Tata Kaziranga Edition SUVs 23 फरवरी को हो सकती हैं लॉन्च, जानें क्या होने वाला है खास

स्वदेशी कार निर्माता कंपनी Tata Motors अपनी लोकप्रिय SUVs Tata Punch, Tata Harrier, Tata Nexon और Tata Safari के स्पेशल Kaziranga Edition को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। फिलहाल कंपनी ने इन SUVs की लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस स्पेशल एडिशन के लॉन्च का खुलासा कर दिया गया है।

Tata Kaziranga Edition SUVs 23 फरवरी को हो सकती हैं लॉन्च, जानें क्या होने वाला है खास

एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो Tata Motors अपनी Tata Punch, Harrier और Safari के Kaziranga Edition को आगामी 23 फरवरी को लॉन्च करने वाली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Tata Motors का Kaziranga Edition राष्ट्रीय उद्यान काजीरंगा में एक सींग वाले भारत के गैंडों को समर्पित है।

Tata Kaziranga Edition SUVs 23 फरवरी को हो सकती हैं लॉन्च, जानें क्या होने वाला है खास

कार निर्माता कंपनी Tata Motors ने हाल ही में इन स्पेशल एडिशन SUVs का एक टीजर वीडियो जारी किया था, जिसमें यह बात सामने आई थी कि कंपनी की Tata Punch, Tata Harrier और Tata Nexon के Kaziranga Edition को कई अतिरिक्त फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा।

Tata Kaziranga Edition SUVs 23 फरवरी को हो सकती हैं लॉन्च, जानें क्या होने वाला है खास

ये सभी फीचर्स इन SUVs के स्टैंडर्ड ट्रिम्स में नहीं मिलते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि Tata Safari में कंपनी ने कोई नया फीचर नहीं जोड़ा है, क्योंकि उपरोक्त सभी को गोल्ड एडिशन में पेश किया गया था। सभी स्पेशल एडिशन SUVs को ग्रासलैंड बेज शेड में तैयार किया जाएगा।

Tata Kaziranga Edition SUVs 23 फरवरी को हो सकती हैं लॉन्च, जानें क्या होने वाला है खास

यह शेड काजीरंगा के विस्तार में पाई जाने वाली सवाना घास की नकल करता है। इसके अलावा इसमें ब्लैक रंग के अलॉय व्हील, बैज और डीक्रोम्ड एलिमेंट इस रंग के साथ अच्छे लगते हैं। इंटीरियर की बात करें तो Kaziranga Edition SUV को सीटों और दरवाजे के पैड पर विपरीत बेज रंग के टच के साथ एक काला डैशबोर्ड मिलता है।

Tata Kaziranga Edition SUVs 23 फरवरी को हो सकती हैं लॉन्च, जानें क्या होने वाला है खास

साथ ही, आगे की सीट के हेडरेस्ट पर एक सींग वाले गैंडे का सिल्हूट उभारा गया है। Tata Punch के डैशबोर्ड पर सेंटर ट्रिम बेज कलर में फिनिश किया गया है, जबकि अन्य में वुडन ट्रिम में रखा गया है। बता दें कि अब तक Tata Motors ने पांच प्रमुख फीचर्स का खुलासा किया है।

Tata Kaziranga Edition SUVs 23 फरवरी को हो सकती हैं लॉन्च, जानें क्या होने वाला है खास

इन फीचर्स को इन नई SUVs के अंदर पैक किया जाएगा। Tata Nexon, जो वर्तमान में कार निर्माता की सबसे अधिक बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV है, इसे विशेष रूप से वेंटिलेटेड सीटों से लैस किया जाएगा। Tata Nexon Kaziranga Edition के अंदर की अपहोल्स्ट्री में प्रीमियम बेनेके कलिको डुअल-टोन अर्थी बेज लेदरेट होगा।

Tata Kaziranga Edition SUVs 23 फरवरी को हो सकती हैं लॉन्च, जानें क्या होने वाला है खास

इस स्पेशल एडिशन में मिलने वाले दूसरे फीचर की बात करें तो कंपनी इन SUVs में इनसाइड रीयर व्यू मिरर या आईआरवीएम को ऑटो डिमिंग सुविधा के साथ पेश करेगी। यह फीचर Tata Nexon Kaziranga Edition में भी उपलब्ध कराया जाएगा।

Tata Kaziranga Edition SUVs 23 फरवरी को हो सकती हैं लॉन्च, जानें क्या होने वाला है खास

यह 'चमक का पता लगाने और आदर्श सड़क दृष्टि के अनुकूल' होने में मदद करेगा। Tata Safari Kaziranga Edition में मिलने वाले फीचर की बात करें तो इसमें वायरलेस चार्जिंग की सुविधा मिलेगी। यह एक ऐसा फीचर है जो तीन-पंक्ति वाली सात-सीटर एसयूवी में पहले से ही उपलब्ध है।

Tata Kaziranga Edition SUVs 23 फरवरी को हो सकती हैं लॉन्च, जानें क्या होने वाला है खास

सभी स्पेशल एडिशन SUVs को मौजूदा पॉवरट्रेन मिलेंगे। कंपनी की फ्लैगशिप SUVs Tata Harrier और Safari में 2.0-लीटर का डीजल इंजन मिलता है, जो 170 बीएचपी की पावर प्रदान करता है, जबकि Tata Punch में केवल 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 86 बीएचपी की पावर प्रदान करता है।

Tata Kaziranga Edition SUVs 23 फरवरी को हो सकती हैं लॉन्च, जानें क्या होने वाला है खास

वहीं दूसरी ओर Tata Nexon की बात करें तो इसमें दो इंजन विकल्पों को दिया जाता है, जिसमें पहला 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 120 बीएचपी की पावर प्रदान करता है, जबकि दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन है, जो कि 110 बीएचपी की पावर प्रदान करता है।

Source: ZigWheels

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata kaziranga edition suvs launch date revealed details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X