Just In
- 1 hr ago
सिगरेट पीना बैन, फिर भी एयरोप्लेन में क्यों रखे जाते है एशट्रे? जानें क्या है इसका कारण
- 1 hr ago
हवाई जहाज में सफर करते समय क्यों लगती है ठंड? जानें क्या है वजह
- 1 hr ago
बाबा रामदेव ने खरीदी नई महिंद्रा एक्सयूवी700, ड्राइव करते हुए वीडियो हुआ वायरल
- 2 hrs ago
वन्दे भारत एक्सप्रेस: नए जमाने की इस ट्रेन से जुड़े कुछ रोचक फैक्ट्स, पढ़े यहां
Don't Miss!
- Education
BTSC ANM Recruitment 2022 Registration बिहार एएनएम भर्ती प्रक्रिया शुरू, 1 सितंबर तक करें आवेदन
- Movies
देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी दूसरी बार बनेंगे पैरेंट्स, चार महीने पहले दिया था बेटी को जन्म
- News
38 साल बाद घर आएगा सियाचीन से शहीद का पार्थिव शरीर, बदल गई पूरे परिवार की तस्वीर
- Travel
श्रीकृष्ण के इस मंदिर में बदले जाते हैं दिन में पांच बार ध्वज, वजह है काफी रोचक
- Finance
Rakesh Jhunjhunwala : ये हैं उनके प्रिय 6 शेयर, जानिए कौन से
- Technology
आपके घर को और भी स्मार्ट बनाते है ये सुपर कूल स्मार्ट गैजेट्स
- Lifestyle
YouTube पर बनें 100 सब्सक्राइबर तो बच्चे के दोस्त ने गिफ्ट किया वुडन प्ले बटन, वायरल हुई स्टोरी
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
टाटा मोटर्स की कारों पर इस अगस्त में मिल रहे हैं 40,000 रुपये तक के फायदा, जानें यहां
पिछले कुछ महीनों में टाटा मोटर्स की बिक्री में उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। भारतीय बाजार में अपनी बिक्री को और मजबूत करने के प्रयास में टाटा मोटर्स ने 40,000 रुपये तक के डिस्काउंट की घोषणा की है। ये फायदे 31 अगस्त, 2022 से पहले खरीदी गई टाटा टियागो, टाटा टिगोर, टाटा हैरियर और टाटा सफारी जैसे चुनिंदा मॉडलों पर लागू होते हैं। जानते हैं किस मॉडल पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।

1. टाटा सफारी
टाटा सफारी एसयूवी कंपनी की एक लोकप्रिय कार है। अगस्त 2022 में इसके संभावित ग्राहकों को इस कार पर अधिकतम 40,000 रुपये तक का लाभ दिया जा रहा है, जो एक्सचेंज डिस्काउंट के तौर पर मिल रहा है। बता दें कि टाटा मोटर्स ने नई जनरेशन टाटा सफारी को साल 2021 की शुरुआत में उतारा गया था।

2. टाटा हैरियर
टाटा मोटर्स की 5-सीटर एसयूवी टाटा हैरियर कंपनी की लोकप्रिय कार है। टाटा अपनी टाटा हैरियर के सभी वेरिएंट पर 40,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट प्रदान कर रही है। इसके अलावा भी हैरियर के संभावित ग्राहक 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी उठा सकते हैं।

Corporate Discounts | TOI Scheme/ Rural Govt. Teachers | Top 10 Corporate Scheme | Top 20 Corporate National Scheme | COVID Fighters / Healthcare Workers Scheme |
Tiago (Except CNG) | ₹2500 | ₹3000 | ₹3000 | ₹3000 |
Nexon Petrol | 0 | 0 | ₹3000 | ₹3000 |
Nexon Diesel | 0 | 0 | ₹5000 | ₹5000 |
Tigor (Except CNG) | ₹2500 | ₹3000 | ₹3000 | ₹3000 |
Harrier | ₹5000 | ₹5000 | ₹5000 | ₹5000 |

3. टाटा टियागो
कंपनी की एंट्री लेवल हैचबैक टाटा टियागो की बात करें तो कंपनी इसके एक्सई, एक्सएम और एक्सटी वेरिएंट पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट प्रदान कर रही है। वहीं इस एक्सजेड वेरिएंट और उससे ऊपर के वेरिएंट पर कंपनी कुल 20,000 रुपये का डिस्काउंट प्रदान कर रही है।

इस डिस्काउंट में 10,000 रुपये का कंज्यूमर स्कीम डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट शामिल है। ध्यान देने वाली बात यह है कि ये लाभ सीएनजी वेरिएंट पर लागू नहीं होते हैं। इसके अलावा ग्राहक 3,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट का भी फायदा उठा सकते हैं।

4. टाटा टिगोर
टाटा मोटर्स की कॉम्पैक्ट सेडान टाटा टिगोर की बात करें तो कंपनी इसके एक्सई और एक्सएम वेरिएंट पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट प्रदान कर रही है। इसके अलावा इसके एक्सजेड और उससे ऊपर के वेरिएंट पर कुल 20,000 रुपये का डिस्काउंट प्रदान किया जा रहा है।

इस डिस्काउंट में 10,000 रुपये की उपभोक्ता योजना और 10,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट शामिल है। जैसे कि टाटा टियागो के सीएनजी वेरिएंट्स पर कोई लाभ नहीं मिल रहा है, वैसे ही टिगोर के भी सीएनजी वेरिएंट्स पर कोई लाभ नहीं मिल रहा है। कंपनी 3,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है।

5. टाटा नेक्सन
कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टाटा नेक्सन सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है। टाटा नेक्सन कॉम्पैक्ट एसयूवी पर लाभ कॉर्पोरेट छूट तक सीमित है। इसके पेट्रोल संस्करण पर 3,000 रुपये तक का फायदा मिलता है, जबकि डीजल संस्करण पर 5,000 रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है।