Just In
- 6 hrs ago
फॉक्सवैगन के सबस्क्रिप्शन प्लान में शामिल हुई वर्टस सेडान, जानें कितना होगा मासिक रेंटल
- 7 hrs ago
टाटा मोटर्स को मिला 921 इलेक्ट्रिक बसों का आर्डर, बैंगलोर में दौड़ेंगी यह बसें
- 8 hrs ago
स्विच मोबिलिटी ने पेश की देश की पहली इलेक्ट्रिक डबल-डेकर बस, जानें क्या खास है इसमें
- 8 hrs ago
टाॅप 5 हैचबेक: कीमत भी कम और माइलेज भी दमदार, ट्रैफिक की नई होगी टेंशन
Don't Miss!
- News
अलौकिक कृष्णवटः कान्हा ने छुपाया था माखन, भगवान के स्पर्श से आज भी कटोरी-चम्मच बनकर उगते हैं पत्ते
- Education
HBSE Compartment Exam 2022 Application Form हरियाणा बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 आवेदन फॉर्म जारी
- Technology
ये छोटा सा डिवाइस आप के कार को बना देगी लग्जरी, 300 रुपये से भी कम है कीमत
- Finance
LIC : डेली 233 रु जमा करें और पाएं 17 लाख रु
- Movies
शूटिंग के दौरान बाहुबली एक्टर नासर हुए दुर्घटना में घायल, अस्पताल में हुई सर्जरी
- Lifestyle
इन एक्सरसाइज से आपका फिगर होगा कर्वी, हिप्स को मिलेगा राउंड शेप
- Travel
जाने कांकरिया झील की पूरी जानकारी
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Tata Car Offer: जुलाई 2022 में टाटा की कारों पर करें 70,000 रुपये की बचत, जानें क्या हैं ऑफर्स
घरेलू वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने जुलाई 2022 के महीने के लिए अपने यात्री वाहनों पर छूट की घोषणा की है। विभिन्न लाभों के तहत, टाटा मोटर्स अपनी कारों 70,000 रुपये तक के ऑफर्स की पेशकश कर रही है। टाटा मोटर्स इस महीने टियागो, टिगोर, टाटा पंच और अल्ट्रोज पर ऑफर्स दे रही है।
टाटा मोटर्स की कारों पर ये ऑफर मॉडल और वेरिएंट के अनुसार दिए जा रहे हैं। इनमें नकद ऑफर, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल हैं। आइये जानते हैं जुलाई महीने में टाटा की किस कार पर कितने ऑफर्स का लाभ उठाया जा सकता है।

टाटा टियागो
Tata Motors की एंट्री लेवल हैचबैक Tata Tiago पर 28,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। हैचबैक चार ट्रिम्स में उपलब्ध है जिसमें XE, XM, XT और XZ और CNG वेरिएंट भी शामिल हैं। जहां सीएनजी वेरिएंट पर कोई छूट नहीं है, वहीं एक्सई, एक्सएम और एक्सटी वेरिएंट पर 18,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। XZ और उससे ऊपर के ट्रिम्स पर 28,000 रुपये तक के बेनिफिट ऑफर किए जा रहे हैं।

टाटा टिगोर
Tata Tiago पर आधारित कॉम्पैक्ट सेडान Tata Tigor पर XZ और उससे ऊपर के वेरिएंट सहित 33,000 रुपये तक की छूट और लाभ दिया जा रहा है। सीएनजी वेरिएंट पर कोई छूट नहीं है, जबकि निचले वेरिएंट एक्सई, एक्सएम और एक्सटी पर 23,000 रुपये तक की छूट का लाभ उठाया जा सकता है।

टाटा अल्ट्रोज
टाटा मोटर्स की प्रीमियम Tata Altroz हैचबैक देश में एक लोकप्रिय उत्पाद है। Altroz के डीजल वेरिएंट पर 10,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। दूसरी ओर, पेट्रोल वेरिएंट पर 8,000 रुपये तक की छूट और लाभ दिए जा रहे हैं।

टाटा हैरियर
टाटा की कॉम्पैक्ट एसयूवी, Tata Harrier की खरीद पर ग्राहक 40,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा इस एसयूवी पर कंपनी और कोई ऑफर नहीं दे रही है।

टाटा सफारी
पिछले साल लॉन्च की गई टाटा सफारी पर भी कंपनी 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। आपको बता दें कि टाटा मोटर्स इस महीने नेक्सन, पंच और नेक्सन ईवी जैसी कारों पर कोई ऑफर नहीं दे रही है।

टाटा मोटर्स की यात्री वाहनों की बिक्री की बात करें तो, जून 2021 में बेची गई 24,110 यूनिट की तुलना में घरेलू यात्री वाहनों की कुल बिक्री जून 2022 में 87 प्रतिशत बढ़कर 45,197 यूनिट हो गई। पेट्रोल और डीजल कारों की बिक्री 78 प्रतिशत बढ़कर 41,690 यूनिट हो गई, जबकि इलेक्ट्रिक कार की बिक्री जून 2021 की तुलना में जून 2022 में 433 प्रतिशत बढ़कर 3,507 यूनिट दर्ज की गई है।

वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में 9,283 की बिक्री के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री ने नई ऊंचाइयों को प्राप्त किया और जून 2022 में 3,507 यूनिट्स की अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की। मई 2022 में लॉन्च किए गए नेक्सन ईवी मैक्स (Nexon EV Max) की जबरदस्त मांग देखी गई है।

टाटा मोटर्स ने आज यानी 1 जुलाई से अपने कमर्शियल वाहनों की कीमतों में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने कमर्शियल वाहनों की कीमत में 1.5-2.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। टाटा मोटर्स ने कहा कि कच्चे माल की कीमतों में हो रही लगातार वृद्धि के चलते उत्पादन महंगा हो गया है जिसके चलते कीमत में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है।