टाटा मोटर्स की जेट एडिशन हुई लॉन्च, नेक्सन, हैरियर, सफारी अपडेट जानकारी

टाटा मोटर्स ने अपने नेक्सन, हैरियर, सफारी के जेट एडिशन को लॉन्च कर दिया है, इस खास एडिशन में एक्सटीरियर व इंटीरियर में अपडेट किया गया है। टाटा की जेट एडिशन एसयूवी स्टारलाइट रंग विकल्प में लायी गयी है ताकि इन्हें प्रीमियम फील दिया जा सके।

Recommended Video

Tata Motors कार ऑफर अगस्त 2022 | नेक्सन, हैरियर, अल्ट्रोज पर भारी डिस्काउंट

इसके साथ ही नए फीचर्स व उपकरण जोड़े गये हैं जो इनमें प्रीमियम व लग्जरी फील देता है।

टाटा मोटर्स की जेट एडिशन हुई लॉन्च, नेक्सन, हैरियर, सफारी अपडेट जानकारी

टाटा जेट एडिशन एसयूवी को आज से देश भर के डीलरशिप में उपलब्ध करा दिया गया है। नेक्सन जेट एडिशन को 12.13 लाख रुपये, हैरियर को 20.90 लाख रुपये व सफारी 21.35 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। नेक्सन जेट एडिशन को 4 वैरिएंट, सफारी जेट एडिशन को 4 वैरिएंट व हैरियर जेट एडिशन को 2 वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है।

Tata JET Edition Price (Ex-showroom Delhi)
Safari XZ+ (Diesel 6 seater) ₹21.45 lakhs
Safari XZA+ (Diesel 6 seater) ₹22.75 lakhs
Safari XZ+ (Diesel 7 seater) ₹21.35 lakhs
Safari XZA+ (Diesel 7 seater) ₹22.65 lakhs
Harrier XZ+ (Diesel) ₹20.90 lakhs
Harrier XZA+ (Diesel) ₹22.20 lakhs
Nexon XZ+ (P) (Diesel) ₹13.43 lakhs
Nexon XZA+ (P) (Diesel) ₹14.08 lakhs
Nexon XZ+ (P) (Petrol) ₹12.13 lakhs
Nexon XZA+ (P) (Petrol) ₹12.78 lakhs
क्या और कैसी है जेट एडिशन मॉडल?

क्या और कैसी है जेट एडिशन मॉडल?

टाटा की जेट एडिशन, मौजूदा मॉडल्स के टॉप वैरिएंट पर आधारित एक लग्जरी मॉडल है जो कि अनोखे डुअल टोन - स्टारलाइट रंग विकल्प के साथ आती है, इसमें बॉडी को ब्रोंज व रूफ को प्लेटनिम सिल्वर में रखा गया है। वहीं कारों में जेट ब्लैक अलॉय व्हील्स व सामने व पीछे सिल्वर स्किड प्लेट्स दिए गये हैं जो इन्हें बेहद आकर्षक बनाते हैं।

टाटा मोटर्स की जेट एडिशन हुई लॉन्च, नेक्सन, हैरियर, सफारी अपडेट जानकारी

इनके इंटीरियर की बात करें तो लग्जरी डुअल-टोन ओएस्टर वाइट व ग्रेनाईट ब्लैक रंग दिया गया है। इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर टेक्नो-स्टील ब्रोंज फिनिश मिड पैड, दरवाजे व फ्लोर्स पर ब्रोंज एक्सेंट दिया गया है। इसके सामने सीट के हेडरेस्ट पर जेट एम्ब्राईडरी व सीट्स पर ब्रोंज थ्रेड का उपयोग किया गया है जो पूरे कार को लग्जरी फील देता है।

टाटा हैरियर व सफारी जेट एडिशन

टाटा हैरियर व सफारी जेट एडिशन

दोनों ही एसयूवी में आधुनिक ईएसपी सेफ्टी फंक्शन दिया गया है जिसमें ड्राईवर डोज ऑफ अलर्ट, पैनिक ब्रेक अलर्ट, आफ्टर इम्पैक्ट ब्रेकिंग आदि शामिल है। यह फीचर्स वर्तमान में मौजूद 14 सेफ्टी फंक्शन के अतिरिक्त है। इसके साथ ही दोनों एसयूवी में सभी पंक्ति में सी टाइप यूएसबी चार्जर, सिर्फ सफारी में दूसरी पंक्ति व कैप्टन सीट्स पर हेड रिस्टरेंट दिया गया है।

टाटा मोटर्स की जेट एडिशन हुई लॉन्च, नेक्सन, हैरियर, सफारी अपडेट जानकारी

इनमें मैन्युअल व ऑटोमेटिक में 4 डिस्क ब्रेक के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक दिया गया है। दोनों एसयूवी में वायरलेस एंड्राइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, एयर प्योरीफायर व वायरलेस चार्जर भी दिया गया है। इंटीरियर को और भी बेहतर बनाने के लिए इनमे तीन एरो वाला ओईस्टर वाइट, बेनेक-कलिको लेदर सीट दिया गया है तथा कुछ जगहों पर ब्रोंज एक्सेंट का उपयोग किया गया है।

टाटा नेक्सन जेट एडिशन

टाटा नेक्सन जेट एडिशन

टॉप एंड मॉडल के सभी फीचर्स के साथ इस एडिशन में वेंटीलेटेड सीट्स, टिल्ट फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ, एक्यूआई डिस्प्ले के साथ एयर प्योरीफायर दिया गया है। इसमें वायरलेस चार्जर भी जोड़ा गया है। इसके साथ एक्सटीरियर व इंटीरियर को नए रंग विकल्प में उपलब्ध कराया गया है जिस वजह से यह बेहद आकर्षक लगती है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

टाटा मोटर्स की बिक्री शानदार चल रही है लेकिन त्योहारी सीजन में अधिक से अधिक ग्राहकों को रिझाने के लिए कंपनी ने नए जेट एडिशन को उतार दिया है। यह मॉडल अंदर व बाहर दोनों से बेहद लग्जरी लग रही है, हालांकि इसके लिए ग्राहकों को थोड़ी अधिक कीमत चुकानी होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata jet edition nexon harrier safari launched price features color update details
Story first published: Saturday, August 27, 2022, 14:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X