कार बिक्री जुलाई 2022: टाटा मोटर्स की अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री, जानें आंकड़ें

टाटा मोटर्स की जुलाई महीने की बिक्री की जानकारी सामने आ गयी है और कंपनी ने अब तक की सबसे अधिक पैसेंजर वाहनों की बिक्री की है। टाटा मोटर्स ने जुलाई महीने में 47,505 यूनिट पैसेंजर वाहनों की बिक्री की है, जिसमें 43,483 यूनिट आईसीई व 4,022 यूनिट इलेक्ट्रिक वाहन शामिल है। वहीं कंपनी ने कुल 81,790 यूनिट वाहनों की बिक्री की है।

कार बिक्री जुलाई 2022: टाटा मोटर्स की अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री, जानें आंकड़ें

टाटा मोटर्स की जुलाई 2021 के मुकाबले जुलाई महीने में बिक्री में 57% की बढ़त दर्ज की गयी है। आईसीई पैसेंजर वाहनों की बिक्री में 47% तथा ईवी पैसेंजर वाहनों की बिक्री में 566% की वृद्धि दर्ज की गयी है। कंपनी ने घरेलू बाजार में 78,978 यूनिट वाहनों की बिक्री की है जिसमें पैसेंजर के साथ-साथ कमर्शियल वाहन भी शामिल है। जुलाई 2021 के मुकाबले इसमें 52% की वृद्धि दर्ज की गयी है।

कार बिक्री जुलाई 2022: टाटा मोटर्स की अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री, जानें आंकड़ें

जैसे कि हमनें बताया जुलाई महीने में अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री की है, इसके साथ ही सबसे अधिक सीएनजी वाहन 5293 यूनिट बेचीं गयी है। बीते महीने की कुल बिक्री में 64% हिस्सेदारी एसयूवी की रही है जो कि जुलाई 2021 के मुकाबले 105% की वृद्धि दर्ज की गयी है। पंच व टिगोर मॉडल की सबसे अधिक बिक्री क्रमशः 11,007 यूनिट व 5433 यूनिट रही है।

कार बिक्री जुलाई 2022: टाटा मोटर्स की अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री, जानें आंकड़ें

बात करें कमर्शियल वाहनों की तो जुलाई महीने में कुल 34,154 यूनिट वाहन बेचे गये हैं जो कि पिछले जुलाई के 23,848 यूनिट के मुकाबले 43% की बढ़त दर्ज की गयी है। इसमें घरेलू बाजार में 31,473 यूनिट बेचीं गयी है व 2681 यूनिट एक्सपोर्ट किये गये हैं। कंपनी के लिए बीते कुछ महीने अच्छे रहे हैं और महीने दर महीने बिक्री में वृद्धि हो रही है।

कार बिक्री जुलाई 2022: टाटा मोटर्स की अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री, जानें आंकड़ें

टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक वाहनों को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है, कंपनी वर्तमान में नेक्सन ईवी व टिगोर ईवी की बिक्री करती है जिसमें से नेक्सन ईवी देश की सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। हाल ही में इसके लंबे रेंज वाले मॉडल नेक्सन ईवी मैक्स को लाया गया है और उसके बाद से इसकी बिक्री में और भी वृद्धि हुई है.

कार बिक्री जुलाई 2022: टाटा मोटर्स की अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री, जानें आंकड़ें

कंपनी ने इस वित्तीय वर्ष के पहले तिमाही में 9300 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की है। यह पिछले वित्तीय वर्ष में बेचीं गयी कुल इलेक्ट्रिक कारों का करीब आधा है, कंपनी इस साल रिकॉर्ड बिक्री की उम्मीद कर रही है। टाटा मोटर्स आने वाले समय में नए मॉडल्स लॉन्च कर सकती है, इसमें से कई कांसेप्ट पेश किये जा चुके है।

कार बिक्री जुलाई 2022: टाटा मोटर्स की अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री, जानें आंकड़ें

वहीं टाटा मोटर्स सीएनजी वैरिएंट में भी अपना कमाल दिखा रही है। कंपनी ने टियागो व टिगोर को भी सीएनजी के विकल्प में उपलब्ध कराती है और इसकी भी जुलाई महीने में सबसे अधिक बिक्री की गयी है जो कि दर्शाता है कि सीएनजी मॉडल्स को कैसी प्रतिक्रिया मिल रही है। ऐसे में आने वाले दिनों में कंपनी और भी मॉडल्स को सीएनजी अवतार में ला सकती है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

टाटा मोटर्स अब बेहद तेजी से आगे बढ़ रही है और कंपनी के मौजूदा मॉडल्स को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। चाहे आईसीई हो, सीएनजी हो या इलेक्ट्रिक, सभी तरह के मॉडल्स को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। अब देखना होगा यह कार बिक्री में दूसरा स्थान बना पाती है या नहीं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata motors car sales july 2022 47505 units details
Story first published: Monday, August 1, 2022, 13:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X