कार बिक्री अक्टूबर 2022: टाटा मोटर्स की बिक्री में हुई 21% वृद्धि, बेचे गये 45,423 यूनिट वाहन

टाटा मोटर्स की अक्टूबर 2022 की बिक्री की जानकारी सामने आ गयी है और कंपनी ने बीते महीने 45,423 यूनिट वाहनों की बिक्री की है जो कि पिछले साल के मुकाबले 33% है। सिंतबर महीने के मुकाबले बिक्री में 5% की कमी दर्ज की गयी है। घरेलू बाजार में 45,217 यूनिट वाहन बेचे गये हैं, इसमें पिछले साल के मुकाबले 33% की बढ़त दर्ज की गयी है।

कार बिक्री अक्टूबर 2022: टाटा मोटर्स की बिक्री में हुई 33% वृद्धि, बेचे गये 45,423 यूनिट वाहन

पिछले साल के मुकाबले सेमीकंडक्टर की समस्या में कमी आई है जिस वजह से टाटा मोटर्स का उत्पादन बेहतर हुआ है। बतातें चले कि टाटा मोटर्स हुंडई के साथ दूसरे स्थान के लिए कड़ी टक्कर ले रही है। कंपनी ने पिछले साल 33,295 यूनिट की बिक्री की है और इसके मुकाबले 33% की वृद्धि दर्ज की गयी है। कंपनी की बिक्री लगातार बेहतर हो रही है।

कार बिक्री अक्टूबर 2022: टाटा मोटर्स की बिक्री में हुई 33% वृद्धि, बेचे गये 45,423 यूनिट वाहन

टाटा मोटर्स की सितंबर महीने में बिक्री 47,654 यूनिट रही थी और इसके मुकाबले अक्टूबर में 5% की गिरावट दर्ज की गयी है। कंपनी ने 4277 यूनिट इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की है और पिछले साल के 1660 यूनिट के मुकाबले 158% की बढ़त दर्ज की गयी है। टाटा मोटर्स के कर्मशियल वाहनों की बिक्री की बात करें तो एमसीवी व एचसीवी सेगमेंट में 9860 यूनिट वाहनों की बिक्री की गयी है और पिछले साल के 7644 यूनिट के मुकाबले 29% की बढ़त दर्ज की गयी है।

कार बिक्री अक्टूबर 2022: टाटा मोटर्स की बिक्री में हुई 33% वृद्धि, बेचे गये 45,423 यूनिट वाहन

कंपनी ने घरेलू बाजार में 31,320 यूनिट कर्मशियल वाहनों की बिक्री की गयी है और पिछले साल के 31,226 यूनिट के मुकाबले समान रही है। वहीं टाटा मोटर्स ने कुल 32,912 यूनिट कर्मशियल वाहनों की बिक्री की गयी है और पिछले साल के 33,674 यूनिट के मुकाबले -2% की बढ़त दर्ज की गयी है। टाटा मोटर्स ने 76,537 यूनिट वाहनों की बिक्री की है और पिछले साल के 65,151 यूनिट के मुकाबले 17% की वृद्धि दर्ज की गयी है।

कार बिक्री अक्टूबर 2022: टाटा मोटर्स की बिक्री में हुई 33% वृद्धि, बेचे गये 45,423 यूनिट वाहन

टाटा मोटर्स ने दिवाली के समय भारी डिस्काउंट उपलब्ध कराया था जिस वजह से कारों की बिक्री अच्छी रही है। कंपनी ने सितंबर 2022 में 85% की साल-दर-साल वृद्धि दर्ज कराते हुए घरेलू बाजार में कुल 47,654 यूनिट यात्री वाहनों की बिक्री की थी। बता दें, कंपनी पिछले साल समान अवधि में केवल 25,730 कारें ही बेच पाई थी।

कार बिक्री अक्टूबर 2022: टाटा मोटर्स की बिक्री में हुई 33% वृद्धि, बेचे गये 45,423 यूनिट वाहन

कंपनी ने पिछले महीने अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार को लाया है और पहले ही दिन इसे 10,000 बुकिंग मिली थी। बता दें कि 21,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ टाटा टियागो ईवी की बुकिंग चालू है, जिसे ऑनलाइन पोर्टल या डीलरशिप पर जाकर बुक किया जा सकता है। ग्राहकों के लिए टेस्ट ड्राइव 2022 के दिसंबर के अंत से शुरू होगी और डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू होगी।

कार बिक्री अक्टूबर 2022: टाटा मोटर्स की बिक्री में हुई 33% वृद्धि, बेचे गये 45,423 यूनिट वाहन

बता दें कि, टाटा मोटर्स ने 24 किलोवॉट वाली बैटरी पैक वैरिएंट के उत्पादन को प्राथमिकता दी है। यानि यदि आप इस वैरिएंट की बुकिंग करते हैं तो हो सकता है कि यह आपको अन्य वैरिएंट के मुकाबले जल्दी डिलीवर हो जाए। बैटरी पैक की बात करें तो टाटा टियागो ईवी के साथ दो बैटरी पैक विकल्प मिलता है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

टाटा मोटर्स लगातार बिक्री को बेहतर कर रही है लेकिन उत्पादन में कमी की वजह से दूसरे नुम्बर पर पहुंचने से रह जाती है। अब देखना होगा आने वाले महीनों में कंपनी इस समस्या को कैसे दूर करती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata motors car sales october 2022 45423 units details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X