWh DC EV चार्जर, जानें
- 6 hrs ago
Maruti Suzuki भारत में लाॅन्च करेगी एक नई एसयूवी, इस दिन होगा खुलासा
- 6 hrs ago
क्या आप जानते हैं भारत का सबसे लंबा रेल मार्ग कौन-सा है? इसे पूरा करने में लगते हैं 3 दिन से ज्यादा
Don't Miss!
- News
ICU में लालू यादव, पीएम मोदी ने तेजस्वी से फोन पर की बात
- Travel
कब से शुरू हो रही है हज यात्रा, यहां चेक करें पूरी जानकारी...
- Movies
आलिया ने जैसे ही बताया वो प्रेगनेंट हैं, रो दिए करण जौहर, अपनी बेटी को मां बनते देख हुए इमोशनल
- Finance
Gold : सुख-दुख का साथी इस समय कैसे कराएगा मुनाफा, जरूर जानिए
- Lifestyle
Vastu Tips For Bird Picture: घर की किस दिशा में लगानी चाहिए पक्षियों की तस्वीर, आएंगी खुशहाली
- Education
Rajasthan Police constable Result 2022 Date Time राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2022 कब आएगा जानिए
- Technology
Snapchat: कौन से नए फीचर्स मिल रहे है इस ऐप में
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Tata Motors ने जारी किया काजीरंगा एडिशन का नया विज्ञापन, देखें कंपनी की एसयूवी का शानदार वीडियो
Tata Motors ने हाल ही में अपनी एसयूवी नेक्सन, पंच, सफारी, हैरियर का काजीरंगा एडिशन लॉन्च किया है, कंपनी ने अब इनका नया विज्ञापन भी जारी किया है जिसमें इन्हें कई जानवरों के साथ-साथ एक सिंग वाले गेंडे (rhinoceros) को भी देखा जा सकता है। इस वीडियो को काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क में फिल्माया गया है, इसमें यहां इन एसयूवी के काजीरंगा एडिशन को भी चलते दिखाया गया है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सभी एसयूवी इस राष्ट्रीय पार्क से प्रेरित है और किस तरह इस माहौल में घुल मिल जाते है। इन्हें ग्रासलैंड बेज रंग में रखा गया है जो जंगल से आसानी से मिल जाता है, इसके रूफ, डोर हैंडल व ओआरवीएम को ब्लैक रंग में रखा गया है। इसके इंटीरियर को ब्लैक रंग के साथ एर्थ बेज रंग में रखा गया है, यह भीतर से भी इस पार्क का अहसास देता है।

इसमें सबसे खास पंच होने वाली है जिसकी काजीरंगा एडिशन को आईपीएल के दौरान दिखाया जाएगा। इसके बाद इसकी नीलामी की जायेगी और इससे भी पैसे आयेंगे उसे काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क के संरक्षण के लिए दान किया जाएगा। यह इस तरह का पहला एडिशन है जो कि जगंल व जानवर से प्रेरित है जिस वजह से इन खास एडिशन में अंदर व बाहर दोनों जगह पर इसके चिन्ह दिए गये हैं।

इसमें ब्लैक रंग के अलॉय व्हील, बैज और डीक्रोम्ड एलिमेंट इस रंग के साथ अच्छे लगते हैं। इंटीरियर की बात करें तो Kaziranga Edition SUV को सीटों और दरवाजे के पैड पर विरीत बेज रंग के टच के साथ एक काला डैशबोर्ड मिलता है। आगे की सीट के हेडरेस्ट पर एक सींग वाले गैंडे का सिल्हूट उभारा गया है। Tata Punch के डैशबोर्ड पर सेंटर ट्रिम बेज कलर में फिनिश किया गया है, जबकि अन्य में वुडन ट्रिम में रखा गया है।

Tata Nexon, जो वर्तमान में कार निर्माता की सबसे अधिक बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV है, इसे विशेष रूप से वेंटिलेटेड सीटों से लैस किया गया है। Tata Nexon Kaziranga Edition के अंदर की अपहोल्स्ट्री में प्रीमियम बेनेके कलिको डुअल-टोन अर्थी बेज लेदरेट होगा। इस स्पेशल एडिशन में मिलने वाले दूसरे फीचर की बात करें तो कंपनी इन SUVs में इनसाइड रीयर व्यू मिरर या आईआरवीएम को ऑटो डिमिंग सुविधा के साथ लाया गया है।

यह फीचर Tata Nexon Kaziranga Edition में भी उपलब्ध कराया जाएगा। यह 'चमक का पता लगाने और आदर्श सड़क दृष्टि के अनुकूल' होने में मदद करेगा। Tata Safari Kaziranga Edition में मिलने वाले फीचर की बात करें तो इसमें वायरलेस चार्जिंग की सुविधा दी गयी है। यह एक ऐसा फीचर है जो तीन-पंक्ति वाली सात-सीटर एसयूवी में पहले से ही उपलब्ध है।

सभी स्पेशल एडिशन को मौजूदा इंजन मिलेंगे। कंपनी की फ्लैगशिप SUVs Tata Harrier और Safari में 2.0-लीटर का डीजल इंजन मिलता है, जो 170 बीएचपी की पावर प्रदान करता है, जबकि Tata Punch में केवल 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 86 बीएचपी की पावर प्रदान करता है। कंपनी ने पंच काजीरंगा एडिशन को आईपीएल 2022 नीलामी के दौरान पेश किया था और अब नेक्सन, हैरियर, सफारी को भी काजीरंगा एडिशन में ला दिया गया है।

कंपनी पहले ही कुछ मॉडल्स को स्पेशल एडिशन में उपलब्ध कराती है जिसमें डार्क एडिशन, गोल्ड एडिशन, एडवेंचर पर्सोना एडिशन आदि शामिल है। ऐसे में लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए इस खास एडिशन को लाया जा रहा है, यह शानदार लुक के साथ आती है और बेहद आकर्षक लगती है।

ड्राइवस्पार्क के विचार
कंपनी की यह खास एडिशन बेहद शानदार लगती है और अब नया वीडियो में यह आकर्षक लगती है। कंपनी का यह विज्ञापन बेहद आकर्षक है और इसमें यह अपने थीम से बिल्कुल मैच खाती है।