Tata Altroz को मिलेगा एक नया रंग विकल्प, ब्लू रंग में दिखती है बेहद आकर्षक

Tata Altroz कंपनी की एक प्रीमियम हैचबैक है और कंपनी जल्द ही इसे एक नए रंग विकल्प में ला सकती है। Tata Altroz को हाल ही में ब्लू रंग में देखा गया है जिसे ओपल ब्लू में देखा जा सकता है, कंपनी ने अभी तक इसे वेबसाईट में अपडेट नहीं किया गया है। कंपनी की यह प्रीमियम हैचबैक वर्तमान में कुल 6 रंग विकल्प में उपलब्ध है, जल्द ही इसे भी लाया जा सकता है।

Tata Altroz को मिलेगा एक नया रंग विकल्प, ब्लू रंग में दिखती है बेहद आकर्षक

Tata Altroz को ग्राहक वर्तमान में हाई स्ट्रीट गोल्ड, डाउनटाउन रेड, आर्कड ग्रे, कोस्मो डार्क, हार्बर ब्लू व एवेन्यू वाइट में खरीद सकते है। जहां कोस्मो डार्क सिर्फ डार्क एडिशन में उपलब्ध कराया गया है, वहीं हाई स्ट्रीट ब्लू व हार्बर ब्लू सिर्फ एक्सएम+ वैरिएंट या उससे ऊपर के वैरिएंट में ही उपलब्ध है. नई ब्लू रंग में यह बेहद आकर्षक लगती है और इसपर फिट बैठती है।

अल्ट्रोज को हुए दो साल पूरे

अल्ट्रोज को हुए दो साल पूरे

टाटा मोटर्स अपनी Altroz प्रीमियम हैचबैक के लॉन्च की दूसरी वर्षगांठ मना रही है। इस अवसर पर कंपनी ने Altroz के XT और XZ+ (डीजल) ट्रिम को डार्क एडिशन में उपलब्ध करा दिया है। जुलाई 2021 में लॉन्च होने के बाद से, अल्ट्रोज डार्क एडिशन को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और ग्राहकों के तरफ से अतिरिक्त ट्रिम्स को डार्क एडिशन में पेश करने की मांग चल रही थी।

Tata Altroz को मिलेगा एक नया रंग विकल्प, ब्लू रंग में दिखती है बेहद आकर्षक

Altroz XT और XZ+ डार्क एडिशन ट्रिम अधिकृत टाटा मोटर्स डीलरशिप पर 7.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होंगे। Altroz XT और XZ+ डार्क एडिशन ट्रिम अपने अन्य डार्क एडिशन मॉडलों के अनुसार, बाहरी और आंतरिक डिजाइन के साथ पेश किये गए हैं। इन दोनों मॉडलों में कुछ नए फीचर्स को भी शामिल किया गया है।

Tata Altroz को मिलेगा एक नया रंग विकल्प, ब्लू रंग में दिखती है बेहद आकर्षक

इन नए फीचर्स में परफोरेटेड लेदर सीट, रियर आर्मरेस्ट, डार्क टिंट हाइपर-स्टाइल व्हील्स, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर हेडरेस्ट, फ्रंट एडजस्टेबल सीट बेल्ट, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील्स, लेदर रैप्ड गियर नॉब सहित कई प्रीमियम फीचर्स शामिल हैं। नए XT वेरिएंट पर डार्क मैस्कॉट के साथ-साथ डार्क थीम एक्सटीरियर और इंटीरियर बोल्ड और प्रीमियम अपील को और बढ़ाते हैं।

Tata Altroz को मिलेगा एक नया रंग विकल्प, ब्लू रंग में दिखती है बेहद आकर्षक

उपरोक्त फीचर्स को जोड़ते हुए, टॉप-ऑफ-द-लाइन XZ+ वैरिएंट को अब ब्रेक स्वे कंट्रोल और iTPMS (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) जैसी नई अतिरिक्त सुरक्षा सुविधाओं के साथ पेश किया गया है। टाटा अल्ट्रोज को 1.2L पेट्रोल और 1.5L टर्बो डीजल इंजन के विकल्प में उपलब्ध किया गया है। अल्ट्रोज का 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 86 बीएचपी की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Tata Altroz को मिलेगा एक नया रंग विकल्प, ब्लू रंग में दिखती है बेहद आकर्षक

इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का दिया गया है। वहीं 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन 90 बीएचपी पावर और 200 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ भी केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसे 'इम्पैक्ट 2.0' डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया गया है। इस कार में प्रोजेक्टर हेडलैंप, बंपर पर फॉग लैंप और रियर में एलईडी टेल लाइट दिया गया है।

Tata Altroz को मिलेगा एक नया रंग विकल्प, ब्लू रंग में दिखती है बेहद आकर्षक

टाटा अल्ट्रोज की लंबाई 3990 mm, चौड़ाई 1755 mm, ऊंचाई 1523 mm और व्हीलबेस 2501 mm है। टाटा अल्ट्रोज का इंटीरियर डुअल टोन कलर स्कीम के साथ काफी प्रीमियम लगता है। कार के अंदर ऐम्बिएंट लाइटिंग, ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 17.78-सेमी का फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, हरमन सराउंड साउंड, स्टीयरिंग वील माउंटेड कंट्रोल और रियर एसी वेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

Tata Altroz कंपनी की एक शानदार कार है और अपने कारों को कंपनी लगातार अपडेट करते रहती है और ऐसे में कंपनी जल्द ही एक नए रंग विकल्प को लाने वाली है। अब देखना होगा इसे कब बाजार में लाया जाता है।

Source:Atharva Dhuri/YouTube

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata altroz could be offered in a new color blue option details
Story first published: Wednesday, February 23, 2022, 9:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X