Just In
- 19 min ago
Toyota HyRyder vs Creta vs Seltos : जानें कौन सी SUV आपके लिए होगी ज्यादा बेहतर
- 1 hr ago
महिंद्रा स्कार्पियो-एन का इंतजार अब हुआ खत्म, आज से ले सकते है देश भर में टेस्ट ड्राइव
- 2 hrs ago
अब कम रेंज की झंझट होगी खत्म, आ रही है लंबी रेंज वाली Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर
- 2 hrs ago
Maruti Suzuki की मिड-साइज SUV 20 जुलाई को हो सकती है पेश, Hyundai Creta से होगा मुकाबला
Don't Miss!
- News
देहरादून के इस इलाके में बनी कृत्रिम झील, मचा सकती है तबाही, दर्जनों गांव पर खतरा
- Finance
PM Awaas Yojna- लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, जानें चेक करने का तरीका
- Lifestyle
क्या इंजेक्शन को देखते ही आपके बच्चे का हो जाता है रो-रो कर बुरा हाल, ऐसे दूर करें सुई का डर
- Technology
WhatsApp Tips : WhatsApp Chats को कैसे करें Archive और Unarchive
- Movies
अक्षय कुमार ने राजनीति में शामिल होने की अपनी योजनाओं के बारे में कहा, 'फिल्में बनाकर ही खुश हूं'
- Education
Bihar STET Syllabus Eligibility बिहार एसटीईटी परीक्षा पैटर्न बदला, देखें नया सिलेबस
- Travel
बिहार स्थित अद्भुत वॉटरफॉल, जरूर करें सैर
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
अब छोटा हाथी भी होने वाला है फुली इलेक्ट्रिक, TVC शूट के दौरान नजर आया TATA ACE EV
स्वदेशी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors न केवल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में अग्रणी बनी हुई है, बल्कि अब कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में भी Tata Motors अपने इलेक्ट्रिक हुनर दिखाने की तैयारी कर रही है। इसी के चलते कंपनी जल्द ही अपने सबसे लोकप्रिय लाइट कमर्शियल व्हीकल Tata Ace यानी छोटा हाथी को इलेक्ट्रिक अवतार देने वाली है।

इस इलेक्ट्रिक Tata Ace को हाल ही में एक टीवी विज्ञापन की शूटिंग के दौरान देखा गया था और इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पूरी तरह से ढके कार्गो केबिन पर एक प्रोमिनेंट EV की बैजिंग को छोड़कर, इसके इलेक्ट्रिक वर्जन में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं।

यह देखने में पूरी तरह से अपने आंतरिक दहन इंजन (ICE) मॉडल जैसा ही लगता है। हालांकि ऐसा पहली बार है कि Tata Ace को फैक्ट्री-फिटेड EV पावरट्रेन के साथ बाजार में उतारा जाएगा, लेकिन यह पहला मामला नहीं है, जहां लाइट कमर्शियल पिकअप ट्रक बैटरी पावर से चलने वाला है।

इससे पहले Etrio और Northway MotorSport जैसे ईवी स्टार्टअप ने Tata Ace के लिए क्रमशः 20kWh और 18kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक वाले रेट्रो-फिटेड इलेक्ट्रिक पावरट्रेन बनाए हैं। यहां तक कि Tata Motors के लिए भी फुली इलेक्ट्रिक Tata Ace कोई नया प्रोजेक्ट नहीं है।

ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी ने लगभग एक दशक पहले पहली बार इसे पूरी तरह से इलेक्ट्रिक बनाने का प्रयास किया था। Tata Ace EV को सबसे पहले ऑटोमेकर के यूरोपीय तकनीकी केंद्र द्वारा डिजाइन और कॉन्सेप्ट दिया गया था और यूरोप में LCV के बैटरी-संचालित वर्जन को कम संख्या में लॉन्च किया गया था।

हालांकि Tata Ace इलेक्ट्रिक की उन यूनिट्स को लीड एसीटेट बैटरी पैक द्वारा संचालित किया गया था। सरकारी प्रोत्साहनों में बदलाव और उद्योग द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों के धीरे अधिग्रहण के कारण Tata Motors ने Tata Ace इलेक्ट्रिक की बिक्री को बंद कर दिया था।

फिलहाल Tata Ace इलेक्ट्रिक के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन आने वाले कुछ हफ्तों में इस लॉन्च किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। Tata Motors 18kWh और 20kWh क्षमता के बीच रेटेड बैटरी पैक का इस्तेमाल कर सकती है, जो एक बार चार्ज करने पर 120 से 150 किमी की रेंज पेश कर सकता है।

इसके ICE वर्जन की बात करें तो Tata Ace में 2-सिलेंडर, 700cc, नैचुरली एस्पिरेटेड डायरेक्शन इंजेक्शन डीजल इंजन मिलता है, जो 20 बीएचपी पावर और 45 एनएम टॉर्क देता है। इसके अलावा इसमें 694cc MPFI 4 स्ट्रोक, वाटर-कूल्ड पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मिलता है।

यह इंजन 30 बीएचपी की पावर और 55 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। इसी इंजन का इस्तेमाल कंपनी Tata Ace के CNG वर्जन में भी करती है, हालांकि CNG वर्जन में यह इंजन 25 बीएचपी की पावर और 50 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।