Just In
- 56 min ago
Ather 450X का लाॅन्ग रेंज माॅडल जल्द होगा लाॅन्च, सिंगल चार्ज में 146 Km चलेगी ई-स्कूटर
- 1 hr ago
मई 2022 में Maruti Swift का हुआ सबसे ज्यादा निर्यात, नजर डालें टॉप-10 कारों की लिस्ट पर
- 2 hrs ago
भारतीय सेना को सौंपे गए मेड-इन-इंडिया काॅम्बैट वाहन, लद्दाख में बढ़ेगी सेना की क्षमता
- 3 hrs ago
2022 Maruti Brezza मिलने वाले हैं ये बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स, क्या दे पाएगी Mahindra XUV300 को टक्कर
Don't Miss!
- News
अब ड्राइविंग स्कूल सर्टिफिकेट के आधार पर बनेंगे लाइसेंस, सरकार की नियमों में बदलाव की तैयारी
- Technology
Xiaomi 12 Ultra की लॉन्च डेट हुई लीक, मिलेंगे ये गजब के फीचर्स
- Finance
सोलर चूल्हा : बिना खर्च 3 टाइम का खाना होगा तैयार, जानिए कीमत
- Movies
''डांस दीवाने जूनियर्स'' पर ऋषि कपूर को दी गई श्रद्धांजलि से भावुक नीतू कपूर
- Education
JAC 12th Commerce Result 2022 Kab Aayega: झारखंड बोर्ड 12वीं कॉमर्स रिजल्ट 2022 कब आएगा जानिए डेट टाइम
- Travel
यह भारत के 5 मशहूर चोर बाजार, जहां कम दाम में खरीद सकते हैं ब्रांड की फर्स्ट कॉपी
- Lifestyle
सिर्फ जूस ही नहीं क्रैनबेरी की सब्जी और चटनी भी है सेहत के लिए बढ़िया, जानें बनाने का तरीका
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
टाटा हैरियर का नया ट्रिम हुआ लाॅन्च, शानदार फीचर्स से है लैस
टाटा हैरियर (Tata Harrier) भारतीय कार निर्माता टाटा मोटर्स (Tata Motors) की लोकप्रिय मॉडलों में से एक रही है। बाजार में हैरियर की स्थिति को मजबूत करने के प्रयास में, कार निर्माता ने हैरियर रेंज में एक नया ट्रिम (Tata Harrier New Trim) लॉन्च किया है। टाटा ने भारत में मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 20 लाख रुपये में हैरियर एक्सजेडएस (XZS) संस्करण को लॉन्च किया है। वहीं ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ एक्सजेडएएस (XZAS) संस्करण 21.3 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध किया गया है। यह नया ट्रिम डार्क वेरिएंट (Dark Variant) के साथ भी उपलब्ध है और इसकी कीमत 20.3 लाख रुपये से 21.6 लाख रुपये के बीच है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली के अनुसार हैं।

फीचर्स
टाटा हैरियर एक्सजेडएस/एक्सजेडएएस वेरिएंट्स में जेनॉन HID प्रोजेक्टर हेडलैंप, 17-इंच अलॉय व्हील, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फॉग लैंप्स, ओक ब्राउन इंटीरियर कलर थीम, लेदर सीट अपहोल्स्ट्री, लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 8.8-इंच टचस्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, सिक्स-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए 7-इंच का टीएफटी, जेबीएल साउंड सिस्टम, छह एयरबैग, हिल डिसेंट कंट्रोल, ऑफरोड एबीएस, रिवर्सिंग सेंसर, तीन टेरेन मोड (नॉर्मल, रफ, वेट), क्रूज कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटोमैटिक हेडलैंप, ऑटोमैटिक एसी, रिवर्सिंग कैमरा, समेत कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन
टाटा हैरियर के नए ट्रिम में 2-.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो 168 बीएचपी की पॉवर और 350 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प के साथ उपलब्ध है।

टाटा मोटर्स की बिक्री बढ़ी
टाटा मोटर्स की अप्रैल 2022 की बिक्री में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। अप्रैल 2022 में कंपनी ने भारत में 41,587 यात्री वाहनों की बिक्री की जो पिछले साल इसी महीने बेची गई 25,095 यूनिट्स की तुलना में 66 प्रतिशत अधिक है। टाटा मोटर्स की पेट्रोल और डीजल कारों की बिक्री 60 प्रतिशत बढ़कर 39,265 यूनिट्स हो गई जो अप्रैल 2021 में 24,514 यूनिट्स थी।

इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में भी टाटा मोटर्स ने जबरदस्त वृद्धि दर्ज कराई है। पिछले महीने कंपनी ने 2,322 यूनिट इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की, जबकि पिछले साल इसी महीने केवल 581 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की गई थी। इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में पिछले महीने 300 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की गई।

पेट्रोल और डीजल से चलने वाली कारों में एक बड़ा हिस्सा रखने के अलावा, टाटा मोटर्स की भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में लगभग 90 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। कंपनी अब दोनों वाहन सेगमेंट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। वाहन निर्माता ने हाल ही में अपनी नई कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार, टाटा अविन्या (Tata Avinya) का खुलासा किया है। इससे कुछ ही हफ्ते पहले कंपनी ने कर्व (Curvv) कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी का खुलासा किया था।

इलेक्ट्रिक कारें हुईं महंगी
टाटा मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक वाहन लाइनअप में सबसे ज्यादा बिकने वाली दो इलेक्ट्रिक कारों की कीमतों में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने नेक्सन ईवी (स्टैंडर्ड) और टिगोर ईवी की कीमतों में 25,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। नेक्सन ईवी की कीमत अब 14.79 लाख रुपये से शुरू होती है, वहीं टिगोर ईवी की शुरूआती कीमत 12.49 लाख रुपये है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार लागू हैं।

हाल ही में टाटा मोटर्स ने नेक्सन ईवी की लंबी रेंज मॉडल, नेक्सन ईवी 'मैक्स' को लॉन्च किया है। नेक्सन ईवी मैक्स सिंगल चार्ज पर 437 किलोमीटर की एआरएआई (ARAI) प्रमाणित रेंज देती है। स्टैंडर्ड नेक्सन ईवी से इसकी रेंज 116 किलोमीटर अधिक है। नेक्सन ईवी मैक्स की कीमत बेस वेरिएंट के लिए 17.74 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 19.24 लाख रुपये तक जाती है।