Tata Motors की कमर्शियल वाहन रेंज 1 अप्रैल से होगी महंगी, जानें कितनी होगी वृद्धि

Tata Motors अपने कमर्शियल वाहन रेंज की कीमत में 1 अप्रैल से महंगी होने वाली है, यह मॉडल व वैरिएंट के अनुसार 2% से 2.5% तक वृद्धि होने वाली है। कंपनी ने इसका कारण सामानों जैसे स्टील, अल्युमिनियम व अन्य मेटल की बढ़ती कीमत की वजह से इनकी कीमत में वृद्धि की जा रही है, कंपनी का कहना है कि इस कीमत वृद्धि का न्यूनतम प्रभाव ग्राहकों पर पड़ेगा।

Tata Motors की कमर्शियल वाहन रेंज 1 अप्रैल से होगी महंगी, जानें कितनी होगी वृद्धि

कंपनी पिछले कुछ समय से अपने वाहनों की कीमत में वृद्धि कर रही है। हाल ही में अपने सभी वाहन की कीमत में 3000 रुपये की तथा टाटा नेक्सन ईवी व टिगोर ईवी की कीमत में 25,000 रुपये की वृद्धि की गयी है। इसके पहले कंपनी ने साल की शुरुआत की कीमत में वाहनों की कीमत में वृद्धि की थी और अब कुछ ही महीने में कीमत में वृद्धि कर दी गयी है।

Tata Motors की कमर्शियल वाहन रेंज 1 अप्रैल से होगी महंगी, जानें कितनी होगी वृद्धि

टाटा मोटर्स ने फरवरी के अपने बिक्री आंकड़े जारी कर दिए है, कंपनी ने कुल 77,733 यूनिट वाहनों की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के 58,366 यूनिट के मुकाबले 27% की वृद्धि दर्ज की गयी है। कंपनी ने 37,552 यूनिट कमर्शियल वाहन व 39,981 यूनिट पैसेंजर वाहनों की बिक्री की है। कंपनी ने पैसेंजर वाहन सेगमेंट में 39,981 यूनिट की बिक्री की है जो कि फरवरी 2021 के 27,225 यूनिट की बिक्री की थी जो कि 47% अधिक है।

Tata Motors की कमर्शियल वाहन रेंज 1 अप्रैल से होगी महंगी, जानें कितनी होगी वृद्धि

पैसेंजर वाहन सेगमेंट में 37,135 यूनिट की बिक्री की है जो कि फरवरी 2021 के 26,733 यूनिट के मुकाबले 39% की वृद्धि की गयी है। वहीं 2,846 यूनिट इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की गयी है जो कि फरवरी 2021 के 492 यूनिट के मुकाबले 478% की वृद्धि की गयी है। वहीं कमर्शियल वाहन सेगमेंट में 33,894 यूनिट घरेलू बाजार में बेचे गये हैं जो कि फरवरी 2021 के 31,141 यूनिट के मुकाबले 9% की बढ़त दर्ज की गयी है।

Tata Motors की कमर्शियल वाहन रेंज 1 अप्रैल से होगी महंगी, जानें कितनी होगी वृद्धि

वहीं 3,658 यूनिट एक्सपोर्ट किया गया है, वहीं फरवरी 2021 के 2,718 यूनिट के मुकाबले 35% की बढ़त दर्ज की गयी है। कंपनी के पुराने मॉडल्स के साथ साथ नए मॉडल्स को भी शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है, Tata Motors द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कार निर्माता ने पहले ही Tata Punch के लिए 32,000 यूनिट्स से अधिक बिक्री दर्ज की है।

कंपनी जल्द खरीदेगी नई प्लांट

कंपनी जल्द खरीदेगी नई प्लांट

Ford ने कुछ महीने पहले ही भारतीय बाजार को अलविदा कहा है, कंपनी भारत में दो प्लांट पर काम कर रही थी। ऐसे में Ford की सानंद स्थित प्लांट को Tata Motors लेने जा रही है, अब दोनों कंपनी ने प्लांट के मालिकाना हक को ट्रांसफर करने के लिए सहमति पत्र दे दिया है और आने वाले हफ्ते में इस मंजूरी मिल सकती है। Ford के भारत छोड़ने के बाद ही Tata Motors ने इस प्लांट को खरीदने में रूचि दिखाई थी।

Tata Motors की कमर्शियल वाहन रेंज 1 अप्रैल से होगी महंगी, जानें कितनी होगी वृद्धि

राज्य सरकार द्वारा गठित हाई पॉवर कमिटी जल्द ही इस प्रस्ताव को मंजूरी देने वाली है। हालांकि टाटा मोटर्स को नैनो प्लांट स्थापित किये जाने के दौरान जो लाभ दिए गये थे वह इस बार दिए जायेंगे या नहीं, यह देखना होगा। फोर्ड इंडिया ने अब तक इस प्लांट को स्थापित करने में 4,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है, यह प्लांट 2.4 लाख यूनिट प्रतिवर्ष व 2.7 लाख इंजन प्रतिवर्ष बनाने की क्षमता रखता है।

Tata Motors की कमर्शियल वाहन रेंज 1 अप्रैल से होगी महंगी, जानें कितनी होगी वृद्धि

बता दें कि Tata Motors का प्लांट गुजरात में पहले से ही मौजूद है, जो Ford India प्लांट के काफी करीब है। इसके पहले Tata Motors, Ford के तमिलनाडु स्थित प्लांट को भी खरीदने की कोशिश कर रही थी। Tata Motors का तमिलनाडु में एक भी प्लांट मौजूद नहीं है। एक रिपोर्ट के मुताबिक Ford India के चेन्नई प्लांट को खरीदने के लिए Tata Motors पहले ही तमिलनाडु सरकार से मिल चुकी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata motors commercial range price hike 1st april details
Story first published: Tuesday, March 22, 2022, 14:46 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X