Just In
- 14 min ago
महिंद्रा XUV700 खरीदना हुआ महंगा, जानें पेट्रोल और डीजल वैरिएंट की नई कीमतें
- 28 min ago
सड़क पर दिखी अजीबोगरीब साइकिल, लोगों ने गाड़ी रोक कर लीं तस्वीरें, कहा- “अच्छी है लेकिन यहां हो जाएगी फ्लाॅप”
- 1 hr ago
ओकिनावा की इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक जल्द होगी पेश, इस कंपनी से हुई पार्टनरशिप
- 3 hrs ago
नए अवतार में लाॅन्च होगी टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, 7 एयरबैग, डीजल इंजन और कई सुविधाओं से होगी लैस
Don't Miss!
- News
Masaba Gupta Wedding: बेटी की शादी में खुश दिखे विवियन रिचर्ड्स, नीना गुप्ता को बनाया था बिना ब्याही मां
- Education
Top Paramedical Colleges In Lucknow 2023: लखनऊ के टॉप पैरामेडिकल कॉलेज, फीस और अन्य डिटेल
- Movies
बॉलीवुड में धांसू कमबैक के साथ शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने बना डाले बड़े रिकॉर्ड्स
- Lifestyle
Relationship Tips: महिलाओं की मोहब्बत, पुरुषों के प्यार से होती बहुत अलग, ये हैं दोनों बीच फर्क
- Technology
WhatsApp अपने ड्राइंग एडिटर के लिए एक नए फीचर करेगा पेश, जाने कैसे करेगा काम
- Finance
अदानी ग्रुप के चलते शेयर बाजार धड़ाम, Sensex 874 अंक टूटा
- Travel
Bharat Parv 2023! जानिए क्या है खास और कब तक चलेगा ये पर्व
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
टाटा अल्ट्रोज सीएनजी टेस्टिंग करते हुए आई नजर, जल्द हो सकती है लॉन्च
टाटा अल्ट्रोज सीएनजी को हाल ही में बिना ढके टेस्ट करते हुए देखा गया है और इसे जल्द ही लाया जा सकता है। कंपनी अल्ट्रोज सीएनजी को पिछले साल से टेस्ट कर रही है और अब यह पूर्ण होने के कगार पर लग रही है, ऐसे में कंपनी अपने मौजूदा इंजन विकल्प के साथ सीएनजी वर्जन ला सकती है।
Recommended Video
टाटा मोटर्स अपने सीएनजी रेंज का विस्तार करने वाली है।

सीएनजी कारों की मांग लगातार बढ़ रही है और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत की वजह से इसकी मांग में तेजी से वृद्धि हुई है। ऐसे में टाटा मोटर्स ने अपनी दो कारों टियागो व टिगोर को इस साल जनवरी में सीएनजी वैरिएंट में उतारा है और इन्हें शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है, जुलाई महीने में कंपनी ने सबसे अधिक 5293 यूनिट की बिक्री की है।

इस वजह से टिगोर जैसे मॉडल की बिक्री में भारी वृद्धि है। कंपनी अपने नेक्सन व अल्ट्रोज के सीएनजी मॉडल को टियागो व टिगोर सीएनजी के साथ ही टेस्ट कर रही थी, अब इन मॉडल्स को मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया के बाद अल्ट्रोज सीएनजी को ला सकती है। वर्तमान में प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में एक भी मॉडल उपलब्ध नहीं है, ऐसे में अल्ट्रोज बाजी मार सकती है।

टाटा अल्ट्रोज के सीएनजी मॉडल को उत्सर्जन मानक उपकरणों के साथ देखा गया है, यह नेक्सन मॉडल के समान है। दोनों ही कार में समान इंजन विकल्प 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल व 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, हालांकि पॉवर व टार्क में बदलाव किये गये हैं। अल्ट्रोज में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि टियागो व टिगोर में भी मिलता है।

अल्ट्रोज के सीएनजी वर्जन को 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लाया जा सकता है। यह इंजन 110 बीएचपी का पॉवर व 140 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है जो कि 5-स्पीड मैन्युअल व 6-स्पीड डीसीए गियरबॉक्स के साथ आता है। सीएनजी मॉडल में पॉवर में थोड़ी कमी आ सकती है, वहीं इसे मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आता है।

टाटा अल्ट्रोज के सीएनजी वर्जन को मिड व टॉप स्पेक वैरिएंट के विकल्प में लाया जा सकता है और फीचर्स पेट्रोल मॉडल के समान ही रखे जा सकते है। वहीं सीएनजी वैरिएंट की कीमत पेट्रोल मॉडल के मुकाबले 50,000 रुपये तक अधिक हो सकती है, इसके मुकाबले कुछ नए फीचर्स व उपकरण भी दिए जा सकते हैं।

टाटा अल्ट्रोज की जुलाई महीने में 5678 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले साल के 6980 यूनिट के मुकाबले 19 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गयी है, वहीं जून के 5366 यूनिट के मुकाबले 6% बढ़त दर्ज की गयी है। वहीं इसके मुकाबले टिगोर की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 232% की बढ़त दर्ज की गयी है जो कि 5433 यूनिट रही है।
ड्राइवस्पार्क के विचार
टाटा अल्ट्रोज कंपनी की एक लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक है और इसे पेट्रोल, डीजल में उपलब्ध कराया गया है। ऐसे में कंपनी जल्द ही इसे सीएनजी के विकल्प में लाने पर काम कर रही है, ऐसे में इसकी बिक्री और भी बेहतर हो सकती है।