Just In
- 20 min ago
सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाने वालों में सबसे ज्यादा युवा, सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े
- 2 hrs ago
1 जून से थर्ड पार्टी वाहन इंश्योरेंस प्रीमियम हो जाएगा महंगा, जानें क्या होगी प्रीमियम की नई दरें
- 7 hrs ago
iVOOMi S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड 28 मई से होगी शुरू, जानें क्या है कीमत
- 16 hrs ago
भिखारी ने पत्नी को गिफ्ट की 90,000 रुपये की मोपेड, चारों तरफ हो रही है प्यार की चर्चा
Don't Miss!
- News
खुशखबरी: चुनाव से पहले हरियाणा में भाजपा-जजपा सरकार ने कर्मचारियों का डीए 7 से 13% बढ़ाया
- Finance
Vi : एक प्लान में पूरी फैमिली को मिलेगा डेटा-कॉलिंग बेनेफिट, जानिए कैसे
- Travel
21 जून से IRCTC करेगा श्री रामायण यात्रा 2022 की शुरुआत, जानें पूरा रूट मैप व टिकट मूल्य
- Lifestyle
पहाड़ों में चढ़ते वक्त हो सकती है एक्यूट माउंटेन सिकनेस की प्रॉब्लम, जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके
- Movies
अनुष्का शर्मा ने पार की सारी हदें, तस्वीरें देख ये क्या बोल गए विराट कोहली!
- Education
MBOSE HSSLC Toppers List 2022 PDF Download मेघालय बोर्ड 12वीं टॉपर लिस्ट 2022 पीडीएफ डाउनलोड
- Technology
ऐपल सब्सक्रिप्शन को कैंसल कैसे करें, यहाँ जानें तरीका
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Tata Altroz DCA भारत में 21 मार्च को होगी लॉन्च, जानें क्या होगा नया
Tata Altroz DCA को भारतीय बाजार में 21 मार्च 2022 को लॉन्च किया जाना है, कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है. इसे कंपनी की वेबसाइट या डीलरशिप पर जाकर 21,000 रुपये देकर बुक किया जा सकता है. कंपनी Altroz DCA को एक्सटी, एक्सजेड, एक्सजेड+ व डार्क एडिशन वैरिएंट के विकल्प में लाया जाएगा, Altroz DCA को डिलीवरी मार्च के मध्य से शुरू की जायेगी.

Tata Altroz डीसीए को एक नये ओपेरा ब्लू रंग विकल्प में लाया गया है, इसके साथ ही डाउनटाउन रेड, आर्केड ग्रे, एवेन्यू वाइट व हार्बर ब्लू रंग विकल्प में उपलब्ध कराया गया है। इस इंजन को 1.2 लीटर रेवोट्रन इंजन के साथ लाया गया है, यह इंजन 109 बीएचपी का पॉवर व 140 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। यह 7-स्पीड डुअल क्लच गियरबॉक्स दिया जाएगा और इसके साथ इंजन कितना पॉवर देगी यह देखना होगा.

Tata Altroz को जनवरी 2020 में इस कार को उतारा था और अब तक इसकी 1.25 लाख यूनिट बेचीं जा चुकी है। ऐसे में ऑटोमेटिक की चाह रखने वाले ग्राहकों को साधने के लिए टाटा मोटर्स अल्ट्रोज को अब इस गियरबॉक्स विकल्प लाया गया है। हालांकि अधिकतर ग्राहक पेट्रोल के साथ ही ऑटोमेटिक का चुनाव करते हैं, जबकि डीजल वाले मैन्युअल को ही पसंद करते हैं।

टाटा अल्ट्रोज को दो इंजन विकल्प में उपलब्ध कराया गया है, दूसरा इंजन 1.5 लीटर रेवोटॉर्क डीजल इंजन है जो 4000 आरपीएम पर 90 बीएचपी तथा 1250 आरपीएम से 3000 आरपीएम के बीच 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। टाटा मोटर्स का दावा है कि अल्ट्रोज पेट्रोल व डीजल इंजन में एआरएआई-सर्टिफाइड 15 से 20 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता है।

असल दुनिया में इसका माइलेज अन्य चीजों पर भी निर्भर करता है। सुरक्षा के लिहाज से टाटा अल्ट्रोज में सामने दो एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ऑटो हेडलैंप, कॉर्नर स्टैबिलिटी कंट्रोल, एंटी-ग्लेयर आईआरवीएम, क्रूज कंट्रोल, इंजन इम्मोबिलाइजर, रिवर्स पार्किंग सेंसर व कैमरा तथा हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम दिए गए है।

टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज को ढेर सारे फीचर्स व उपकरण के साथ लाया है। इसमें से कुछ मुख्य फीचर्स में मूड लाइटिंग, मेटल-फिनिश डोर हैंडल, एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल व टेललाइट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 90 डिग्री तक खुलने वाले दरवाजे, इलेक्ट्रानिकली एडजस्ट व फोल्ड होने वाले ओआरवीएम, फैब्रिक सीट, कूल्ड ग्लव बॉक्स तथा कस्टमाइजेबल इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो के स्पोर्ट के साथ, आदि शामिल है।

टाटा अल्ट्रोज कंपनी की भारतीय बाजार में पहली प्रीमियम हैचबैक है। नई अल्ट्रोज को नए डिजाइन के साथ लाया गया है, जो कि टाटा मोटर्स कि नई 'इम्पैक्ट 2.0' डिजाइन लैंग्वेज पर आधारित है। अल्ट्रोज, हैरियर के बाद कंपनी की दूसरी उत्पादन है जिसे नए डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया गया है। यह प्रीमियम हैचबैक टाटा मोटर्स की पहली उत्पाद है जिसमें कंपनी का नया 'अल्फा' आर्किटेक्चर इस्तेमाल किया गया है।

एलईडी डीआरएल को मुख्य हेडलैंप क्लस्टर के थोड़ा सा नीचे अलग से रखा गया है। उसके नीचे सामने बंपर के मध्य में बड़ा सा एयर इनटेक दिया गया है। ग्रिल व एयर इनटेक दोनों को काले रंग में रखा गया है,जो इसे स्पोर्टी लुक देता है। टाटा अल्ट्रोज के साइड व पीछे हिस्से पर अपस्वेप्ट विंडो लाइन दिए गए है, व्हील आर्क पर 16 इंच के लेजर कट डुअल टोन अलॉय व्हील लगाए गए है। पीछे हिस्से में क्रोम एलिमेंट बहुत ही कम रखे गए है, इसकी जगह ब्लैक रंग के एलिमेंट बूट पर दिए गए है तथा स्मोक्ड टेललाइट दोनों किनारों पर दिए गए है।