Tata Harrier की कीमत में हुई 10,000 रुपये की वृद्धि, जानें क्या है नई कीमत

Tata Harrier की कीमत में वृद्धि कर दी गयी है, कंपनी ने इस एसयूवी की कीमत में 10,000 रुपये की वृद्धि की गयी है। टाटा मोटर्स ने रा मटेरियल की बढ़ती कीमतों की वजह से इस एसयूवी की कीमत बढ़ाने का फैसला किया है। Tata Harrier की कीमत में 500 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक की वृद्धि की गयी है, इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 21.19 लाख रुपये हो गयी है।

Tata Harrier की कीमत में हुई 10,000 रुपये की वृद्धि, जानें क्या है नई कीमत

Tata Harrier के बेस वैरिएंट एक्सई सहित एक्सटी, एक्सटी+ व एक्सटी+ कैमो की कीमत में कोई वृद्धि नहीं की गयी है तथा इसकी शुरूआती कीमत 14.39 रुपये रखी गयी है. इसके एक्सएम वैरिएंट की कीमत में 500 रुपये की वृद्धि की गयी है। इसके एक्सटी+ डार्क की कीमत 18.14 लाख रुपये हो गयी है, इसकी कीमत में 10,000 रुपये की वृद्धि की गयी है।

Tata Harrier की कीमत में हुई 10,000 रुपये की वृद्धि, जानें क्या है नई कीमत

कंपनी ने एक्सजेड, एक्सजेड डीटी, एक्सजेड+, एक्सजेड+ डीटी एक्सजेड+ डार्क की कीमत में 5000 रुपये की वृद्धि की गयी है, इसके मैन्युअल के टॉप वैरिएंट की कीमत 19.94 लाख रुपये हो गयी है। बात करें हैरियर के ऑटोमेटिक वैरिएंट की तो इसके एक्सएमए वैरिएंट की कीमत में 3500 रुपये की वृद्धि की गयी है जो कि 17.09 लाख रुपये हो गयी है।

Tata Harrier की कीमत में हुई 10,000 रुपये की वृद्धि, जानें क्या है नई कीमत

इसके एक्सजेडए, एक्सजेडए डीटी, एक्सजेडए+ व एक्सजेडए+ डीटी की कीमत में 8000 रुपये की वृद्धि की गयी है, वहीं एक्सटीए+ डार्क व एक्सजेडए+ डार्क की कीमत में 10,000 रुपये की वृद्धि की गयी है। इसके ऑटोमेटिक वैरिएंट के टॉप मॉडल की कीमत 21.19 लाख रुपये हो गयी है. इससे पहले हैरियर की कीमत में अगस्त 2021 में वृद्धि की गयी थी।

नए रंग विकल्प में होगी लॉन्च

नए रंग विकल्प में होगी लॉन्च

Tata Harrier व Safari एसयूवी को एक नए रंग विकल्प वेलवेट ग्रीन में लाया जाएगा, कंपनी ने इन दोनों मॉडल्स को वेलवेट ग्रीन रंग में तैयार किया है. इनमें ब्लैक राइनो बैज लगाये गये हैं, यह रंग विकल्प भी एक लिमिटेड एडिशन की तरह लाये जा सकते हैं. खबर है कि इसके इंटीरियर को डुअल टोन में रखा गया है. यह नया रंग विकल्प कैमो ग्रीन के मुकाबले थोड़ा हल्का हो सकता है.

Tata Harrier की कीमत में हुई 10,000 रुपये की वृद्धि, जानें क्या है नई कीमत

Tata Harrier और Tata Safari को पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ पेश करने की भी तैयारी कर रही है। जानकारी सामने आ रही है कि Tata Motors अपनी Tata Harrier और Tata Safari के पेट्रोल वर्जन की टेस्टिंग कर रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही इन दोनों SUVs को नए पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारा जाएगा।

Tata Harrier की कीमत में हुई 10,000 रुपये की वृद्धि, जानें क्या है नई कीमत

Harrier और Safari में नया पेट्रोल इंजन विकल्प वैकल्पिक ईंधन विकल्पों की तलाश करने वाले ग्राहकों के लिए दिया जाएगा, खासकर जब Hector और Jeep Compass जैसी कारें पेट्रोल इंजन के साथ आ रही हैं। हालांकि फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि इन दोनों SUVs में किस पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा।

Tata Harrier की कीमत में हुई 10,000 रुपये की वृद्धि, जानें क्या है नई कीमत

खबर है कि इसमें एक 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया जा सकता है, जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स मिल सकते हैं। इस पेट्रोल इंजन के पावर आउटपुट के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इन दोनों कारों में मिलने वाले मौजूदा डीजल इंजन की बात करें तो इसमें 2.0-लीटर का डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जोकि 170 बीएचपी का पावर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

Tata Harrier कंपनी की एक लोकप्रिय एसयूवी है और नए साल में इसकी कीमत में इजाफा कर दिया गया है। अब देखना होगा कंपनी के इस कदम का कैसा परिणाम रहता है और यह बिक्री को कितनी प्रभावित होती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata harrier price hike upto rs 10000 details
Story first published: Saturday, January 8, 2022, 11:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X